खंडवा। जिला जेल में बंद एक कैदी की संदिग्ध हालत में मौत हो गई. कैदी की मौत कैसे हुई इस बात का पता नहीं चल सका है. मृतक रमेश पासी को पत्नी की शिकायत पर भरण पोषण के मामले में बुरहानपुर पुलिस ने गिरफ्तार किया था. जिसके बाद उसे खंडवा जेल भेजा था. मौत की सूचना पर शव लेने आए मृतक के परिजनों ने जेल प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. मृतक के परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए पूरे मामले की मजिस्ट्रियल जांच कराने की मांग की है.
रात में अचानक बिगड़ी तबीयत : 29 मार्च को रमेश को खंडवा जिला जेल लाया गया था. जेल पहुंचने के बाद से ही रमेश की तबीयत खराब थी. जिला अस्पताल के डॉक्टर शरद हरणे से उसका उपचार चल रहा था. शुक्रवार रात अचानक कैदी की तबीयत ज्यादा खराब हो गई. उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया. जहां उपचार के दौरान उसकी मौत होना बताया जा रहा है.
मौत पर जेल अधीक्षक की दलील : रमेश पासी की मौत को लेकर जेल अधीक्षक अदिति चतुर्वेदी ने बताया कि रमेश पासी शराब पीने का आदी था. शराब की लत के कारण उसका लीवर खराब हो गया था. इस कारण इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
पत्नी की शिकायत पर हुई थी सजा : कैदी रमेश पासी का अपनी पत्नी से विवाद था. पत्नी अपने माता-पिता के पास मायके में रहती थी. उसने रमेश के खिलाफ भरण पोषण का केस लगाया था. मामले में कोर्ट ने 29 मार्च को रमेश को एक माह की सजा सुनाई थी.
परिजनों ने जताई हत्या की आशंका: मृतक का शव लेने जिला अस्पताल पहुंचे परिजनों का कहना है कि रमेश किसी तरह का नशा नहीं करता था. मृतक के शरीर पर मारपीट के भी निशान हैं. जेल प्रहरियोंं पर मारपीट का आरोप लगाते हुए परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. परिजनों ने पूरे मामले की मजिस्ट्रियल जांच की मांग की है.