ETV Bharat / city

No Entry In Bhopal : बिना RTPCR रिपोर्ट के भोपाल में नो एंट्री, एयरपोर्ट्स, रेलवे स्टेशनों पर होगी जांच - भोपाल में कोरोना पाबंदी

आरटी-पीसीआर जांच रिपोर्ट के बिना भोपाल में नहीं मिलेगी एंट्री. ( RTPCR Report Must For Entry In Bhopal) ये नियम बुधवार से लागू हो जाएगा. (airport railway station on alert of corona bhopal)मंगलवार को इसके आदेश जारी हो गए हैं. अब एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों पर हर यात्री की RTPCR रिपोर्ट चेक की जाएगी.

No Entry In Bhopal
बिना RTPCR रिपोर्ट के भोपाल में नो एंट्री
author img

By

Published : Nov 30, 2021, 8:05 PM IST

भोपाल । RTPCR रिपोर्ट के बिना अब भोपाल में एंट्री नहीं होगी. बुधवार से ये आदेश लागू हो जाएंगे. भोपाल संभागायुक्त गुलशन बामरा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी को निर्देश दिए हैं कि (RTPCR Report Must For Entry In Bhopal )भोपाल स्थित सभी बस स्टैंड, संत हिरदाम नगर, रानी कमलापति और मुख्य रेल्वे स्टेशनों सहित एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले यात्रियों की RTPCR रिपोर्ट देखी जाए.

भोपाल में एंट्री के लिए RTPCR रिपोर्ट जरूरी

एयरपोर्ट पर अब घरेलू यात्रियों का भी कोविड टेस्ट होगा. भोपाल पहुंचने वाले यात्रियों के लिए RTPCR रिपोर्ट अनिवार्य है. अगर किसी यात्री के पास रिपोर्ट नहीं है तो उसका सेंपल लिया जाएगा . भोपाल रेलवे स्टेशन, कमलापति रेलवे स्टेशन सहित भोपाल के सभी बस स्टैंड पर बाहर से आने वाले सभी यात्रियों की rt-pcr रिपोर्ट जरूरी है. भोपाल के संभागायुक्त गुलशन बामरा ने cmho भोपाल को इस बारे में आदेश (airport railway station on alert of corona bhopa) जारी किए हैं.

एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों पर देखी जाएगी RTPCR रिपोर्ट

बुधवार से विमान से पहुंचने वाले विदेशी और देशी सभी यात्रियों की कोविड की जांच सुनिश्चित की जाएगी. भोपाल संभागायुक्त गुलशन बामरा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी को निर्देश दिए हैं कि भोपाल स्थित सभी बस स्टैंड, संत हिरदाम नगर, रानी कमलापति और भोपाल मुख्य रेल्वे स्टेशनों सहित एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले यात्रियों की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट देखी जाए. जिन यात्रियों के पास रिपोर्ट(corona restrictions in bhopal) नहीं हो उनकी सेम्पलिंग कराना सुनिश्चित करें.

RTPCR रिपोर्ट नहीं है, तो लिया जाएगा सेंपल

संभागायुक्त बामरा ने मंगलवार को सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी को निर्देश दिए, कि भोपाल स्थित सभी बस स्टैंडों, तीनों रेल्वे स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों के अलावा एयरपोर्ट पर घरेलू उड़ानों से यात्रा कर भोपाल पहुंचने वाले यात्रियों की भी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट देखी जाए. उसके बाद ही यात्रियों को भोपाल में प्रवेश दिया जाए. उन्होंने कहा कि अगर किसी यात्री के पास रिपोर्ट नहीं है तो पहले उसकी सेम्पलिंग करवाई जाए (corona current situation bhopal)और उसके बाद ही यात्री को बाहर निकलने दें.

MP Corona Latest Update: प्रदेश में बढ़ते मामलों पर कांग्रेस ने शिवराज सरकार को घेरा, कोरोना पाबंदी हटाने पर भी उठाए सवाल

विदेशों से आने वाले यात्रियों की 100% जांच

सीएमएचओ डॉ. तिवारी ने बताया कि एयरपोर्ट पर विदेशों से आने वाले यात्रियों की सेंपलिंग पहले से ही 100 फीसदी की जा रही थी. लेकिन घरेलू उड़ानों से आने वाले यात्रियों की सेम्पलिंग नहीं की जा रही थी. बुधवार 01 दिसम्बर से घरेलू उड़ानों के यात्रियों सहित सभी यात्रियों की भी सेम्पलिंग की व्यवस्था की गई है . इसी प्रकार तीनों स्टेशनों पर भी यात्रियों की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट देखे जाने की व्यवस्था और सेम्पलिंग का कार्य भी किया जाएगा.

