ETV Bharat / city

विधायक बनवारी लाल शर्मा के निधन से फिर बदली विधानसभा की तस्वीर, जौरा में होगा उपचुनाव

मुरैना की जौरा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक बनवारी लाल शर्मा के निधन के बाद प्रदेश में कांग्रेस विधायकों की संख्या फिर से 114 हो गई है. यानि कांग्रेस अब फिर से निर्दलीय और अन्य पार्टियों के विधायकों के सहारे हो गई है. जौरा सीट खाली होने के बाद वहां उपचुनाव होगा.

vidhansabha
विधानसभा
author img

By

Published : Dec 21, 2019, 1:08 PM IST

भोपाल/मुरैना। कांग्रेस विधायक बनवारी लाल शर्मा के निधन के बाद उनका पार्थिव देह शाम पांच बजे तक मुरैना पहुंचेगा. विधायक का अंतिम संस्कार कल उनके गृह ग्राम जापथाप में किया जाएगा. मुख्यमंत्री कमलनाथ, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई मंत्री और विधायक बनवारी लाल शर्मा के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.

बनवारी लाल शर्मा पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी को हराकर विधायक बने थे. लेकिन उनके निधन से प्रदेश में कांग्रेस विधायकों की संख्या एक बार फिर 115 से घटकर 114 पर पहुंच गई. झाबुआ में जीत से कांग्रेस सदन में बहुमत के आंकड़े से केवल एक विधायक कम थी. लेकिन अब वो एक बार फिर निर्दलीय और अन्य पार्टियों के विधायकों के सहारे हो गई है.

झाबुआ उपचुनाव में जीत के बाद कांग्रेस के पास सदन में 115 विधायकों और चार निर्दलीय विधायक के साथ बसपा और सपा के विधायक भी सरकार का समर्थन कर रहे थे. जिससे कांग्रेस सदन में मजबूत थी. हालांकि, कांग्रेस के लिए ऐसा कोई खतरा नहीं है. क्योंकि सदन में अब 229 विधायक बचे हैं.

जौरा में होगा उपचुनाव
बनवारी लाल शर्मा के निधन के बाद जौरा में उपचुनाव होगा. कांग्रेस जहां अपनी सीट बचाने के लिए लड़ेगी. तो बीजेपी के लिए झाबुआ उपचुनाव में मिली हार का बदला लेने का मौका कांग्रेस से फिर मिलेगा. जौरा विधानसभा सीट कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां जीतती रही है. तो बसपा भी यहां प्रभावी भूमिका निभाती है. यानि जौरा में होने वाले उपचुनाव पर सबकी निगाहें रहेगी.

विधायक के निधन के बाद विधानसभा में विधायकों की स्थिति
बनवारी लाल शर्मा के निधन के बाद से अब प्रदेश की जौरा सीट खाली होने से 230 सदस्यीय विधानसभा में अब सदस्यों की संख्या 229 हो गई है. जिसमें कांग्रेस के पास सबसे ज्यादा 114 विधायक हैं. तो विपक्षी बीजेपी के पास 108 विधायक हैं. 4 निर्दलीय, 2 बसपा और 1 सपा का विधायक है. निर्दलीय और बसपा-सपा विधायकों के समर्थन से कमनलाथ सरकार चल रही है.

भोपाल/मुरैना। कांग्रेस विधायक बनवारी लाल शर्मा के निधन के बाद उनका पार्थिव देह शाम पांच बजे तक मुरैना पहुंचेगा. विधायक का अंतिम संस्कार कल उनके गृह ग्राम जापथाप में किया जाएगा. मुख्यमंत्री कमलनाथ, कांग्रेस के राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई मंत्री और विधायक बनवारी लाल शर्मा के अंतिम संस्कार में शामिल होंगे.

बनवारी लाल शर्मा पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी को हराकर विधायक बने थे. लेकिन उनके निधन से प्रदेश में कांग्रेस विधायकों की संख्या एक बार फिर 115 से घटकर 114 पर पहुंच गई. झाबुआ में जीत से कांग्रेस सदन में बहुमत के आंकड़े से केवल एक विधायक कम थी. लेकिन अब वो एक बार फिर निर्दलीय और अन्य पार्टियों के विधायकों के सहारे हो गई है.

