भोपाल/मुरैना। कांग्रेस विधायक बनवारी लाल शर्मा के निधन के बाद उनका पार्थिव देह शाम पांच बजे तक मुरैना पहुंचेगा. विधायक का अंतिम संस्कार कल उनके गृह ग्राम जापथाप में किया जाएगा. मुख्यमंत्री कमलनाथ, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई मंत्री और विधायक बनवारी लाल शर्मा के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.
बनवारी लाल शर्मा पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी को हराकर विधायक बने थे. लेकिन उनके निधन से प्रदेश में कांग्रेस विधायकों की संख्या एक बार फिर 115 से घटकर 114 पर पहुंच गई. झाबुआ में जीत से कांग्रेस सदन में बहुमत के आंकड़े से केवल एक विधायक कम थी. लेकिन अब वो एक बार फिर निर्दलीय और अन्य पार्टियों के विधायकों के सहारे हो गई है.
झाबुआ उपचुनाव में जीत के बाद कांग्रेस के पास सदन में 115 विधायकों और चार निर्दलीय विधायक के साथ बसपा और सपा के विधायक भी सरकार का समर्थन कर रहे थे. जिससे कांग्रेस सदन में मजबूत थी. हालांकि, कांग्रेस के लिए ऐसा कोई खतरा नहीं है. क्योंकि सदन में अब 229 विधायक बचे हैं.
जौरा में होगा उपचुनाव
बनवारी लाल शर्मा के निधन के बाद जौरा में उपचुनाव होगा. कांग्रेस जहां अपनी सीट बचाने के लिए लड़ेगी. तो बीजेपी के लिए झाबुआ उपचुनाव में मिली हार का बदला लेने का मौका कांग्रेस से फिर मिलेगा. जौरा विधानसभा सीट कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां जीतती रही है. तो बसपा भी यहां प्रभावी भूमिका निभाती है. यानि जौरा में होने वाले उपचुनाव पर सबकी निगाहें रहेगी.
विधायक के निधन के बाद विधानसभा में विधायकों की स्थिति
बनवारी लाल शर्मा के निधन के बाद से अब प्रदेश की जौरा सीट खाली होने से 230 सदस्यीय विधानसभा में अब सदस्यों की संख्या 229 हो गई है. जिसमें कांग्रेस के पास सबसे ज्यादा 114 विधायक हैं. तो विपक्षी बीजेपी के पास 108 विधायक हैं. 4 निर्दलीय, 2 बसपा और 1 सपा का विधायक है. निर्दलीय और बसपा-सपा विधायकों के समर्थन से कमनलाथ सरकार चल रही है.