ETV Bharat / city

MP नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी, जनता चुनेगी महापौर, OBC को मिली पहले से ज्यादा सीटें - चुनावों के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी

प्रदेश में इस बार केवल नगर निगमों में ही प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव होगा. मतलब राज्य में 16 नगर निगमों के महापौर सीधे जनता द्वारा चुने जाएंगे, जबकि नगर परिषद और नगरपालिका अध्यक्षों का चुनाव पार्षद ही करेंगे. इसका अध्यादेश राज्यपाल की मंजूरी के लिए भेजा गया है.

mp panchayat and urban body elction
चुनावों के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी
author img

By

Published : May 25, 2022, 9:41 PM IST

भोपाल। आगामी नगरीय निकाय चुनाव से संबंधित बड़ी खबर सामने आई है. प्रदेश में इस बार केवल नगर निगमों में ही प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव होगा. मतलब राज्य में 16 नगर निगमों के महापौर सीधे जनता द्वारा चुने जाएंगे, जबकि नगर परिषद और नगरपालिका अध्यक्षों का चुनाव पार्षद ही करेंगे. इस संबंध में राज्य सरकार ने अध्यादेश तैयार कर लिया है जिसे राज्यपाल की मंजूरी के लिए राजभवन भेजा जा रहा है. इसके अलावा लगभग सभी जिलों में आरक्षण की प्रक्रिया को भी पूरा कर लिया गया है.

mp panchayat and urban body elction
चुनावों के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी

गृहमंत्री ने बढ़ाया असमंजस: नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर परिषदों के अध्यक्षों का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से होगा या अप्रत्यक्ष प्रणाली से, इस बारे में कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे. असमंजस उस समय और बढ गया जब बुधवार को सुबह यह खबर आई कि राज्य सरकार ने प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव कराने का फैसला लिया है. इस संबंध में अध्यादेश को राज्यपाल की मंजूरी के लिए भेज दिया है, लेकिन इसके कुछ ही देर राज्य सरकार के प्रवक्ता और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यह कहकर मामले को उलझा दिया कि ऐसा कोई अध्यादेश राजभवन नहीं भेजा गया है. जिसके बाद दिनभर बनी उहापोह की स्थिति के बाद शाम को यह साफ हुआ कि सिर्फ नगर निगमों महापौर का चुनाव ही प्रत्यक्ष प्रणाली से किया जाएगा. इस संबंध में ही अध्यादेश राज्यपाल की मंजूरी के लिए राजभवन भेज दिया गया है. जिसके बाद साफ हो गया है कि नगर पालिका और नगर परिषद अध्यक्ष के चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली यानि नगर पालिका और परिषद में चुने गए पार्षदों द्वारा ही किया जाएगा.

कमलनाथ सरकार ने किया था अध्यादेश मे संशोधन: 2019 में जब कमलनाथ सरकार बनी थी तो उसने मध्य प्रदेश नगर पालिका अधिनियम में संशोधन किया था. जिसमें महापौर, नगर पालिका और नगर परिषद के अध्यक्षों के प्रत्यक्ष निर्वाचन को खत्म कर दिया था. जिसमें इन पदों पर निर्वाचित पार्षद द्वारा ही महापौर , नगर निगम और जनपद अध्यक्ष का चुनाव चुने हुए पार्षदों से कराने का ही नियम था. जिसमें संशोधन के लिए सरकार ने अध्यादेश राजभवन की मंजूरी के लिए भेजा है.

सभी बड़े जिलों में पूरी हुई आरक्षण प्रक्रिया: नगरीय निकाय, नगर निगम और जनपद में आरक्षण प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है. जिसमें एससी,एसटी, ओबीसी, महिला और पुरुष महापौर कहां कहां होंगे यह भी निर्धारण कर लिया गया है. 16 नगर निगमों में चुने वाले महापौर में

-रीवा, जबलपुर,इँदौर, सिंगरौली (सामान्य पुरुष)
-सागर, कटनी, देवास, ग्वालियर (सामान्य महिला)
-भोपाल, सतना, खंडवा, रतलाम (ओबीसी)
-उज्जैन, छिंदवाड़ा, मुरैना (एससी-एसटी) इसी तरह त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर भी वार्डों का आरक्षण भी लगभग सभी जिलों में तय कर दिया गया है.

