ETV Bharat / city

Mohan Bhagwat Bhopal Visit: RSS प्रमुख मोहन भागवत 7 अगस्त को आ रहे हैं भोपाल, प्रशिक्षण शिविर के समापन समारोह को करेंगे संबोधित - Vishwa Samiti Shiksha Varg 2022

RSS प्रमुख मोहन भागवत भोपाल के समाज सेवा न्यास में चल रहे विश्व समिति शिक्षा वर्ग के समापन कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए सात अगस्त को भोपाल आयेंगे. इस वर्ग में विश्व के अलग-अलग देशों से आईं 31 सेविकाएं भारतीय संस्कृति के साथ-साथ स्वरक्षण एवं घोष का प्रशिक्षण ले रहीं है.(Mohan Bhagwat Bhopal visit on 7 August)

RSS chief Mohan Bhagwat to address programme in Bhopal on Aug 7
RSS प्रमुख मोहन भागवत
author img

By

Published : Aug 1, 2022, 8:39 AM IST

भोपाल। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत सात अगस्त को विश्व संघ शिक्षा वर्ग की समापन बैठक में शामिल होने के लिए भोपाल आ रहे हैं. आरएसएस के एक नेता ने रविवार को यह जानकारी दी. भोपाल स्थित आरएसएस के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि भागवत मुख्य अतिथि के रूप में विदेशों में रह रहे हिंदुओं में भारतीय मूल्यों का संचार करने के लिए चल रहे एक प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में शामिल होंगे और सभा को संबोधित भी करेंगे. अधिकारी ने कहा, "प्रशिक्षण कार्यक्रम विश्व संघ शिक्षा वर्ग का हिस्सा है, जो 18 जुलाई को भोपाल में शुरू हुआ था और 7 अगस्त को समाप्त होगा." (Mohan Bhagwat Bhopal visit on 7 August)

Path Sanchalan: कई देशों की सेविकाओं के साथ निकला भोपाल की सड़कों पर पथ संचलन

विश्व समिति शिक्षा वर्ग प्रशिक्षण : उल्लेखनीय है कि विगत 18 जुलाई से भोपाल के समाज सेवा न्यास में विश्व समिति शिक्षा वर्ग (द्वितीय वर्ष )चल रहा है. इस वर्ग में विश्व के अलग-अलग देशों से आईं 31 सेविकाएं भारतीय संस्कृति के साथ-साथ स्वरक्षण एवं घोष का प्रशिक्षण ले रहीं है. इस प्रशिक्षण वर्ग का समापन 7 अगस्त को पीपल्स मॉल में होगा, जिसमें मुख्य अतिथि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत होंगे. (Vishwa Samiti Shiksha Varg 2022)(RSS chief Mohan Bhagwat Bhopal visit )

भोपाल। आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत सात अगस्त को विश्व संघ शिक्षा वर्ग की समापन बैठक में शामिल होने के लिए भोपाल आ रहे हैं. आरएसएस के एक नेता ने रविवार को यह जानकारी दी. भोपाल स्थित आरएसएस के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि भागवत मुख्य अतिथि के रूप में विदेशों में रह रहे हिंदुओं में भारतीय मूल्यों का संचार करने के लिए चल रहे एक प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन समारोह में शामिल होंगे और सभा को संबोधित भी करेंगे. अधिकारी ने कहा, "प्रशिक्षण कार्यक्रम विश्व संघ शिक्षा वर्ग का हिस्सा है, जो 18 जुलाई को भोपाल में शुरू हुआ था और 7 अगस्त को समाप्त होगा." (Mohan Bhagwat Bhopal visit on 7 August)

Path Sanchalan: कई देशों की सेविकाओं के साथ निकला भोपाल की सड़कों पर पथ संचलन

विश्व समिति शिक्षा वर्ग प्रशिक्षण : उल्लेखनीय है कि विगत 18 जुलाई से भोपाल के समाज सेवा न्यास में विश्व समिति शिक्षा वर्ग (द्वितीय वर्ष )चल रहा है. इस वर्ग में विश्व के अलग-अलग देशों से आईं 31 सेविकाएं भारतीय संस्कृति के साथ-साथ स्वरक्षण एवं घोष का प्रशिक्षण ले रहीं है. इस प्रशिक्षण वर्ग का समापन 7 अगस्त को पीपल्स मॉल में होगा, जिसमें मुख्य अतिथि आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत होंगे. (Vishwa Samiti Shiksha Varg 2022)(RSS chief Mohan Bhagwat Bhopal visit )

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.