ETV Bharat / city

प्रदेश में रेलवे की परियोजनाओं पर इन कलेक्टरों ने लगाया 'ब्रेक', सरकार ने मांगी रिपोर्ट - 17 जिलों में नहीं हुआ भूमि अधिग्रहण

प्रदेश के 17 जिलों में चल रहे रेलवे के कई प्रोजेक्ट के काम वहां के कलेक्टरों की वजह से अटका हुआ है. रेल मंत्रालय से भेजे गए पत्र के बाद सभी 17 कलेक्टरों से जवाब मांगा गया है. अभी हाल ही में सीएम शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की थी.

railway project in madhya pradesh
मध्य प्रदेश में अटके रेल प्रोजेक्ट
author img

By

Published : Jun 27, 2021, 9:03 PM IST

भोपाल। प्रदेश में चल रहे रेलवे की 9 परियोजनाओं का काम 17 जिलों के कलेक्टरों की वजह से अटका हुआ है. रेल प्रोजेक्ट के लिए जरूरी भूमि अधिग्रहण का काम प्रदेश के 17 जिलों के कलेक्टरों को करना है, इसके लिए निर्धारित राशि भी जमा कराई जा चुकी है. इसके बाद भी कलेक्टरों द्वारा जरूरी कदम नहीं उठाए जाने के चलते भूमि का अधिग्रहण नहीं किया जा सका है. मामले में रेल मंत्रालय द्वारा भेजे गए पत्र के बाद सभी 17 कलेक्टरों से जानकारी मांगी गई है.

इन 17 जिलों में होना है भूमि अधिग्रहण

मध्य प्रदेश में रेलवे द्वारा 86,336 करोड़ रुपए की अलग-अलग परियोजनाओं पर काम चल रहा है. इसके तहत 6759 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाई जाएगी, इसमें 8 नई रेलवे लाइन और 27 रेल लाइनों को सिंगल लाइन से डबल लाइन में बदला जाएगा. इसके लिए भूमि अधिग्रहण का काम अभी तक नहीं हो पाया है. यह काम छिंदवाड़ा, बैतूल, होशंगाबाद, ग्वालियर, मुरैना, दतिया, कटनी, सतना, रीवा, सीहोर, भोपाल, धार, राजगढ़, झाबुआ, खरगोन, इंदौर और खंडवा जिले में होना है. अधिग्रहण के काम में देरी को लेकर रेल मंत्रालय ने अपनी नाराजगी जाहिर की है.

railway project in madhya pradesh
मध्य प्रदेश में अटके रेल प्रोजेक्ट

Railway ने शुरू की शताब्दी समेत ये 50 स्पेशल ट्रेनें, कई राज्यों के यात्रियों को मिलेगी राहत

745.32 हेक्टेयर भूमि का होना है अधिग्रहण

रेलवे की योजनाओं के लिए मध्य प्रदेश के 17 जिलों में 745.32 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना है. इसके लिए 318.34 करोड़ रुपए पहले ही जमा कराए जा चुके हैं. रेलवे द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है कि अगर इस राशि का उपयोग नहीं किया जाता है तो इसका उपयोग दूसरे काम में किया जा सकता है. रेल मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री सचिवालय को भेजे गए इस पत्र के बाद सभी संबंधित कलेक्टरों से रिपोर्ट मांगी गई है.

बहादुरी को सलाम: ट्रेन के सामने कूदी मां, 12 साल की बेटी ने हाथ खींचकर बचाया

मुख्यमंत्री ने की थी रेल मंत्री से मुलाकात

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 16 जून को दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की थी. इस दौरान सीएम चौहान ने रेल मंत्री से तमाम रेलवे प्रोजेक्ट की गति को लेकर चर्चा की थी. साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात कर प्रदेश की विभिन्न रेल परियोजनाओं के संबंध में एक पत्र भी सौंपा था.

भोपाल। प्रदेश में चल रहे रेलवे की 9 परियोजनाओं का काम 17 जिलों के कलेक्टरों की वजह से अटका हुआ है. रेल प्रोजेक्ट के लिए जरूरी भूमि अधिग्रहण का काम प्रदेश के 17 जिलों के कलेक्टरों को करना है, इसके लिए निर्धारित राशि भी जमा कराई जा चुकी है. इसके बाद भी कलेक्टरों द्वारा जरूरी कदम नहीं उठाए जाने के चलते भूमि का अधिग्रहण नहीं किया जा सका है. मामले में रेल मंत्रालय द्वारा भेजे गए पत्र के बाद सभी 17 कलेक्टरों से जानकारी मांगी गई है.

इन 17 जिलों में होना है भूमि अधिग्रहण

मध्य प्रदेश में रेलवे द्वारा 86,336 करोड़ रुपए की अलग-अलग परियोजनाओं पर काम चल रहा है. इसके तहत 6759 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाई जाएगी, इसमें 8 नई रेलवे लाइन और 27 रेल लाइनों को सिंगल लाइन से डबल लाइन में बदला जाएगा. इसके लिए भूमि अधिग्रहण का काम अभी तक नहीं हो पाया है. यह काम छिंदवाड़ा, बैतूल, होशंगाबाद, ग्वालियर, मुरैना, दतिया, कटनी, सतना, रीवा, सीहोर, भोपाल, धार, राजगढ़, झाबुआ, खरगोन, इंदौर और खंडवा जिले में होना है. अधिग्रहण के काम में देरी को लेकर रेल मंत्रालय ने अपनी नाराजगी जाहिर की है.

railway project in madhya pradesh
मध्य प्रदेश में अटके रेल प्रोजेक्ट

Railway ने शुरू की शताब्दी समेत ये 50 स्पेशल ट्रेनें, कई राज्यों के यात्रियों को मिलेगी राहत

745.32 हेक्टेयर भूमि का होना है अधिग्रहण

रेलवे की योजनाओं के लिए मध्य प्रदेश के 17 जिलों में 745.32 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जाना है. इसके लिए 318.34 करोड़ रुपए पहले ही जमा कराए जा चुके हैं. रेलवे द्वारा भेजे गए पत्र में कहा गया है कि अगर इस राशि का उपयोग नहीं किया जाता है तो इसका उपयोग दूसरे काम में किया जा सकता है. रेल मंत्री द्वारा मुख्यमंत्री सचिवालय को भेजे गए इस पत्र के बाद सभी संबंधित कलेक्टरों से रिपोर्ट मांगी गई है.

बहादुरी को सलाम: ट्रेन के सामने कूदी मां, 12 साल की बेटी ने हाथ खींचकर बचाया

मुख्यमंत्री ने की थी रेल मंत्री से मुलाकात

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 16 जून को दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की थी. इस दौरान सीएम चौहान ने रेल मंत्री से तमाम रेलवे प्रोजेक्ट की गति को लेकर चर्चा की थी. साथ ही मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात कर प्रदेश की विभिन्न रेल परियोजनाओं के संबंध में एक पत्र भी सौंपा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.