भोपाल। इंदौर-3 से बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय की हरकत से बीजेपी बैकफुट पर है. कोई भी बड़ा नेता इस मामले में खुलकर सामने नहीं आ रहा है, जबकि कांग्रेसी निगम अधिकारी की पिटाई को प्रदेश में बीजेपी की सरकार जाने की खीझ बता रहे हैं. हालांकि, बीजेपी ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. बीजेपी प्रवक्ता राजनीश अग्रवाल का कहना है कि ये घटना क्यों घटी, इसके पीछे के तथ्यों को खोजा जाना चाहिए.
आकाश की 'बल्लेबाजी' से 'अवकाश' पर बीजेपी के दिग्गज, कांग्रेसियों की घेराबंदी पर भाजपाई दे रहे ये दलील - भोपाल न्यूज
बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय के मामले में कोई भी बड़ा नेता सामने नहीं आ रहा. इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए बीजेपी ने आकाश का बचाव किया और कहा कि लोगों को इस पर भी ध्यान देना चाहिये कि आखिर किन कारणों से आकाश को कानून हाथ में लेना पड़ा.
आकाश विजयवर्गीय (फाइल फोटो)
भोपाल। इंदौर-3 से बीजेपी विधायक आकाश विजयवर्गीय की हरकत से बीजेपी बैकफुट पर है. कोई भी बड़ा नेता इस मामले में खुलकर सामने नहीं आ रहा है, जबकि कांग्रेसी निगम अधिकारी की पिटाई को प्रदेश में बीजेपी की सरकार जाने की खीझ बता रहे हैं. हालांकि, बीजेपी ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. बीजेपी प्रवक्ता राजनीश अग्रवाल का कहना है कि ये घटना क्यों घटी, इसके पीछे के तथ्यों को खोजा जाना चाहिए.
Intro:इंदौर विधायक आकाश विजयवर्गीय के निगमकर्मी की बैट से पिटाई करने की घटना को लेकर bjp बैकफुट पर नजर आ रही है। और कोई भी बड़ा नेता इस मामले में खुलकर सामने नही आ रहा है, तो वही कांग्रेस नेता..
इस घटना को प्रदेश में bjp की सरकार जाने की खीज बता रही है, हालांकि bjp ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है, bjp प्रवक्ता राजनिष अग्रवाल का कहना है कि ।। यहह घटना क्यो घटी, इस पर किसी का ध्यान नही जाना चाहिए ,आखिर क्यों ऐसे हालात बने की ,घटना घटी, ..?
Body:bjp अब कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजयसिंह के बयान का सहारा लेकर, यह जताती नजर आ रही है, की आखिर इतने शांत, स्वभाव के विधायक को ऐसा करने पर क्यो मजबूर होना पड़ा, इस बात को लेकर जोर दे रहे है । लेकिन कोई भी ये बात नही स्वीकार रहा है कि, विधायक आकाश विजयवर्गीय को को कानून अपने हाथ मे नही लेना चाहिए।
Conclusion:आपको बता दे प्रदेश का में ये मामला हाईप्रोफाइल मामला बन चुका है , bjp के राष्ट्रीय महासचिब के बेटे होने के चलते पूरे देश मे इस मामले में लोग प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे ह, लेकिन bjp के बड़े नेताओं ने इस मामले से किनारा किया हुआ है, जबकि कुछ पहले ही जब केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटैल के बेटे का मामला सामने आया था। तो पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने इस प्रबल पटेल की गिरफतारी को राजनैतिक द्वेष की कार्यवाही बताया था, लेकिन आकाश विजयवर्गीय वाले मामले में बड़े नेता चुप्पी साधे हुए है
बाइट- रजनीश अग्रवाल, प्रवक्ता bjp
इस घटना को प्रदेश में bjp की सरकार जाने की खीज बता रही है, हालांकि bjp ने इस घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है, bjp प्रवक्ता राजनिष अग्रवाल का कहना है कि ।। यहह घटना क्यो घटी, इस पर किसी का ध्यान नही जाना चाहिए ,आखिर क्यों ऐसे हालात बने की ,घटना घटी, ..?
Body:bjp अब कांग्रेस के दिग्गज नेता दिग्विजयसिंह के बयान का सहारा लेकर, यह जताती नजर आ रही है, की आखिर इतने शांत, स्वभाव के विधायक को ऐसा करने पर क्यो मजबूर होना पड़ा, इस बात को लेकर जोर दे रहे है । लेकिन कोई भी ये बात नही स्वीकार रहा है कि, विधायक आकाश विजयवर्गीय को को कानून अपने हाथ मे नही लेना चाहिए।
Conclusion:आपको बता दे प्रदेश का में ये मामला हाईप्रोफाइल मामला बन चुका है , bjp के राष्ट्रीय महासचिब के बेटे होने के चलते पूरे देश मे इस मामले में लोग प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे ह, लेकिन bjp के बड़े नेताओं ने इस मामले से किनारा किया हुआ है, जबकि कुछ पहले ही जब केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटैल के बेटे का मामला सामने आया था। तो पूर्व मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने इस प्रबल पटेल की गिरफतारी को राजनैतिक द्वेष की कार्यवाही बताया था, लेकिन आकाश विजयवर्गीय वाले मामले में बड़े नेता चुप्पी साधे हुए है
बाइट- रजनीश अग्रवाल, प्रवक्ता bjp