इंदौर नगर निगम: 85 वार्डों के लिए हुई आरक्षण प्रक्रिया के अलावा जिला पंचायत व जिले की चार जनपद पंचायतों के लिए हुई आरक्षण प्रक्रिया में सुप्रीमकोर्ट के आदेश के आधार पर आरक्षण दिया गया है. जिसमें
- एसटी एससी और ओबीसी को 50% आरक्षण दिया गया है. इंदौर जिला पंचायत में 17 निर्वाचन क्षेत्र हैं जिनमें तीन तीन पदों पर एससी और एसटी और 2 पद ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं.
- जिले की चार जनपद पंचायतों में 25 निर्वाचन क्षेत्र हैं. जिनमें 12 निर्वाचन क्षेत्र एससी- एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षित किए गए हैं. निर्देशों के आधार पर कुछ सीटों पर महिलाओं का आरक्षण अलग से किया गया है.

भोपाल नगर निगम: 85 वार्डों का नए सिरे से रिजर्वेशन हुआ. इनमें से आधे वार्ड यानी 42 महिलाओं के लिए,ओबीसी के लिए कुल 23 वार्ड रिजर्व हुए हैं, जिनमें 12 पर सिर्फ महिलाएं चुनाव लड़ेंगी. अनारक्षित 48 वार्ड में से 23 महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं. एससी-एसटी कैटेगिरी के लिए भी वार्डों का आरक्षण किया गया है.

ग्वालियर नगर निगम: कुल 66 वार्ड में से 34 वार्ड अनारक्षित,ओबीसी के लिए 20 वार्ड, एससी 11 वार्ड और एसटी के लिए 1 वार्ड आरक्षित किया गया है. 66 में से 50 प्रतिशत वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. इस बार पिछले चुनाव के मुकाबले ओबीसी के लिए 4 वार्ड अधिक आरक्षित किए गए हैं. ग्रामीण इलाके की बात करें तो जिला पंचायत के कुल 13 वार्ड है जिसमे 7 वार्ड अनारक्षित, 2 वार्ड ओबीसी,3 वार्ड एससी के लिए,1 वार्ड एसटी के लिए आरक्षित किया गया है. जनपद पंचायत अध्यक्ष के लिए जनपद पंचायत डबरा (सामान्य), भितरवार (एससी महिला),बरई(सामान्य) के लिए आरक्षित की गई है.

सागर पंचायत चुनाव: आरक्षण सूची-सागर जिला पंचायत - जिला पंचायत सदस्य
-अनारक्षित- वार्ड नंबर 4 राहतगढ़ ,5 राहतगढ़, 9 रहली,11 रहली, 19 मालथौन, 23 बंडा, 24 बंडा, 25 शाहगढ़.
-अनारक्षित महिला-वार्ड नंबर 6 राहतगढ़, 7 जैसीनगर, 8 जैसीनगर ,10 रहली एवं 22 बंडा.
-अनुसूचित जाति वर्ग-वार्ड नंबर 21 बीना एवं 16 खुरई.
-अनुसूचित जाति महिला -वार्ड नंबर 3 सागर, 17 खुरई एवं 18 मालथौन.
-अनुसूचित जनजाति-वार्ड नंबर 13 देवरी, अनुसूचित जनजाति महिला-वार्ड नंबर 12 देवरी एवं 15 केसली,अन्य पिछड़ा वर्ग-वार्ड नंबर 2 सागर एवं 14 केसली, अन्य पिछड़ा वर्ग महिला-वार्ड नंबर 1 सागर, 20 बीना, 26 शाहगढ़.

जनपद पंचायत अध्यक्ष: अनुसूचित जाति वर्ग- खुरई (अनुसूचित जाति महिला), बीना(अनुसूचित जनजाति महिला,एक पद),राहतगढ़ (अन्य पिछड़ा वर्ग), मालथौन (अन्य पिछड़ा वर्ग महिला), रहली(अनारक्षित वर्ग, जैसीनगर, शाहगढ़, बंडा) अनारक्षित महिला ( सागर, देवरी, केसली)

कलेक्टरों को दिए निर्देश
-राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि मतदान के समय किए गए बदलाव से निर्वाचन अधिकारियों को अवगत कराया जाए.
- कोरोना काल में मतदाताओं को एक घंटे मतदान की अधिक सुविधा दी गई थी, लेकिन अब शाम 6 के बजाए 5 बजे तक ही मतदान होगा.
- निर्वाचन आयोग ने मतपत्र के लिए कागजों की जांच को लेकर भी निर्देश जारी कर दिए हैं.