भोपाल । RTPCR रिपोर्ट के बिना अब भोपाल में एंट्री नहीं होगी. बुधवार से ये आदेश लागू हो जाएंगे. भोपाल संभागायुक्त गुलशन बामरा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी को निर्देश दिए हैं कि (RTPCR Report Must For Entry In Bhopal )भोपाल स्थित सभी बस स्टैंड, संत हिरदाम नगर, रानी कमलापति और मुख्य रेल्वे स्टेशनों सहित एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले यात्रियों की RTPCR रिपोर्ट देखी जाए.

भोपाल में एंट्री के लिए RTPCR रिपोर्ट जरूरी

एयरपोर्ट पर अब घरेलू यात्रियों का भी कोविड टेस्ट होगा. भोपाल पहुंचने वाले यात्रियों के लिए RTPCR रिपोर्ट अनिवार्य है. अगर किसी यात्री के पास रिपोर्ट नहीं है तो उसका सेंपल लिया जाएगा . भोपाल रेलवे स्टेशन, कमलापति रेलवे स्टेशन सहित भोपाल के सभी बस स्टैंड पर बाहर से आने वाले सभी यात्रियों की rt-pcr रिपोर्ट जरूरी है. भोपाल के संभागायुक्त गुलशन बामरा ने cmho भोपाल को इस बारे में आदेश (airport railway station on alert of corona bhopa) जारी किए हैं.

एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशनों पर देखी जाएगी RTPCR रिपोर्ट

बुधवार से विमान से पहुंचने वाले विदेशी और देशी सभी यात्रियों की कोविड की जांच सुनिश्चित की जाएगी. भोपाल संभागायुक्त गुलशन बामरा ने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी को निर्देश दिए हैं कि भोपाल स्थित सभी बस स्टैंड, संत हिरदाम नगर, रानी कमलापति और भोपाल मुख्य रेल्वे स्टेशनों सहित एयरपोर्ट पर पहुंचने वाले यात्रियों की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट देखी जाए. जिन यात्रियों के पास रिपोर्ट(corona restrictions in bhopal) नहीं हो उनकी सेम्पलिंग कराना सुनिश्चित करें.

RTPCR रिपोर्ट नहीं है, तो लिया जाएगा सेंपल

संभागायुक्त बामरा ने मंगलवार को सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर तिवारी को निर्देश दिए, कि भोपाल स्थित सभी बस स्टैंडों, तीनों रेल्वे स्टेशनों पर आने वाले यात्रियों के अलावा एयरपोर्ट पर घरेलू उड़ानों से यात्रा कर भोपाल पहुंचने वाले यात्रियों की भी आरटी-पीसीआर रिपोर्ट देखी जाए. उसके बाद ही यात्रियों को भोपाल में प्रवेश दिया जाए. उन्होंने कहा कि अगर किसी यात्री के पास रिपोर्ट नहीं है तो पहले उसकी सेम्पलिंग करवाई जाए (corona current situation bhopal)और उसके बाद ही यात्री को बाहर निकलने दें.

MP Corona Latest Update: प्रदेश में बढ़ते मामलों पर कांग्रेस ने शिवराज सरकार को घेरा, कोरोना पाबंदी हटाने पर भी उठाए सवाल

विदेशों से आने वाले यात्रियों की 100% जांच

सीएमएचओ डॉ. तिवारी ने बताया कि एयरपोर्ट पर विदेशों से आने वाले यात्रियों की सेंपलिंग पहले से ही 100 फीसदी की जा रही थी. लेकिन घरेलू उड़ानों से आने वाले यात्रियों की सेम्पलिंग नहीं की जा रही थी. बुधवार 01 दिसम्बर से घरेलू उड़ानों के यात्रियों सहित सभी यात्रियों की भी सेम्पलिंग की व्यवस्था की गई है . इसी प्रकार तीनों स्टेशनों पर भी यात्रियों की आरटी-पीसीआर रिपोर्ट देखे जाने की व्यवस्था और सेम्पलिंग का कार्य भी किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.