ETV Bharat / city

सोमवार को भोपाल में 4 घंटे रहेंगे PM, कई रास्तों पर सुबह 6 से शाम 6 बजे तक बंद रहेगा ट्रैफिक - भोपाल लेटेस्ट न्यूज

15 नवंबर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल दौरे को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में कई बदलाव किए गए हैं. जिसका रोडमैप जारी कर दिया गया है. मुख्य कार्यक्रम भेल स्थित जंबूरी मैदान और कमलापति स्टेशन पर हैं. इस पूरे इलाके में कई जगहों पर सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेगा.

pm-narendra-modi-visit-to-bhopal
15 नवंबर को भोपाल में 4 घंटे रहेंगे PM MODI
author img

By

Published : Nov 13, 2021, 4:00 PM IST

Updated : Nov 14, 2021, 10:13 PM IST

भोपाल। 15 नवंबर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल दौरे को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में कई बदलाव किए गए हैं. जिसका रोडमैप जारी कर दिया गया है. मुख्य कार्यक्रम भेल स्थित जंबूरी मैदान और कमलापति स्टेशन पर हैं. इस पूरे इलाके में कई जगहों पर सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेगा. शहर के दूसरे मार्गों और यात्री बसों के रूट में भी काफी बदलाव किए गए हैं. इसलिए यह ज्यादा सही रहेगा की आप घर से बाहर निकलने के पहले यह जान लें कि ट्रैफिक कहां खुला रहेगा नहीं तो आप फंस सकते हैं. थोड़ा सोच समझकर ही घर से निकलें.

इन रास्तों पर पूरी तरह बंद रहेगा ट्रैफिक

- मुख्य कार्यक्रम कमलापति रेलवे स्टेशन और जम्बूरी मैदान पर आयोजित होना है. इन इलाकों में सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक ट्रैफिक पर पूरी तरह से बंद रहेगा.

-कार्यक्रम के दौरान महात्मागांधी चौराहे से अवधपुरी चौक (जम्बूरी मैदान के सामने की रोड) तक 15 NOV की सुबह 06-00 बजे से शाम 06 बजे तक गाड़ियों की आवाजाही पर पूरी तरह से बैन रहेगा.

-कमलापति स्टेशन की ओर आने-जाने वाले वाहनों के लिए बागसेवनिया थाने से मानसरोवर तिराहा तक सुबह 06ः00 बजे से शाम 06 बजे ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेगा.

-बोर्ड आफिस चौराहे से प्रगति नगर होकर हबीबगंज स्टेशन की ओर एवं 07 नम्बर स्टाप से मानसरोवर हबीबगंज की ओर सामान्य वाहन के लिए मार्ग प्रतिबंधित रहेगा.

सम्मेलन स्थल तक पहुंचने के लिए अलग व्यवस्था

-सम्मेलन में शामिल होने वाले आदिवासी समुदाय के लोगों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने के लिए भी अलग व्यवस्था की गई है.

- इन्दौर की तरफ से आने वाले वाहन खजूरी सड़क, लाम्बाखेड़ा, आनंद नगर से जम्बूरी मैदान तक पहुंचेंगे.

- राजगढ़ (ब्यावरा) से आने वाले वाहन मुबारकपुर जोड़, पटेल नगर बायपास, आनंद नगर से जम्बूरी मैदान तक पहुंचेंगे.
- रायसेन की तरफ से आने वाले वाहन पटेल नगर चैराहा से आनंद नगर और जम्बूरी मैदान पहुंचेंगे.

-होशंगाबाद से आने वाले वाहन 11 मील से आउटर बायपास होकर आनन्द नगर के रास्ते जम्बूरी मैदान पहुंचेगें.
-गोविन्दपुरा से महात्मा गांधी चौराहा की तरफ आने वाले चार पहिया वाहन सेंट जेवियर स्कूल के पीछे अपनी गाड़ी करते हुए जंबूरी मैदान पंहुचेंगे.

