भोपाल। माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय में धरने पर बैठी दो छात्राओं को बीजेपी सांसद साध्वी प्रज्ञा ठाकुर समर्थन देने पहुंची. इस दौरान उन्होंने पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह को आतंकवादियों का समर्थक बताते हुए कहा कि इस तरह के लोग केवल देश को गुमराह कर रहे हैं.
कांग्रेस ने आज राजधानी भोपाल में एनआरसी के विरोध में रैली निकाली. जिस पर निशाना साधते हुए साध्वी ने कहा कि ये सिर्फ प्रदेश की जनता के साथ छलावा है. कांग्रेस सीएए और एनआरसी जैसे हर मुद्दे पर केंद्र सरकार का विरोध कर लोगों को धोखे में रखना चाहती है, लेकिन देश की जनता उनके बहकावे में नहीं आने वाली है.
इससे पहले एमसीयू में छात्रों पर हुई कार्रवाई पर दिग्विजय सिंह समर्थन दे चुके हैं. जिस पर साध्वी ने कहा कि वो इसी तरह के काम करते हैं. वह अत्याचारी और आतंकवादियों के साथ हमेशा रहते हैं. प्रज्ञा ने कहा कि सीएए और एनआरसी दोनों देश के लिए बहुत जरुरी है. जिन्हें हर हाल में लागू किया जाना चाहिए.