भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसार रहा है. रोजाना मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है. सांसद साध्वी प्रज्ञा सिंह ठाकुर के कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी सामने आई है. उन्होनें कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी खुद ट्वीट कर दी. ट्वीट में लिखा है कि "आज मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, मैं चिकित्सकों की देखरेख में हूं. 2 दिनों में जो भी मेरे संपर्क में आए हैं, सभी से आग्रह है कि सचेत रहें और आवश्यकता पड़ने पर कोरोना टेस्ट भी करवा लें. हमें आपकी चिंता है, प्रभु से प्रार्थना है आप सभी स्वस्थ रहें."
साध्वी ने दिए कोरोना पर कई विवादास्पद बयान
साध्वी प्रज्ञा सिंह ने एक बयान में कहां था, जो हनुमान चालीसा पढ़ता है उसको कोरोना नहीं होता. वहीं इसके पहले एक बयान और सामने आया था कि गाय की पीठ पर हाथ फेरने से आंतरिक ऊर्जा बढ़ती है और रोग दूर-दूर भागते हैं. साध्वी प्रज्ञा सिंह दूसरी लहर में भी कोरोना पॉजिटिव हो गई थीं और कोरोना होने के चलते साध्वी सिंह 2 महीने किसी से नहीं मिली थी. जिसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने उनके खिलाफ गुमशुदा की तलाश के पोस्टर भी लगा दिए थे. उनके संसदीय क्षेत्र के लोगों को भी यही शिकायत रहती है कि साध्वी प्रज्ञा सिंह अपने क्षेत्र के लोगों से नहीं मिलती.
एमपी में कोरोना संक्रमण पर लापरवाह लगाम! एक ही नंबर पर 21 सैंपल का रजिस्ट्रेशन, वो भी गलत