कमलापति रेलवे स्टेशन तक जाने के लिए यह रहेगी व्यवस्था

- ट्रेन से सफर करने वाले यात्री प्लेटफार्म नंबर-1 की तरफ से स्टेशन नहीं पहुंच सकेंगे. केवल प्लेटफार्म नम्बर-5 से ही यात्रियों की एंट्री होगी.

- बोर्ड ऑफिस की ओर से जाने वाले वाहन गोविंदपुरा, आईएसबीटी बस स्टैण्ड, सांची दुग्ध संघ होते हुए प्लेटफार्म नंबर 5 से एंट्री लेंगे.

इन रास्तों पर डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक
-होशंगाबाद की ओर से आने वाले वाहन मिसरोद, बावड़िया रोड ओवर ब्रिज से शाहपुरा, मनीषा मार्केट, कोलार रोड से अरेरा कॉलोनी, 12 नम्बर मार्केट, 10 नम्बर मार्केट की ओर आ सकेंगे.

बदले रहेंगे ये रूट
पीएम के दौरे के काऱण सोमवार को भोपाल में कई रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा. अवधपुरी से बीकानेर मिष्ठान भंडार, सुरभि इन्कलेव, रिषिपुरम चौराहा, चर्च चौराहा, विजय मार्केट, श्रीकृष्ण मंदिर, बरखेड़ा, गुलाब उद्यान, मस्जिद तिराहा, डीआरएम ऑफिस, हबीबगंज नाका और हबीबगंज अण्डरब्रिज से 10 नम्बर मार्केट की ओर लोग आना जाना कर सकते हैं. इसी तरह पिपलानी और अयोध्या नगर से आने वाले वाहन जेके रोड, आईटीआई तिराहा, प्रभात चौराहा मार्ग से आना जाना कर सकते हैं.

यात्री बसों का डायवर्सन
होशंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल की ओर से आने वाली बसें बागसेवनिया थाना तिराहा से बागसेवनिया आईसीआईसीआई बैंक तिराहा, अरविन्द विहार कॉलोनी, एमरोल्ड सिटी मार्ग का उपयोग कर एम्स अस्पताल गेट नम्बर 3, साकेत नगर, आरआरएल तिराहा, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की ओर आ सकेंगी. आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टेण्ड के लिए रास्ता बंद रहेगा.

- सागर, छतरपुर, दमोह की ओर से आने वाली यात्री बसें पटेल नगर बायपास, चैपड़ाकला, भानपुर चैराहा, पीपुल्स मॉल, बेस्ट प्राइज, करोंद मंडी, जेपी तिराहा होते हुए नादरा बस स्टैण्ड और इंदौर की ओर आ जा सकेंगी.

-इंदौर से भोपाल की ओर आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैण्ड का उपयोग कर सकेंगी. लेकिन हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.

-गुना, राजगढ़, ब्यावरा की ओर से आने वाली यात्री बसें मुबारकपुर बायपास से खजूरी सड़क, बैरागढ़ होकर हलालपुर बस स्टैण्ड की ओर आ जा सकेंगी. लेकिन हलालपुर बस स्टैण्ड से लालघाटी में एंट्री पर रोक रहेगी.

PM की सिक्युरिटी और हेल्थ इमरजेंसी के भी पर्याप्त इंतजाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को 15 नवंबर को लगभग 4 घंटे तक राजधानी भोपाल में दौरे पर रहेंगे. इसे देखते हुए किसी भी हेल्थ इमरजेंसी (HEALTH IMMERGENCY) से निपटने के लिए भी पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं.

- इस दौरान 15 एंबुलेंस और 60 डॉक्‍टरों की टीम किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैनात की गई है.

- जंबूरी मैदान और एयरपोर्ट के अलावा भीड़ वाले स्‍थानों को चिन्हित करते हुए भोपाल में 28 सेक्‍टर बनाए गए हैं जहां डाक्‍टरों की तैनाती की गई है.

- हालांकि इस बार पीएम के मुख्य कार्यक्रम स्थल जंबूरी मैदान पर कोई अस्‍थायी अस्‍पताल नही बनाया गया है जबकि, इससे पहले हुए कार्यक्रमों के दौरान यहां 10 से 15 बिस्‍तरों का अस्‍थायी अस्‍पताल बनाया जाता था.

