ETV Bharat / city

'हेलिकॉप्टर से रेमडेसिविर इंजेक्शन, ट्रेन से ऑक्सीजन सिलेंडर लाएगी सरकार' - Chief Minister Shivraj Singh

मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना संक्रमण की स्थिति पर चिंता जताई है. उन्होंने कहा कि रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन सिलेंडर को प्रदेश में लाने के लिए हेलिकॉप्टर और ट्रेन का सहारा लिया जाएगा. ताकि मरीजों को ऑकिसजन और दवा की कमी न हो.

CM Shivraj Singh Chauhan
सीएम शिवराज सिंह चौहान
author img

By

Published : Apr 14, 2021, 2:02 PM IST

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस माहामारी से रोजाना कई मौतें हो रही हैं. जिसपर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चिंता जताई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी न हो, इसके लिए हेलिकॉप्टर और ट्रेन की मदद ली जाएगी. मध्य प्रदेश में ऑक्सीजन सिलेंडर ट्रेन के जरिए लाया जाएगा. वहीं रेमडेसिविर इंजेक्शन हेलिकॉप्टर के जरिए प्रदेश लाया जाएगा.

कोरोना संक्रमण को लेकर सीएम ने जताई चिंता

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी बढ़ रहे है. जिसे लेकर पूरी सरकार चिंतित है. ऐसे में सभी को अपना ख्याल रखना होगा. सीएम ने कहा कि अब प्रदेश में मास्क का लेकर ज्यादा सख्ती की जाएगी. सीएम ने जनता से आग्रह किया कि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के घर से बाहर न निकले. 13 अप्रैल तक 272 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत थी, लेकिन अब 280 मीट्रिक टन ही ऑक्सीजन उपलब्ध है.

ऑक्सीजन सप्लाई के लिए सीएम ने रेल मंत्री से की चर्चा

सीएम ने कहा कि ऑक्सीजन के इंतजाम में केंद्र सरकार सहयोग कर रही है, लेकिन समस्या सभी जगह है. रेल मंत्री पीयूष गोयल से भी चर्चा हुई है, जरूरत पड़ने पर राउरकेला और भिलाई से रेल के माध्यम से ऑक्सीजन सिलेंडर लाया जाएगा. सीएम ने कहा कि ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर की 8 यूनिट लगाई जा रही है. जिसमें से 4 यूनिट का काम पूरा हो चुका है.

एक्शन में शिवराज: दिया 50 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन का ऑर्डर,सप्लाई शुरू

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी नहीं

मध्य प्रदेश सरकार ने 2 हजार ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीन खरीदने का निर्णय लिया है. इसमें से 180 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीनें मिल गई हैं. उज्जैन, शिवपुरी, सिवनी और खंडवा में यह शुरू हो गई हैं. सीएम ने कहा कि प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी नहीं है. प्रदेश को 21 हजार डोज मिली है. 15 अप्रैल को 12 हजार अतिरिक्त डोज मिलेगी.

सीएम का दमाेह में रोड शो टला

सीएम शिवराज सिंह चौहान का आज दमोह में रोड शो था. लेकिन उनका दौरा टल गया. सीएम ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए ये दौरा रद्द किया है. अब कोरोना को लेकर मंत्रालय में अफसरों की आपात बैठक बुलाई है. इसमें जीवन रक्षक दवाओं, ऑक्सीजन और मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था को लेकर चर्चा होगी.

भोपाल। मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. इस माहामारी से रोजाना कई मौतें हो रही हैं. जिसपर सीएम शिवराज सिंह चौहान ने चिंता जताई है. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कहना है कि प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन और ऑक्सीजन सिलेंडर की कमी न हो, इसके लिए हेलिकॉप्टर और ट्रेन की मदद ली जाएगी. मध्य प्रदेश में ऑक्सीजन सिलेंडर ट्रेन के जरिए लाया जाएगा. वहीं रेमडेसिविर इंजेक्शन हेलिकॉप्टर के जरिए प्रदेश लाया जाएगा.

कोरोना संक्रमण को लेकर सीएम ने जताई चिंता

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी बढ़ रहे है. जिसे लेकर पूरी सरकार चिंतित है. ऐसे में सभी को अपना ख्याल रखना होगा. सीएम ने कहा कि अब प्रदेश में मास्क का लेकर ज्यादा सख्ती की जाएगी. सीएम ने जनता से आग्रह किया कि कोई भी व्यक्ति बिना मास्क के घर से बाहर न निकले. 13 अप्रैल तक 272 मीट्रिक टन ऑक्सीजन की जरूरत थी, लेकिन अब 280 मीट्रिक टन ही ऑक्सीजन उपलब्ध है.

ऑक्सीजन सप्लाई के लिए सीएम ने रेल मंत्री से की चर्चा

सीएम ने कहा कि ऑक्सीजन के इंतजाम में केंद्र सरकार सहयोग कर रही है, लेकिन समस्या सभी जगह है. रेल मंत्री पीयूष गोयल से भी चर्चा हुई है, जरूरत पड़ने पर राउरकेला और भिलाई से रेल के माध्यम से ऑक्सीजन सिलेंडर लाया जाएगा. सीएम ने कहा कि ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर की 8 यूनिट लगाई जा रही है. जिसमें से 4 यूनिट का काम पूरा हो चुका है.

एक्शन में शिवराज: दिया 50 हजार रेमडेसिविर इंजेक्शन का ऑर्डर,सप्लाई शुरू

रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी नहीं

मध्य प्रदेश सरकार ने 2 हजार ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीन खरीदने का निर्णय लिया है. इसमें से 180 ऑक्सीजन कंस्ट्रेटर मशीनें मिल गई हैं. उज्जैन, शिवपुरी, सिवनी और खंडवा में यह शुरू हो गई हैं. सीएम ने कहा कि प्रदेश में रेमडेसिविर इंजेक्शन की कमी नहीं है. प्रदेश को 21 हजार डोज मिली है. 15 अप्रैल को 12 हजार अतिरिक्त डोज मिलेगी.

सीएम का दमाेह में रोड शो टला

सीएम शिवराज सिंह चौहान का आज दमोह में रोड शो था. लेकिन उनका दौरा टल गया. सीएम ने कहा कि प्रदेश में कोरोना की स्थिति को देखते हुए ये दौरा रद्द किया है. अब कोरोना को लेकर मंत्रालय में अफसरों की आपात बैठक बुलाई है. इसमें जीवन रक्षक दवाओं, ऑक्सीजन और मरीजों के लिए बेड की व्यवस्था को लेकर चर्चा होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.