भोपाल। आगामी नगरीय निकाय चुनाव से संबंधित बड़ी खबर सामने आई है. प्रदेश में इस बार केवल नगर निगमों में ही प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव होगा. मतलब राज्य में 16 नगर निगमों के महापौर सीधे जनता द्वारा चुने जाएंगे, जबकि नगर परिषद और नगरपालिका अध्यक्षों का चुनाव पार्षद ही करेंगे. इस संबंध में राज्य सरकार ने अध्यादेश तैयार कर लिया है जिसे राज्यपाल की मंजूरी के लिए राजभवन भेजा जा रहा है. इसके अलावा लगभग सभी जिलों में आरक्षण की प्रक्रिया को भी पूरा कर लिया गया है.

mp panchayat and urban body elction
चुनावों के लिए आरक्षण प्रक्रिया पूरी

गृहमंत्री ने बढ़ाया असमंजस: नगर निगमों, नगर पालिकाओं और नगर परिषदों के अध्यक्षों का चुनाव प्रत्यक्ष प्रणाली से होगा या अप्रत्यक्ष प्रणाली से, इस बारे में कई दिनों से कयास लगाए जा रहे थे. असमंजस उस समय और बढ गया जब बुधवार को सुबह यह खबर आई कि राज्य सरकार ने प्रत्यक्ष प्रणाली से चुनाव कराने का फैसला लिया है. इस संबंध में अध्यादेश को राज्यपाल की मंजूरी के लिए भेज दिया है, लेकिन इसके कुछ ही देर राज्य सरकार के प्रवक्ता और गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने यह कहकर मामले को उलझा दिया कि ऐसा कोई अध्यादेश राजभवन नहीं भेजा गया है. जिसके बाद दिनभर बनी उहापोह की स्थिति के बाद शाम को यह साफ हुआ कि सिर्फ नगर निगमों महापौर का चुनाव ही प्रत्यक्ष प्रणाली से किया जाएगा. इस संबंध में ही अध्यादेश राज्यपाल की मंजूरी के लिए राजभवन भेज दिया गया है. जिसके बाद साफ हो गया है कि नगर पालिका और नगर परिषद अध्यक्ष के चुनाव अप्रत्यक्ष प्रणाली यानि नगर पालिका और परिषद में चुने गए पार्षदों द्वारा ही किया जाएगा.

कमलनाथ सरकार ने किया था अध्यादेश मे संशोधन: 2019 में जब कमलनाथ सरकार बनी थी तो उसने मध्य प्रदेश नगर पालिका अधिनियम में संशोधन किया था. जिसमें महापौर, नगर पालिका और नगर परिषद के अध्यक्षों के प्रत्यक्ष निर्वाचन को खत्म कर दिया था. जिसमें इन पदों पर निर्वाचित पार्षद द्वारा ही महापौर , नगर निगम और जनपद अध्यक्ष का चुनाव चुने हुए पार्षदों से कराने का ही नियम था. जिसमें संशोधन के लिए सरकार ने अध्यादेश राजभवन की मंजूरी के लिए भेजा है.

सभी बड़े जिलों में पूरी हुई आरक्षण प्रक्रिया: नगरीय निकाय, नगर निगम और जनपद में आरक्षण प्रक्रिया भी पूरी कर ली गई है. जिसमें एससी,एसटी, ओबीसी, महिला और पुरुष महापौर कहां कहां होंगे यह भी निर्धारण कर लिया गया है. 16 नगर निगमों में चुने वाले महापौर में

-रीवा, जबलपुर,इँदौर, सिंगरौली (सामान्य पुरुष)
-सागर, कटनी, देवास, ग्वालियर (सामान्य महिला)
-भोपाल, सतना, खंडवा, रतलाम (ओबीसी)
-उज्जैन, छिंदवाड़ा, मुरैना (एससी-एसटी) इसी तरह त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों को लेकर भी वार्डों का आरक्षण भी लगभग सभी जिलों में तय कर दिया गया है.