- जंबूरी मैदान, एयरपोर्ट और मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले के साथ जीवन रक्षक उपकरणों और एक्सपर्ट डॉक्टर्स की मौजूदगी के साथ गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल की एंबुलेंस रहेगी.

- हमीदिया हॉस्पिटल में एक आपरेशन थिएटर को सेनेटाइज कर सुरक्षित कर लिया गयाहै. इसके साथ ही एक इमरजेंसी वार्ड भी तैयार किया गया है.

- हमीदिया अस्‍पताल के ब्‍लड बैंक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्‍लड ग्रुप वाला ब्‍लड भी सुरक्षित रखा गया है. हमीदिया अस्‍पताल में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पूर्व एक माक ड्रिल का आयोजन भी किया जाएगा.

- सीएमएचओ के अनुसार 108 एंबुलेंस के अलावा निजी अस्पतालों की एंबुलेंस भी सहायता के लिए तैयार कर ली गईं हैं.

- 15 नवंबर को बिरसा मुंडा जयंती पर जहां प्रदेश में अवकाश घोषित किया गया है वहीं, सभी सरकारी अस्पताल खुले रहेंगे.

जनजातीय महासम्मेलन में शामिल होंगे 2 लाख से ज्यादा आदिवासी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित जनजातीय महासम्मेलन में शामिल होंगे. इस आदिवासी महासम्मेलन को बीजेपी की 2023 की चुनावी तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है. बीजेपी के बड़े नेताओं का दावा है कि इस इस आयोजन में प्रदेशभर से तकरीबन 2 लाख आदिवासी इस सम्मेलन में शामिल होंगे. आपको बता दें कि प्रदेश के राजनीतिक गणित में आदिवासी वोट बैंक खासा अहम है जो लगभग 40 विधानसभा सीटों पर हार जीत तय करता है. बीजेपी इस बड़े वोट बैंक को अपने साथ जोड़े रखना चाहती है.

भोपाल। 15 नवंबर सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के भोपाल दौरे को लेकर ट्रैफिक व्यवस्था में कई बदलाव किए गए हैं. जिसका रोडमैप जारी कर दिया गया है. मुख्य कार्यक्रम भेल स्थित जंबूरी मैदान और कमलापति स्टेशन पर हैं. इस पूरे इलाके में कई जगहों पर सुबह 6 बजे से शाम 6 बजे तक ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेगा. शहर के दूसरे मार्गों और यात्री बसों के रूट में भी काफी बदलाव किए गए हैं. इसलिए यह ज्यादा सही रहेगा की आप घर से बाहर निकलने के पहले यह जान लें कि ट्रैफिक कहां खुला रहेगा नहीं तो आप फंस सकते हैं. थोड़ा सोच समझकर ही घर से निकलें.

इन रास्तों पर पूरी तरह बंद रहेगा ट्रैफिक

- मुख्य कार्यक्रम कमलापति रेलवे स्टेशन और जम्बूरी मैदान पर आयोजित होना है. इन इलाकों में सुबह 6:00 बजे से शाम 6:00 बजे तक ट्रैफिक पर पूरी तरह से बंद रहेगा.

-कार्यक्रम के दौरान महात्मागांधी चौराहे से अवधपुरी चौक (जम्बूरी मैदान के सामने की रोड) तक 15 NOV की सुबह 06-00 बजे से शाम 06 बजे तक गाड़ियों की आवाजाही पर पूरी तरह से बैन रहेगा.

-कमलापति स्टेशन की ओर आने-जाने वाले वाहनों के लिए बागसेवनिया थाने से मानसरोवर तिराहा तक सुबह 06ः00 बजे से शाम 06 बजे ट्रैफिक पूरी तरह बंद रहेगा.

-बोर्ड आफिस चौराहे से प्रगति नगर होकर हबीबगंज स्टेशन की ओर एवं 07 नम्बर स्टाप से मानसरोवर हबीबगंज की ओर सामान्य वाहन के लिए मार्ग प्रतिबंधित रहेगा.

