ETV Bharat / city

रामनवमी पर शिवराज सिंह ने दी प्रदेशवासियों को बधाई, अयोध्या की तर्ज पर 11 लाख दीपों से जगमगाएंगे ओरछा और चित्रकूट - ओरछा लेटेस्ट न्यूज

मध्यप्रदेश में रामनवमी की धूम है. प्रदेश में भी अयोध्या जैसा भव्य दीपोत्सव कार्यक्रम आयोजित होगा. ओरछा और चित्रकूट में साढ़े 5-5 लाख दीप जलाकर भगवान श्रीराम के प्रति आस्था प्रकट की जायेगी. इसके साथ ही सीएम ओरछा स्थित श्रीरामराजा सरकार मंदिर परिसर में 'श्रीरामराज्य' कला दीर्घा का लोकार्पण करेंगे. (Ram Navami celebration in MP)

Ram Navami celebration in MP
एमपी में रामनवमी की धूम
author img

By

Published : Apr 10, 2022, 9:44 AM IST

भोपाल। अयोध्‍या नरेश भगवान श्रीराम का आज 10 अप्रैल को जन्‍मोत्‍सव मनाया जा रहा है. इसे रामनवमी भी कहा जाता है. मध्यप्रदेश सहित पूरे देश में रामनवमी की धूम है. मध्य प्रदेश सरकार ने पर्व को भव्य रूप से मनाने का फैसला किया है. प्रदेश की अयोध्या के रूप में मान्य ओरछा और चित्रकूट में साढ़े 11 लाख दीप जलाए जाएंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस अवसर पर ओरछा और चित्रकूट जाएंगे और पर्व में भाग शमिल होंगे. रामनवमी पर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी हैं.

  • लोकाभिरामं रणरङ्गधीरं राजीवनेत्रं रघुवंशनाथम् ।
    कारुण्यरुपं करुणाकरंतं श्रीरामचंद्रं शरणं प्रपद्ये ॥#रामनवमी की आपको हार्दिक बधाई।

    प्रभु श्री राम से प्रार्थना कि घर-घर में सुख, समृद्धि, आनंद, शांति, सद्भाव के फूल खिलें। सबका मंगल हो, सबका कल्याण हो।

    ।। जय श्री राम ।। pic.twitter.com/uGsZ1ZJJQZ

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

साढ़े 5 लाख दीपकों से जगमग होगा चित्रकूट: रामनवमी के दिन चित्रकूट का गौरव दिवस मनाने का निर्णय लिया गया था. ऐसे में यहां के आश्रम, मंदिर प्रांगण, तटों, शैक्षणिक संस्थानों तथा परिसरों को साढ़े 5 लाख दीपकों से जगमग किया जायेगा. गौरव दिवस को लेकर नगरवासियों में विशेष उल्लास और उत्साह देखने को मिल रहा है. दीपोत्सव कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भी शामिल होंगी.

श्री रामराज्य कला दीर्घा का होगा लोकार्पण: ओरछा में भी बेतवा नदी के तट पर शाम को दीपोत्सव होगा, जिसमें साढ़े पांच लाख दीपों को एक साथ प्रज्ज्वलित कर भगवान श्रीराम के प्रति आस्था प्रकट की जायेगी. श्रीरामराजा सरकार मंदिर परिसर में संस्कृति विभाग द्वारा भगवान श्रीराम के चरित आधारित श्रीरामराज्य कला दीर्घा तैयार की गई है, जिसका सीएम लोकार्पण करेंगे. भगवान श्रीराम पूरे देश में मात्र ओरछा में ही राजा के रूप में लोक पूज्य हैं.

रामनवमी और गौरव दिवस पर चित्रकूट में भव्य उत्सव, साढ़े पांच लाख दीपकों से जगमगाएगा नगर, सीएम देंगे सौगात

सीएम करेंगे संत-महात्माओं और प्रतिभाओं का सम्मान: चित्रकूट के उद्यमिता विद्यापीठ के विवेकानंद सभागार में आयोजित होने वाले गौरव दिवस के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री साधु-संतों का सम्मान करेंगे. साथ ही चित्रकूट और क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा. चित्रकूट को आदर्श क्षेत्र बनाने के लिये विभिन्न संगठनों द्वारा संकल्प पत्र सीएम को दिये जाएंगे. मुख्यमंत्री जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करेंगे.

600 साल पुराना है ओरछा और अयोध्या का संबंध: ओरछा को मध्य प्रदेश की अयोध्या कहा जाता है. क्योंकि यह एक ऐसी जगह है जहां भगवान राम के निवास की बात कही जाती है. निवाड़ी जिले में स्थित बेतवा नदी के तट पर बसे ऐतिहासिक शहर ओरछा की स्थापना 16 वीं शताब्दी में बुंदेला राजपूत प्रमुख रुद्र प्रताप ने की थी. ओरछा और अयोध्या का संबंध करीब 600 साल पुराना बताया जाता है. कहा जाता है कि संवत 1631 में चैत्र शुक्ल नवमी को महारानी कुंवरि की जिद पर जब भगवान राम ओरछा आए तो उन्होंने संत समाज को यह आश्वासन भी दिया था कि उनकी राजधानी दोनों नगरों में रहेगी. इसलिए दुनियाभर के भक्त ओरछा में राजा राम के रूप में भगवान राम की पूजा करते हैं.

