भोपाल। अगले साल चुनाव भले ही उत्तर प्रदेश में हो, लेकिन कांग्रेस और बीजेपी दोनों पार्टियों का फोकस मध्य प्रदेश के बड़े नेताओं पर है. प्रियंका गांधी ने यूपी में चुनाव (up elections 2022) प्रचार के लिए जहां मध्य प्रदेश के बड़े नेताओं की सूची मांगी है, वहीं दूसरी तरफ बीजेपी (congress and bjp also focus on madhya pradesh leaders) भी चुनाव प्रचार के लिए मध्य प्रदेश के बड़े नेताओं की पूरी फौज उतारने की तैयारी में है. हालांकि ऐसा पहली बार नहीं होगा. इससे पहले भी सीएम शिवराज सिंह, उमा भारती, नरेंद्र सिंह तोमर और नरोत्तम मिश्रा भी यूपी चुनावों में पार्टी के उम्मीदवारों के लिए प्रचार कर चुके हैं, लेकिन इस बार जो चेहरा सबसे चर्चा में है वो है ज्योतिरादित्य सिंधिया का. 2017 में प्रियंका गांधी के साथ कांग्रेस के लिए वोट मांग चुके सिंधिया अब योगी के लिए वोट मांगते नजर आएंगे. पार्टी सूत्रों के मुताबिक ग्वालियर, झांसी और आगरा से सटे इलाकों में सिंधिया को 11 जिलों में प्रचार की कमान मिल सकती है.
खोई हुई साख हासिल करने की कोशिश में कांग्रेस
2022 में उत्तर प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने भी अपनी तैयारियां तेज कर दी है. प्रियंका गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस भी यूपी में अपनी खोयी हुई साख को हासिल करने की कोशिश में जुटी है. कांग्रेस मध्य प्रदेश के पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल को राष्ट्रीय सचिव बनाकर पहले ही यूपी भेज चुकी है. अब कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने मध्य प्रदेश कांग्रेस से विधायक, पूर्व विधायक और वरिष्ठ नेताओं के नामों की सूची मांगी है. पार्टी मध्य प्रदेश की सीमा से लगती यूपी के 50 विधानसभा सीटों पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के नेताओं को चुनाव प्रचार में उतारने जा रही है. पिछले विधानसभा चुनाव 2017 में भी मध्य प्रदेश से कांग्रेस के बड़े नेता यूपी में सक्रिय रहे हैं जिनमें दिग्विजय सिंह, अरुण यादव और ज्योतिरादित्य सिंधिया शामिल थे. इन सभी ने कांग्रेस उम्मीदवारों के पक्ष में यूपी में प्रचार किया था.
कमलनाथ भी कर रहे हैं बैठकें
उत्तर प्रदेश कांग्रेस की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के एमपी से विधायक और दिग्गज नेताओं की मांग करने के बाद प्रदेश कांग्रेस कमेटी भी सक्रिय हो गई है. पार्टी सूत्रों का कहना है कि इन नेताओं की ड्यूटी उत्तर प्रदेश में लगाई जाएगी. एमपी के नेताओं से कहां चुनाव प्रचार करवाना है यह यूपी कांग्रेस कमेटी ही तय करेंगी. पार्टी सूत्रों का कहना है UP में कांग्रेस को मजबूत बनाने के लिए प्रियंका गांधी सक्रीय हैं वहीं दूसरी तरफ मध्य प्रदेश के नेताओं के साथ कमलनाथ भी बैठक कर रहे हैं.
2017 में कांग्रेस अब... योगी के लिए प्रचार करेंगे सिंधिया
आपको बता दें कि 2017 के यूपी चुनाव में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कांग्रेस पार्टी के लिए प्रियंका गांधी के साथ मिलकर प्रचार किया था. उन्हें यूपी चुनाव के लिए कांग्रेस ने प्रभारी भी बनाया था. अब बीजेपी सिंधिया के इसी अनुभव का लाभ लेना चाहती है. ग्वालियर, चंबल और बुंदेलखंड के नजदीकी बेल्ट में सिंधिया का खासा प्रभाव है. पार्टी उनके समर्थक नेताओं को भी यूपी भेजेगी. सिंधिया के अलावा यूपी के जातिगत समीकरणों को साधने के लिए नरोत्तम मिश्रा, उमा भारती, केंद्रीय मंत्री वीरेंद्र कुमार को चुनाव प्रचार में उतारा जाएगा.
शिवराज शुरू करेंगे जन विश्वास यात्रा
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान यूपी में 6 अलग-अलग जगहों से निकाली जाने वाली जन विश्वास यात्रा का शुभारंभ करेंगे. सीएम 19 दिसंबर को बलिया में यात्रा में शामिल होंगे. यात्रा में पार्टी के बड़े नेता भी मौजूद होंगे. ये जन विश्वास यात्राएं झांसी, आंबेडकर नगर,बिजनौर, मथुरा और बलिया और गाजीपुर से शुरू होंगी. अलग-अलग जगहों पर सीएम योगी आदित्यनाथ सहित पार्टी के बड़े नेता जन विश्वास यात्राओं की शुरूआत करेंगे.
UP के 11 जिलों की लगभग 50 विधानसभा सीटें एमपी से सटी हैं
यूपी के 11 जिलों की 49 विधानसभा सीटें ललितपुर, चित्रकूट, प्रयागराज, मिर्जापुर, आगरा, इटावा, जालौन, झांसी, महोबा, बांदा, और सोनभद्र जिलों की सीमा मध्यप्रदेश से लगती है. ऐसे में इन्हीं सीटों जो बुंदेलखंड, चंबल और विध्य से लगी हुई हैं. इसलिए यहां एमपी BJP के नेताओं और कार्यकर्ताओं को UP विधानसभा चुनाव की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है.
उमा रह चुकी हैं सांसद, नरेंद्र सिंह तोमर, नरोत्तम मिश्रा भी कर चुके हैं प्रचार
2017 के यूपी चुनाव में पार्टी मध्य प्रदेश के नेताओं का चुनाव प्रचार में इस्तेमाल कर चुकी है. नरोत्तम मिश्रा पिछल चुनाव में बुंदेलखंड की कई सीटों पर प्रचार कर चुके हैं. 2012 के चुनाव में नरेंद्र सिंह तोमर भी यूपी के चुनाव प्रभारी रह चुके हैं. वहीं पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती 2014 में झांसी से सांसद रह चुकी हैं. ऐसे में पार्टी 2022 के विधानसभा चुनाव में भी मध्य प्रदेश के इन बड़े चेहरों को यूपी चुनाव के प्रचार के लिए उतार सकती है.