सम्मेलन स्थल तक पहुंचने के लिए अलग व्यवस्था

-सम्मेलन में शामिल होने वाले आदिवासी समुदाय के लोगों को कार्यक्रम स्थल तक पहुंचाने के लिए भी अलग व्यवस्था की गई है.

- इन्दौर की तरफ से आने वाले वाहन खजूरी सड़क, लाम्बाखेड़ा, आनंद नगर से जम्बूरी मैदान तक पहुंचेंगे.

- राजगढ़ (ब्यावरा) से आने वाले वाहन मुबारकपुर जोड़, पटेल नगर बायपास, आनंद नगर से जम्बूरी मैदान तक पहुंचेंगे.
- रायसेन की तरफ से आने वाले वाहन पटेल नगर चैराहा से आनंद नगर और जम्बूरी मैदान पहुंचेंगे.

-होशंगाबाद से आने वाले वाहन 11 मील से आउटर बायपास होकर आनन्द नगर के रास्ते जम्बूरी मैदान पहुंचेगें.
-गोविन्दपुरा से महात्मा गांधी चौराहा की तरफ आने वाले चार पहिया वाहन सेंट जेवियर स्कूल के पीछे अपनी गाड़ी करते हुए जंबूरी मैदान पंहुचेंगे.

कमलापति रेलवे स्टेशन तक जाने के लिए यह रहेगी व्यवस्था

- ट्रेन से सफर करने वाले यात्री प्लेटफार्म नंबर-1 की तरफ से स्टेशन नहीं पहुंच सकेंगे. केवल प्लेटफार्म नम्बर-5 से ही यात्रियों की एंट्री होगी.

- बोर्ड ऑफिस की ओर से जाने वाले वाहन गोविंदपुरा, आईएसबीटी बस स्टैण्ड, सांची दुग्ध संघ होते हुए प्लेटफार्म नंबर 5 से एंट्री लेंगे.

इन रास्तों पर डायवर्ट रहेगा ट्रैफिक
-होशंगाबाद की ओर से आने वाले वाहन मिसरोद, बावड़िया रोड ओवर ब्रिज से शाहपुरा, मनीषा मार्केट, कोलार रोड से अरेरा कॉलोनी, 12 नम्बर मार्केट, 10 नम्बर मार्केट की ओर आ सकेंगे.

बदले रहेंगे ये रूट
पीएम के दौरे के काऱण सोमवार को भोपाल में कई रास्तों पर ट्रैफिक डायवर्ट रहेगा. अवधपुरी से बीकानेर मिष्ठान भंडार, सुरभि इन्कलेव, रिषिपुरम चौराहा, चर्च चौराहा, विजय मार्केट, श्रीकृष्ण मंदिर, बरखेड़ा, गुलाब उद्यान, मस्जिद तिराहा, डीआरएम ऑफिस, हबीबगंज नाका और हबीबगंज अण्डरब्रिज से 10 नम्बर मार्केट की ओर लोग आना जाना कर सकते हैं. इसी तरह पिपलानी और अयोध्या नगर से आने वाले वाहन जेके रोड, आईटीआई तिराहा, प्रभात चौराहा मार्ग से आना जाना कर सकते हैं.

यात्री बसों का डायवर्सन
होशंगाबाद, जबलपुर, छिंदवाड़ा, बैतूल की ओर से आने वाली बसें बागसेवनिया थाना तिराहा से बागसेवनिया आईसीआईसीआई बैंक तिराहा, अरविन्द विहार कॉलोनी, एमरोल्ड सिटी मार्ग का उपयोग कर एम्स अस्पताल गेट नम्बर 3, साकेत नगर, आरआरएल तिराहा, हबीबगंज नाका होते हुए आईएसबीटी की ओर आ सकेंगी. आईएसबीटी से आगे यात्री बसों का नादरा बस स्टेण्ड के लिए रास्ता बंद रहेगा.

- सागर, छतरपुर, दमोह की ओर से आने वाली यात्री बसें पटेल नगर बायपास, चैपड़ाकला, भानपुर चैराहा, पीपुल्स मॉल, बेस्ट प्राइज, करोंद मंडी, जेपी तिराहा होते हुए नादरा बस स्टैण्ड और इंदौर की ओर आ जा सकेंगी.

