भोपाल। मध्यप्रदेश की टीम 23 साल बाद रणजी ट्रॉफी में इतिहास रचा है. जी हां पूरे 23 साल बाद एमपी की टीम ने फाईनल मैच में मुंबई को हराकर जीत का खिताब खुद के नाम किया है. (Ranji Trophy 2022) दरअसल 1999 में टीम चंद्रकांत पंडित की कप्तानी में पहली बार रणजी के फाइनल में पहुंची थी, हालांकि उस समय कर्नाटक के खिलाफ खेले गए फाइनल मुकाबले में एमपी को हार का सामना करना पड़ा था. फिलहाल अब चंद्रकांत पंडित ही टीम के कोच हैं, उन्हीं की कोचिंग में ही टीम इस बार 22 जून से मुंबई के खिलाफ खिताबी मुकाबले में उतरी और आज यानी 26 जून को जीत का खिताब अपने नाम किया. अब टीम के सदस्यों की हौसलाअफजाई करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने एक ट्वीट शेयर किया है.
88 साल बाद रचा इतिहास: रणजी ट्रॉफी के 88 सालों के इतिहास में यह पहला मौका है जब मध्यप्रदेश क्रिकेट टीम ने देश के सबसे बड़े घरेलू टूर्नामेंट को जीता है. मध्यप्रदेश की टीम ने मुंबई को छह विकेट से हराकर यह खिताब जीता है. मैच के आखिरी दिन मुंबई की दूसरी पारी 269 रन पर सिमट गई थी, इसके बाद मध्यप्रदेश को जीत के लिए 108 का लक्ष्य मिला. मध्यप्रदेश ने इस लक्ष्य को 4 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया, मध्यप्रदेश की टीम ने फील्डिंग, बैटिंग और बाॅलिंग तीनों फार्मेंट में अपना शानदार प्रदर्शन किया. मध्यप्रदेश के रजत पाटीदार, यश दुबे और शुभम शर्मा ने धुंआधार बैटिंग की, वहीं कुमार कार्तिकेय, गौरव यादव और अनुभव अग्रवाल ने शानदार गेंदबाजी की.
सीएम ने दी बधाई: टीम के सदस्यों की हौसलाअफजाई करते हुए सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि, "रणजी ट्रॉफी के फाइनल मैच में अपने अद्भुत और अद्वितीय खेल से मध्यप्रदेश की टीम ने न केवल शानदार जीत प्राप्त की है, बल्कि लोगों का हृदय भी जीत लिया. इस अभूतपूर्व जीत के लिए मध्यप्रदेश की टीम को हार्दिक बधाई देता हूं, आपकी जीत का यह सिलसिला अविराम चलता रहे, शुभकामनाएं."
-
We are the champions!! #RanjiTrophy2022 https://t.co/XLdLOiQojS pic.twitter.com/9f19MycImR
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 26, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">We are the champions!! #RanjiTrophy2022 https://t.co/XLdLOiQojS pic.twitter.com/9f19MycImR
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 26, 2022We are the champions!! #RanjiTrophy2022 https://t.co/XLdLOiQojS pic.twitter.com/9f19MycImR
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) June 26, 2022
राष्ट्रमंडल खेल में भारतीय टीम की अगुवाई करेंगी सविता, उपकप्तान होंगी दीप ग्रेस
आदित्य श्रीवास्तव की कप्तानी में जीत की हासिल: मध्य प्रदेश ने एलीट ग्रुप-A में गुजरात और मेघालय के खिलाफ जीत दर्ज की थी, इसके अलावा मध्य प्रदेश ने केरल के खिलाफ ड्रॉ खेलकर नॉकऑउट स्टेज में अपनी जगह सुनिश्चित की थी. क्वार्टर फाइनल में मध्य प्रदेश ने पंजाब को 10 विकेट से हराकर सेमीफाइनल में अपना स्थान पक्का किया. जिसके बाद अब फाइनल में मुंबई को 6 विकेट से हराकर जीत सुनिश्चित की. बता दें कि मध्य प्रदेश अब तक रणजी ट्रॉफी का खिताब नहीं जीत सका था, ऐसे में आदित्य श्रीवास्तव की कप्तानी में इस बार टीम कोई कसर नहीं छोड़ी और जीत का तमगा अपने नाम किया.