ETV Bharat / city

Ratlam Congress Alleges: मतगणना से पहले स्ट्रांग रूम की सील टूनने का दावा, कलेक्टर ने प्रत्याशियों के साथ किया निरीक्षण - कलेक्टर ने प्रत्याशियों के साथ किया निरीक्षण

कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी मयंक जाट ने स्ट्रांग रूम तक पहुंचने वाले रास्ते के दरवाजों की सील टूटी होने का आरोप लगाया है. सील टूटी होने की जानकारी लगने पर कांग्रेस महापौर प्रत्याशी मयंक जाट अपने समर्थकों के साथ रतलाम के आर्ट एंड साइंस कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूप पहुंचे और प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है

Ratlam Congress Alleges
रतलाम में स्ट्रांग रूम की सील टूटी पाई गई
author img

By

Published : Jul 16, 2022, 5:29 PM IST

रतलाम। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को कांग्रेस और बीजेपी के बीच जमकर बवाल हुआ. कांग्रेस ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी मयंक जाट ने स्ट्रांग रूम तक पहुंचने वाले रास्ते के दरवाजों की सील टूटी होने का आरोप लगाया है. सील टूटी होने की जानकारी लगने पर कांग्रेस महापौर प्रत्याशी मयंक जाट अपने समर्थकों के साथ रतलाम के आर्ट एंड साइंस कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूप पहुंचे और प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. कांग्रेस कैंडिडेट का कहना है कि स्ट्रांग रूम तक पहुंचने के दो रास्ते हैं. जिसके दरवाजों पर सील लगाई हुई थी लेकिन आज इन दरवाजों पर से सील बिना किसी सूचना के हटा दी गई.

कांग्रेस की आपत्ति पर कलेक्टर ने किया निरीक्षण: कांग्रेस समर्थकों के हंगामे और आपत्ति दर्ज कराए जाने के बाद रतलाम कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी भी मौके पर पहुंचे. कलेक्टर ने दोनों दलों के प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों को बुलाकर स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करवाया. इसके साथ ही उनकी आपत्ति पर जवाब देते हुए कि स्ट्रांग रूम हर प्रकार से सुरक्षित है और किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ होने की कोई संभावना नहीं है. कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाए थे कि सीसीटीवी सुधारने के नाम पर चार अनाधिकृत लोगों को भी स्ट्रांग रूम तक पहुंचने की जानकारी मिली थी. हालांकि कलेक्टर ने स्ट्रांग रूम तक मौका मुआयना करवाकर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त होने की बात कही है.

अपने वरिष्ठ नेताओं से बात करेंगे कांग्रेस उम्मीदवार: रतलाम कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी और चुनाव प्रेक्षक डॉक्टर अशोक भार्गव ने कांग्रेस प्रत्याशी की आपत्तियों पर अपना जवाब दे दिया है, वहीं कांग्रेस नेताओँ का कहना है कि इस पूरे मामले पर अपने वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करेंगे. आपको बता दें कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ में कांग्रेस के जिला अध्यक्षों और प्रत्याशियों को मतगणना में शिकायत मिलने पर कुछ जरूरी निर्देश दिए हैं.

शिकायत मिली तो लीगल टीम के साथ हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे कमलनाथ: मध्य प्रदेश के निकाय चुनावों की मतगणना में गड़बड़ी की आशंका के चलते हर जिले के लिए वरिष्ठ नेताओं की टीम तैनात करने के बाद कमलनाथ खुद अपनी लीगल सेल के साथ मोर्चा संभालेंगे . मतगणना के दौरान किसी भी शहर में किसी तरह की गड़बड़ी होने की सूचना मिलने पर कमलनाथ अपनी वरिष्ठ अधिवक्ताओं की लीगल टीम के साथ विशेष हेलीकॉप्टर से तत्काल उस शहर में पहुंच जाएंगे. इसके लिए हेलीकॉप्टर भी विशेष रूप से तैयार रहेगा और पूरी लीगल टीम भी दस्तावेजों के साथ तैयार रहेगी. कमलनाथ ने विशेष तौर पर की गई इस व्यवस्था की जानकारी सभी नगर निगमों के महापौर प्रत्याशी तथा संबंधित शहर के शहर कांग्रेस अध्यक्ष को दे दी है.

