ETV Bharat / city

मध्य प्रदेश में लाउडस्पीकर के शोर पर सियासी दांव पेंच, लक्ष्मण सिंह बोले-न राम बहरे और न ही अल्लाह - mp hanuman chalisa row

लाउडस्पीकर पर मध्यप्रदेश में खूब सियासत हो रही है. राजनैतिक पार्टियां अपना नफा और नुकसान देख रही हैं. पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती और बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जयभान सिंह पवैया ने लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगाने की मांग की. जिसके बाद दिग्विजय सिंह के भाई और विधायक लक्ष्मण सिंह भी समर्थन में आ गए हैं. उनका कहना है लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगाना अच्छा निर्णय होगा. न तो राम बहरे हैं और न ही अल्लाह. (mp loudspeaker Politics) (Loudspeaker controversy in MP) (Loudspeakers Law in India )

Political on loudspeaker in mp
एमपी में लाउडस्पीकर पर सियासी दांव पेंच
author img

By

Published : Apr 25, 2022, 2:16 PM IST

भोपाल। उत्तर प्रदेश में लाउडस्पीकर के उपयोग पर लगी बंदिशों के बाद मध्यप्रदेश में लाउडस्पीकर पर सियासी दांव पेंच शुरू हो गए हैं. लाउडस्पीकर के शोर के समर्थन में तो कोई नहीं है, मगर शोर पर बंदिश को लेकर सब का अंदाज अलग-अलग है. क्योंकि इसमें भी सियासी दलों के लोगों को सियासी नफा और नुकसान दिख रहा है. राज्य में बीते कुछ दिनों में कई इलाकों में सांप्रदायिक तनाव के हालात बने हैं और इस बीच लाउडस्पीकर पर भी बहस तेज हो चली है. (mp loudspeaker Politics) (Loudspeaker controversy in MP) (Loudspeakers Law in India )

दो बड़े नेताओं ने की लाउडस्पीकर प्रतिबंध की मांग: पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) और बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जय भान सिंह पवैया (Jaibhan Singh Pawaiya) खुले तौर पर उत्तर प्रदेश की तर्ज पर लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर चुके हैं. दो बड़े नेताओं के बयान आने के बाद यह सिलसिला तेजी से आगे बढ़ रहा है. भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर तो कहती हैं कि, जो सनातनी है वह लोग भगवान की पूजा और साधना करते हैं लेकिन किसी को डिस्टर्ब नहीं करते और किसी को तकलीफ नहीं देते, लेकिन जिस पूजा पद्धति में अगर किसी को कष्ट पहुंचाने का या षडयंत्र पूर्वक किसी काम को करने का उद्देश्य लेकर यह प्रक्रिया करता है वह बेईमानी है, अशुद्ध है और षड्यंत्र है, यह एकदम गलत है.

Hanuman Chalisa Row: इंदौर के मंदिर में लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ, हिंदू संगठन बोले- अजान के वक्त गूंजेगी रामधुन

प्रदेश अध्यक्ष बोले-हर बात के लिए कानून बनाना जरूरी नहीं: वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा (V. D. Sharma) का मानना है कि लाउडस्पीकर जैसे विषय पर आपसी सहमति से निर्णय होना चाहिए. हर बात के लिए कानून बनाना जरूरी तो नहीं है. कुछ काम आपसी सहमति और समझ से भी किए जा सकते हैं. समाज की आवश्यकता क्या है और क्या नहीं है इस पर विचार होना चाहिए.

न राम बहरे हैं और न ही अल्लाह: भाजपा नेताओं ने परोक्ष और अपरोक्ष रूप से सीधे तौर पर लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध की बात की. तो वही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई और विधायक लक्ष्मण सिंह (MLA Laxman singh) भी प्रतिबंध के पक्ष में हैं. उनका कहना है लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगाना अच्छा निर्णय होगा, दंगे भी नहीं होंगे, जनता को राहत मिलेगी. न तो राम बहरे हैं और न ही अल्लाह. जो शक्तियां दुनिया को पालती हैं उन्हें कुछ मूर्ख क्या सुनाएंगे और सिखाएंगे. राज्य में लाउडस्पीकर के शोर पर सियासी दांवपेच जारी है. मगर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही तरफ से लाउडस्पीकर के शोर के खिलाफ आवाज बुलंद है.
(Political on loudspeaker in mp) (Loudspeaker controversy in MP) (Demand for loudspeaker ban) (Laxman singh supported loudspeaker ban)

