भोपाल। गर्मी की तपिश झेल रहे राजधानी वासियों को मंगलवार की शाम खासी राहत मिली. तेज बारिश ने भोपाल के मौसम को सुहावना कर दिया तो तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई. आने वाले दिनों में भी विभाग ने ऐसे ही मौसम बने रहने की संभावना जताई है.
मंगलवार सुबह से ही सूरज और बादलों के बीच आंख मिचौली जारी रही. वहीं शाम होते ही तेज हवाओं के साथ बारिश ने दस्तक दी और पूरे राजधानी का माहौल बदल गया. भीषण गर्मी से लोगों को राहत मिली है. बारिश के दौरान शहर में हवाएं भी करीब 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलीं जिसकी संभावना मौसम विभाग ने पहले ही जताई थी.
इस वजह से बदला मौसम का मिजाज
दरअसल जम्मू-कश्मीर के ऊपर एक विक्षोभ बना हुआ है. इस पश्चिमी विक्षोभ के चलते अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से विपरीत हवाएं चल रही हैं जिनकी नमी की वजह से प्रदेश में बारिश की संभावना बढ़ी है. राजधानी भोपाल के साथ ही प्रदेश के कई हिस्सों में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना मौसम विभाग ने जताई है.