-इंदौर से भोपाल की ओर आने वाली बसें हलालपुर बस स्टैण्ड का उपयोग कर सकेंगी. लेकिन हलालपुर बस स्टैण्ड से आगे लालघाटी की ओर प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा.

-गुना, राजगढ़, ब्यावरा की ओर से आने वाली यात्री बसें मुबारकपुर बायपास से खजूरी सड़क, बैरागढ़ होकर हलालपुर बस स्टैण्ड की ओर आ जा सकेंगी. लेकिन हलालपुर बस स्टैण्ड से लालघाटी में एंट्री पर रोक रहेगी.

PM की सिक्युरिटी और हेल्थ इमरजेंसी के भी पर्याप्त इंतजाम

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को 15 नवंबर को लगभग 4 घंटे तक राजधानी भोपाल में दौरे पर रहेंगे. इसे देखते हुए किसी भी हेल्थ इमरजेंसी (HEALTH IMMERGENCY) से निपटने के लिए भी पर्याप्त इंतजाम किए गए हैं.

- इस दौरान 15 एंबुलेंस और 60 डॉक्‍टरों की टीम किसी भी आपातकालीन स्थिति से निपटने के लिए तैनात की गई है.

- जंबूरी मैदान और एयरपोर्ट के अलावा भीड़ वाले स्‍थानों को चिन्हित करते हुए भोपाल में 28 सेक्‍टर बनाए गए हैं जहां डाक्‍टरों की तैनाती की गई है.

- हालांकि इस बार पीएम के मुख्य कार्यक्रम स्थल जंबूरी मैदान पर कोई अस्‍थायी अस्‍पताल नही बनाया गया है जबकि, इससे पहले हुए कार्यक्रमों के दौरान यहां 10 से 15 बिस्‍तरों का अस्‍थायी अस्‍पताल बनाया जाता था.

- जंबूरी मैदान, एयरपोर्ट और मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के काफिले के साथ जीवन रक्षक उपकरणों और एक्सपर्ट डॉक्टर्स की मौजूदगी के साथ गांधी मेडिकल कॉलेज भोपाल की एंबुलेंस रहेगी.

- हमीदिया हॉस्पिटल में एक आपरेशन थिएटर को सेनेटाइज कर सुरक्षित कर लिया गयाहै. इसके साथ ही एक इमरजेंसी वार्ड भी तैयार किया गया है.

- हमीदिया अस्‍पताल के ब्‍लड बैंक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ब्‍लड ग्रुप वाला ब्‍लड भी सुरक्षित रखा गया है. हमीदिया अस्‍पताल में प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पूर्व एक माक ड्रिल का आयोजन भी किया जाएगा.

- सीएमएचओ के अनुसार 108 एंबुलेंस के अलावा निजी अस्पतालों की एंबुलेंस भी सहायता के लिए तैयार कर ली गईं हैं.

- 15 नवंबर को बिरसा मुंडा जयंती पर जहां प्रदेश में अवकाश घोषित किया गया है वहीं, सभी सरकारी अस्पताल खुले रहेंगे.

जनजातीय महासम्मेलन में शामिल होंगे 2 लाख से ज्यादा आदिवासी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 नवंबर को मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल में प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित जनजातीय महासम्मेलन में शामिल होंगे. इस आदिवासी महासम्मेलन को बीजेपी की 2023 की चुनावी तैयारियों से जोड़कर देखा जा रहा है. बीजेपी के बड़े नेताओं का दावा है कि इस इस आयोजन में प्रदेशभर से तकरीबन 2 लाख आदिवासी इस सम्मेलन में शामिल होंगे. आपको बता दें कि प्रदेश के राजनीतिक गणित में आदिवासी वोट बैंक खासा अहम है जो लगभग 40 विधानसभा सीटों पर हार जीत तय करता है. बीजेपी इस बड़े वोट बैंक को अपने साथ जोड़े रखना चाहती है.

Last Updated : Nov 14, 2021, 10:13 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.