इंदौर नगर निगम: 85 वार्डों के लिए हुई आरक्षण प्रक्रिया के अलावा जिला पंचायत व जिले की चार जनपद पंचायतों के लिए हुई आरक्षण प्रक्रिया में सुप्रीमकोर्ट के आदेश के आधार पर आरक्षण दिया गया है. जिसमें
- एसटी एससी और ओबीसी को 50% आरक्षण दिया गया है. इंदौर जिला पंचायत में 17 निर्वाचन क्षेत्र हैं जिनमें तीन तीन पदों पर एससी और एसटी और 2 पद ओबीसी वर्ग के लिए आरक्षित किए गए हैं.
- जिले की चार जनपद पंचायतों में 25 निर्वाचन क्षेत्र हैं. जिनमें 12 निर्वाचन क्षेत्र एससी- एसटी और ओबीसी के लिए आरक्षित किए गए हैं. निर्देशों के आधार पर कुछ सीटों पर महिलाओं का आरक्षण अलग से किया गया है.

भोपाल नगर निगम: 85 वार्डों का नए सिरे से रिजर्वेशन हुआ. इनमें से आधे वार्ड यानी 42 महिलाओं के लिए,ओबीसी के लिए कुल 23 वार्ड रिजर्व हुए हैं, जिनमें 12 पर सिर्फ महिलाएं चुनाव लड़ेंगी. अनारक्षित 48 वार्ड में से 23 महिलाओं के लिए आरक्षित किए गए हैं. एससी-एसटी कैटेगिरी के लिए भी वार्डों का आरक्षण किया गया है.

ग्वालियर नगर निगम: कुल 66 वार्ड में से 34 वार्ड अनारक्षित,ओबीसी के लिए 20 वार्ड, एससी 11 वार्ड और एसटी के लिए 1 वार्ड आरक्षित किया गया है. 66 में से 50 प्रतिशत वार्ड महिलाओं के लिए आरक्षित हैं. इस बार पिछले चुनाव के मुकाबले ओबीसी के लिए 4 वार्ड अधिक आरक्षित किए गए हैं. ग्रामीण इलाके की बात करें तो जिला पंचायत के कुल 13 वार्ड है जिसमे 7 वार्ड अनारक्षित, 2 वार्ड ओबीसी,3 वार्ड एससी के लिए,1 वार्ड एसटी के लिए आरक्षित किया गया है. जनपद पंचायत अध्यक्ष के लिए जनपद पंचायत डबरा (सामान्य), भितरवार (एससी महिला),बरई(सामान्य) के लिए आरक्षित की गई है.

सागर पंचायत चुनाव: आरक्षण सूची-सागर जिला पंचायत - जिला पंचायत सदस्य
-अनारक्षित- वार्ड नंबर 4 राहतगढ़ ,5 राहतगढ़, 9 रहली,11 रहली, 19 मालथौन, 23 बंडा, 24 बंडा, 25 शाहगढ़.
-अनारक्षित महिला-वार्ड नंबर 6 राहतगढ़, 7 जैसीनगर, 8 जैसीनगर ,10 रहली एवं 22 बंडा.
-अनुसूचित जाति वर्ग-वार्ड नंबर 21 बीना एवं 16 खुरई.
-अनुसूचित जाति महिला -वार्ड नंबर 3 सागर, 17 खुरई एवं 18 मालथौन.
-अनुसूचित जनजाति-वार्ड नंबर 13 देवरी, अनुसूचित जनजाति महिला-वार्ड नंबर 12 देवरी एवं 15 केसली,अन्य पिछड़ा वर्ग-वार्ड नंबर 2 सागर एवं 14 केसली, अन्य पिछड़ा वर्ग महिला-वार्ड नंबर 1 सागर, 20 बीना, 26 शाहगढ़.

जनपद पंचायत अध्यक्ष: अनुसूचित जाति वर्ग- खुरई (अनुसूचित जाति महिला), बीना(अनुसूचित जनजाति महिला,एक पद),राहतगढ़ (अन्य पिछड़ा वर्ग), मालथौन (अन्य पिछड़ा वर्ग महिला), रहली(अनारक्षित वर्ग, जैसीनगर, शाहगढ़, बंडा) अनारक्षित महिला ( सागर, देवरी, केसली)

कलेक्टरों को दिए निर्देश
-राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने कलेक्टरों को निर्देश दिए हैं कि मतदान के समय किए गए बदलाव से निर्वाचन अधिकारियों को अवगत कराया जाए.
- कोरोना काल में मतदाताओं को एक घंटे मतदान की अधिक सुविधा दी गई थी, लेकिन अब शाम 6 के बजाए 5 बजे तक ही मतदान होगा.
- निर्वाचन आयोग ने मतपत्र के लिए कागजों की जांच को लेकर भी निर्देश जारी कर दिए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.