झाबुआ उपचुनाव में जीत के बाद कांग्रेस के पास सदन में 115 विधायकों और चार निर्दलीय विधायक के साथ बसपा और सपा के विधायक भी सरकार का समर्थन कर रहे थे. जिससे कांग्रेस सदन में मजबूत थी. हालांकि, कांग्रेस के लिए ऐसा कोई खतरा नहीं है. क्योंकि सदन में अब 229 विधायक बचे हैं.

जौरा में होगा उपचुनाव
बनवारी लाल शर्मा के निधन के बाद जौरा में उपचुनाव होगा. कांग्रेस जहां अपनी सीट बचाने के लिए लड़ेगी. तो बीजेपी के लिए झाबुआ उपचुनाव में मिली हार का बदला लेने का मौका कांग्रेस से फिर मिलेगा. जौरा विधानसभा सीट कांग्रेस और बीजेपी दोनों ही पार्टियां जीतती रही है. तो बसपा भी यहां प्रभावी भूमिका निभाती है. यानि जौरा में होने वाले उपचुनाव पर सबकी निगाहें रहेगी.

विधायक के निधन के बाद विधानसभा में विधायकों की स्थिति
बनवारी लाल शर्मा के निधन के बाद से अब प्रदेश की जौरा सीट खाली होने से 230 सदस्यीय विधानसभा में अब सदस्यों की संख्या 229 हो गई है. जिसमें कांग्रेस के पास सबसे ज्यादा 114 विधायक हैं. तो विपक्षी बीजेपी के पास 108 विधायक हैं. 4 निर्दलीय, 2 बसपा और 1 सपा का विधायक है. निर्दलीय और बसपा-सपा विधायकों के समर्थन से कमनलाथ सरकार चल रही है.

Intro:Body:

मुरैना - विधायक बनबारी लाल शर्मा का पार्थिव शरीर सायं 5 बजे तक पहुँचेगा मुरैना , 



भोपाल से सड़क मार्ग से लाया जा रहा है मुरैना , 



मुरैना , जौरा और कैलारस में 30-30 मिनिट तक लोगो के अंतिम दर्शन के लिए रखा जाएगा दिवंगत विधायक बनबारी लाल शर्मा का पार्थिव शरीर , 



कल 22 दिसंबर को कैलारस तहसील स्थित पैतृक गांव जापथाप में होगा अंतिम संस्कार ,



मुख्यमंत्री कमलनाथ , कांग्रेस के राष्ट्रीय महा सचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया सहित कई मंत्री और विधायक एवं कांग्रेस नेता  अंतिम संस्कार में  होंगे शामिल ।



मध्य प्रदेश के मुरैना जिले की जौरा विधानसभा सीट से कांग्रेस विधायक बनवारी लाल शर्मा का शनिवार तड़के निधन हो गया. बनवारी लाल शर्मा कैंसर से पीड़ित थे और उनका लंबे समय से भोपाल में इलाज चल रहा था.



बनवारी लाल शर्मा पिछले साल हुए विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी को हराकर विधायक बने थे. जौरा से विधायक बनवारी लाल शर्मा के निधन के बाद कांग्रेस एक बार फिर 114 सीटों पर आ गई है.



झाबुआ उपचुनाव में जीत के बाद कांग्रेस के पास सदन में 115 विधायकों और एक निर्दलीय विधायक के मंत्री होने से 116 की मजबूत स्थिति आ गई थी. हालांकि, कांग्रेस के लिए अभी कोई खतरा नहीं है, क्योंकि सदन में अब 229 विधायक बचे हैं.



इसमें से कांग्रेस के पास सबसे ज्यादा 114 विधायक हैं. इसके अलावा कांग्रेस को  4 निर्दलीय, 2 बसपा और 1 सपा के विधायकों का समर्थन है. वहीं, बीजेपी के पास फिलहाल सदन में 108 विधायकों का संख्या बल है. बनवारी लाल शर्मा के निधन के बाद अब सीट खाली हो गई है, जौरा में उपचुनाव होगा.


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.