भोपाल। शहडोल जिले की समीक्षा बैठक के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने योजनाओं के क्रियान्वयन में लापरवाही को लेकर अधिकारियों को जमकर फटकार लगाई. जल जीवन मिशन को लेकर सीएम ने अधिकारियों से पूछा कि जुलाई तक योजना को लेकर कितना लक्ष्य रखा गया था और कितना काम हुआ. इस पर अधिकारी स्पष्ट जवाब नहीं दे सके. नाराज सीएम ने अधिकारियों से पूरी रिपोर्ट भेजने के निर्देश दिए. सीएम शिवराज ने पीएम आवास में मकान आवंटन के काम में लापरवाही को लेकर भी नाराजगी जताई.
सीएम ने पूछा - जुलाई का क्या लक्ष्य था : समीक्षा बैठक में सीएम ने नलजल योजना के क्रियान्वयन को लेकर एक्जक्यूटिव इंजीनियर से पूछा कि बताएं जुलाई में कितना लक्ष्य रखा गया था और कितना हुआ, लेकिन इसका सही जवाब नहीं मिला. सीएम ने कहा कि यह नहीं चलेगा. आपने टारगेट कैसे तय किया है. सीएम ने पूछा कि मुझे एक सवाल का जवाब दीजिए. जुलाई तक कितने कनेक्शन होने थे और कितने हुए. अधिकारी के गोलमोल जवाब से नाखुश सीएम ने प्रभारी मंत्री से नलजल योजना को चैक करने के निर्देश दिए. साथ ही गुणवत्ता की भी जांच करने को कहा.
CM Shivraj चार माह बाद PM मोदी से फिर मुलाकात करेंगे, 29 अगस्त को दिल्ली में मीटिंग
गांवों में पेयजल की क्या स्थिति है : सीएम ने कहा कि कई गांवों से पेयजल को लेकर शिकायतें आ रही हैं. सीएम ने जिले में पानी को लेकर पीएचई से जुड़ी शिकायतों की पूरी फेहरिस्त मांगी. जिले में पीएम आवास के निर्माण की धीमी गति को लेकर भी सीएम ने कड़ी नाराजगी जताई. सीएम ने कहा कि आखिर अभी तक 37.5 फीसदी काम ही क्यों हुआ. ऐसे काम नहीं चलेगा, मुझे समय पर पूरे काम चाहिए. अधिकारी हितग्राही से बात करें. सीएम ने कहा कि पुराने आवास भी कुछ अपूर्ण हैं. पीएम आवास में कहीं कोई पैसे मांगे तो सीधे नौकरी से निकालें. सीएम ने जिले की मुख्य सड़कों की खराब हालत को लेकर भी नाराजगी जताईं. साथ ही बार-बार ट्रांसफार्मर जलने की शिकायतों पर भी सीएम नाराज हुए.