रतलाम। स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को कांग्रेस और बीजेपी के बीच जमकर बवाल हुआ. कांग्रेस ने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं. कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी मयंक जाट ने स्ट्रांग रूम तक पहुंचने वाले रास्ते के दरवाजों की सील टूटी होने का आरोप लगाया है. सील टूटी होने की जानकारी लगने पर कांग्रेस महापौर प्रत्याशी मयंक जाट अपने समर्थकों के साथ रतलाम के आर्ट एंड साइंस कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूप पहुंचे और प्रशासन पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. कांग्रेस कैंडिडेट का कहना है कि स्ट्रांग रूम तक पहुंचने के दो रास्ते हैं. जिसके दरवाजों पर सील लगाई हुई थी लेकिन आज इन दरवाजों पर से सील बिना किसी सूचना के हटा दी गई.

कांग्रेस की आपत्ति पर कलेक्टर ने किया निरीक्षण: कांग्रेस समर्थकों के हंगामे और आपत्ति दर्ज कराए जाने के बाद रतलाम कलेक्टर नरेंद्र कुमार सूर्यवंशी भी मौके पर पहुंचे. कलेक्टर ने दोनों दलों के प्रत्याशियों के प्रतिनिधियों को बुलाकर स्ट्रांग रूम का निरीक्षण करवाया. इसके साथ ही उनकी आपत्ति पर जवाब देते हुए कि स्ट्रांग रूम हर प्रकार से सुरक्षित है और किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ होने की कोई संभावना नहीं है. कांग्रेस ने यह भी आरोप लगाए थे कि सीसीटीवी सुधारने के नाम पर चार अनाधिकृत लोगों को भी स्ट्रांग रूम तक पहुंचने की जानकारी मिली थी. हालांकि कलेक्टर ने स्ट्रांग रूम तक मौका मुआयना करवाकर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त होने की बात कही है.

अपने वरिष्ठ नेताओं से बात करेंगे कांग्रेस उम्मीदवार: रतलाम कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी और चुनाव प्रेक्षक डॉक्टर अशोक भार्गव ने कांग्रेस प्रत्याशी की आपत्तियों पर अपना जवाब दे दिया है, वहीं कांग्रेस नेताओँ का कहना है कि इस पूरे मामले पर अपने वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करेंगे. आपको बता दें कि कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ में कांग्रेस के जिला अध्यक्षों और प्रत्याशियों को मतगणना में शिकायत मिलने पर कुछ जरूरी निर्देश दिए हैं.

शिकायत मिली तो लीगल टीम के साथ हेलीकॉप्टर से पहुंचेंगे कमलनाथ: मध्य प्रदेश के निकाय चुनावों की मतगणना में गड़बड़ी की आशंका के चलते हर जिले के लिए वरिष्ठ नेताओं की टीम तैनात करने के बाद कमलनाथ खुद अपनी लीगल सेल के साथ मोर्चा संभालेंगे . मतगणना के दौरान किसी भी शहर में किसी तरह की गड़बड़ी होने की सूचना मिलने पर कमलनाथ अपनी वरिष्ठ अधिवक्ताओं की लीगल टीम के साथ विशेष हेलीकॉप्टर से तत्काल उस शहर में पहुंच जाएंगे. इसके लिए हेलीकॉप्टर भी विशेष रूप से तैयार रहेगा और पूरी लीगल टीम भी दस्तावेजों के साथ तैयार रहेगी. कमलनाथ ने विशेष तौर पर की गई इस व्यवस्था की जानकारी सभी नगर निगमों के महापौर प्रत्याशी तथा संबंधित शहर के शहर कांग्रेस अध्यक्ष को दे दी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.