भोपाल। कमलनाथ सरकार द्वारा विवाह/निकाह योजना का लाभ लेने के लिए दूल्हें को आवेदन फार्म जमा करने से पहले टॉयलेट के सामने से सेल्फी लेकर उसे फार्म में लगाने का फरमान सुनाया है. सरकार के इस फैसले पर बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने एतराज जताया. उन्होंने कहा कि यह मानव अधिकारों का हनन है और सरकार इस तरीके से किसी बेटी की बेज्जती नहीं कर सकती.
बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा यह फैसला समझ से बाहर है. केवल 50 हजार रुपए के लिए टॉयलेट के सामन से सेल्फी लेना ये फैसला सही नहीं है. बीजेपी विधायक ने कहा कि अगर ऐसा नहीं करेंगे तो क्या मुख्यमंत्री विवाह योजना का लाभ नहीं मिलेगा.
कांग्रेस बोल रही झूठ
रामेश्वर शर्मा ने कहा कि कांग्रेस सरकार लगातार जनता से झूठ बोल रही है. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री कन्यादान योजना में पैसे ही नहीं है. इसलिए कमलनाथ सरकार इस तरह के फैसले ला रही है. इससे पहले भी कांग्रेस ने किसानों से झूठ बोला, शिक्षकों से झूठ बोला. यही उनकी नीति रही है. कांग्रेस लगातार जनता को ठगने का काम कर रही है. रामेश्वर शर्मा ने कहा कि अगर सरकार को कन्यादान योजना का पैसा देना है तो इस तरह के फैसलों की कोई जरुरत नहीं है.