(एजेंसी-आईएएनएस)

भोपाल। उत्तर प्रदेश में लाउडस्पीकर के उपयोग पर लगी बंदिशों के बाद मध्यप्रदेश में लाउडस्पीकर पर सियासी दांव पेंच शुरू हो गए हैं. लाउडस्पीकर के शोर के समर्थन में तो कोई नहीं है, मगर शोर पर बंदिश को लेकर सब का अंदाज अलग-अलग है. क्योंकि इसमें भी सियासी दलों के लोगों को सियासी नफा और नुकसान दिख रहा है. राज्य में बीते कुछ दिनों में कई इलाकों में सांप्रदायिक तनाव के हालात बने हैं और इस बीच लाउडस्पीकर पर भी बहस तेज हो चली है. (mp loudspeaker Politics) (Loudspeaker controversy in MP) (Loudspeakers Law in India )

दो बड़े नेताओं ने की लाउडस्पीकर प्रतिबंध की मांग: पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती (Uma Bharti) और बजरंग दल के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष जय भान सिंह पवैया (Jaibhan Singh Pawaiya) खुले तौर पर उत्तर प्रदेश की तर्ज पर लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगाने की मांग कर चुके हैं. दो बड़े नेताओं के बयान आने के बाद यह सिलसिला तेजी से आगे बढ़ रहा है. भोपाल की सांसद प्रज्ञा ठाकुर तो कहती हैं कि, जो सनातनी है वह लोग भगवान की पूजा और साधना करते हैं लेकिन किसी को डिस्टर्ब नहीं करते और किसी को तकलीफ नहीं देते, लेकिन जिस पूजा पद्धति में अगर किसी को कष्ट पहुंचाने का या षडयंत्र पूर्वक किसी काम को करने का उद्देश्य लेकर यह प्रक्रिया करता है वह बेईमानी है, अशुद्ध है और षड्यंत्र है, यह एकदम गलत है.

Hanuman Chalisa Row: इंदौर के मंदिर में लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा का पाठ, हिंदू संगठन बोले- अजान के वक्त गूंजेगी रामधुन

प्रदेश अध्यक्ष बोले-हर बात के लिए कानून बनाना जरूरी नहीं: वहीं भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा (V. D. Sharma) का मानना है कि लाउडस्पीकर जैसे विषय पर आपसी सहमति से निर्णय होना चाहिए. हर बात के लिए कानून बनाना जरूरी तो नहीं है. कुछ काम आपसी सहमति और समझ से भी किए जा सकते हैं. समाज की आवश्यकता क्या है और क्या नहीं है इस पर विचार होना चाहिए.

न राम बहरे हैं और न ही अल्लाह: भाजपा नेताओं ने परोक्ष और अपरोक्ष रूप से सीधे तौर पर लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध की बात की. तो वही पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के भाई और विधायक लक्ष्मण सिंह (MLA Laxman singh) भी प्रतिबंध के पक्ष में हैं. उनका कहना है लाउडस्पीकर पर प्रतिबंध लगाना अच्छा निर्णय होगा, दंगे भी नहीं होंगे, जनता को राहत मिलेगी. न तो राम बहरे हैं और न ही अल्लाह. जो शक्तियां दुनिया को पालती हैं उन्हें कुछ मूर्ख क्या सुनाएंगे और सिखाएंगे. राज्य में लाउडस्पीकर के शोर पर सियासी दांवपेच जारी है. मगर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों ही तरफ से लाउडस्पीकर के शोर के खिलाफ आवाज बुलंद है.
(Political on loudspeaker in mp) (Loudspeaker controversy in MP) (Demand for loudspeaker ban) (Laxman singh supported loudspeaker ban)

(एजेंसी-आईएएनएस)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.