(Ram Navami celebration in MP)

भोपाल। अयोध्‍या नरेश भगवान श्रीराम का आज 10 अप्रैल को जन्‍मोत्‍सव मनाया जा रहा है. इसे रामनवमी भी कहा जाता है. मध्यप्रदेश सहित पूरे देश में रामनवमी की धूम है. मध्य प्रदेश सरकार ने पर्व को भव्य रूप से मनाने का फैसला किया है. प्रदेश की अयोध्या के रूप में मान्य ओरछा और चित्रकूट में साढ़े 11 लाख दीप जलाए जाएंगे. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इस अवसर पर ओरछा और चित्रकूट जाएंगे और पर्व में भाग शमिल होंगे. रामनवमी पर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान ने प्रदेश वासियों को शुभकामनाएं दी हैं.

  • लोकाभिरामं रणरङ्गधीरं राजीवनेत्रं रघुवंशनाथम् ।
    कारुण्यरुपं करुणाकरंतं श्रीरामचंद्रं शरणं प्रपद्ये ॥#रामनवमी की आपको हार्दिक बधाई।

    प्रभु श्री राम से प्रार्थना कि घर-घर में सुख, समृद्धि, आनंद, शांति, सद्भाव के फूल खिलें। सबका मंगल हो, सबका कल्याण हो।

    ।। जय श्री राम ।। pic.twitter.com/uGsZ1ZJJQZ

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) April 10, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

साढ़े 5 लाख दीपकों से जगमग होगा चित्रकूट: रामनवमी के दिन चित्रकूट का गौरव दिवस मनाने का निर्णय लिया गया था. ऐसे में यहां के आश्रम, मंदिर प्रांगण, तटों, शैक्षणिक संस्थानों तथा परिसरों को साढ़े 5 लाख दीपकों से जगमग किया जायेगा. गौरव दिवस को लेकर नगरवासियों में विशेष उल्लास और उत्साह देखने को मिल रहा है. दीपोत्सव कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती भी शामिल होंगी.

श्री रामराज्य कला दीर्घा का होगा लोकार्पण: ओरछा में भी बेतवा नदी के तट पर शाम को दीपोत्सव होगा, जिसमें साढ़े पांच लाख दीपों को एक साथ प्रज्ज्वलित कर भगवान श्रीराम के प्रति आस्था प्रकट की जायेगी. श्रीरामराजा सरकार मंदिर परिसर में संस्कृति विभाग द्वारा भगवान श्रीराम के चरित आधारित श्रीरामराज्य कला दीर्घा तैयार की गई है, जिसका सीएम लोकार्पण करेंगे. भगवान श्रीराम पूरे देश में मात्र ओरछा में ही राजा के रूप में लोक पूज्य हैं.

रामनवमी और गौरव दिवस पर चित्रकूट में भव्य उत्सव, साढ़े पांच लाख दीपकों से जगमगाएगा नगर, सीएम देंगे सौगात

सीएम करेंगे संत-महात्माओं और प्रतिभाओं का सम्मान: चित्रकूट के उद्यमिता विद्यापीठ के विवेकानंद सभागार में आयोजित होने वाले गौरव दिवस के कार्यक्रम में मुख्यमंत्री साधु-संतों का सम्मान करेंगे. साथ ही चित्रकूट और क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित किया जाएगा. चित्रकूट को आदर्श क्षेत्र बनाने के लिये विभिन्न संगठनों द्वारा संकल्प पत्र सीएम को दिये जाएंगे. मुख्यमंत्री जनकल्याणकारी योजनाओं के तहत हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण करेंगे.

600 साल पुराना है ओरछा और अयोध्या का संबंध: ओरछा को मध्य प्रदेश की अयोध्या कहा जाता है. क्योंकि यह एक ऐसी जगह है जहां भगवान राम के निवास की बात कही जाती है. निवाड़ी जिले में स्थित बेतवा नदी के तट पर बसे ऐतिहासिक शहर ओरछा की स्थापना 16 वीं शताब्दी में बुंदेला राजपूत प्रमुख रुद्र प्रताप ने की थी. ओरछा और अयोध्या का संबंध करीब 600 साल पुराना बताया जाता है. कहा जाता है कि संवत 1631 में चैत्र शुक्ल नवमी को महारानी कुंवरि की जिद पर जब भगवान राम ओरछा आए तो उन्होंने संत समाज को यह आश्वासन भी दिया था कि उनकी राजधानी दोनों नगरों में रहेगी. इसलिए दुनियाभर के भक्त ओरछा में राजा राम के रूप में भगवान राम की पूजा करते हैं.

(Ram Navami celebration in MP)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.