भोपाल। बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष राकेश सिंह ने आज भोपाल में प्रदेश पदाधिकारियों और जिला अध्यक्षों और मंडल अध्यक्षों से ऑडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए संवाद किया. प्रदेश अध्यक्ष ने इस दौरान पदाधिकारियों से प्रदेश भर में नागरिकता संशोधन कानून को लेकर चलाए जा रहे बीजेपी के अभियान के बारे में चर्चा की. राकेश सिंह ने कहा कि कांग्रेस भले ही सीएए पर भ्रम फैला रही हो लेकिन इस अभियान के सकारात्मक परिणाम सामने आ रहे हैं.
राकेश सिंह ने कहा की सीएए अभियान को आगे बढ़ाने के लिए 17 जनवरी को बैठक बुलाई गई है. जिसमें सभी जनप्रतिनिधि जिला अध्यक्ष और पदाधिकारी मौजूद रहेंगे. राकेश सिंह ने कहा कि सीएए पर प्रदेश भर में रैलियां की गई हैं. गृहमंत्री अमित शाह भी जबलपुर में बड़ी सभा कर चुके हैं. इसलिए अभी इस अभियान को और तेजी से चलाया जाएगा.
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि सीएए पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने घर-घर जनसंपर्क भी किया गया है. जिससे लोगों के अंदर जागरुकता आई है. बड़ी संख्या में लोग सीएए के पक्ष में समर्थन देने खुद से सामने आ रहे हैं. राकेश सिंह ने बताया कि नागरिकता संशोधन कानून के पक्ष में चलाया जा रहा अभियान जारी रहेगा.