ETV Bharat / city

वैक्सीनेशन महाअभियान MP में 25 लाख से ज्यादा लोगों को लगा टीका, कांग्रेस ने बताया आंकड़ों की बाजीगरी - MP में 23 लाख से ज्यादा लोगों को लगा टीका

महाअभियान से पहले के सामान्य दिनों में मुश्किल से 5 से 7 लोगों का टीकाकरण होता है, लेकिन अभियान वाले दिन रिकॉर्ड 17 लाख, 21 लाख और 23 लाख तक आंकड़ा पहुंच जाता है. इसे लेकर कांग्रेस ने शिवराज सरकार पर पीएम मोदी को खुश करने के लिए सामान्य एंट्रियां रोककर आंकड़ों की बाजीगरी करने का आरोप लगाया है.

vaccination-campaign-3-started-in-madhya-pradesh
वैक्सीनेशन महाअभियान MP में 23 लाख से ज्यादा लोगों को लगा टीका
author img

By

Published : Sep 17, 2021, 10:08 PM IST

Updated : Sep 18, 2021, 6:26 PM IST

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Birthday) के जन्मदिन के मौके पर मध्य प्रदेश में कोरोना से बचाव का टीकाकरण करने का महाअभियान चलाया जा रहा है. कोरोना टीकाकरण महाअभियान के इस तीसरे चरण में पूरे प्रदेश में 32 लाख 90 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. (Corona Vaccination MahaAbhiyan 3 को सफल बनाने के लिए सीएम शिवराज सिंह ने लोगों से अभियान को सफल बनाने की अपील भी की. सीएम ने ट्वीट कर कहा मध्यप्रदेश ने कोरोना टीकाकरण के मामले में नए रिकॉर्ड बनाए हैं, जल्द ही हम 100% पात्र लोगों को पहला डोज देने का लक्ष्य प्राप्त कर लेंगे. शाम 10 बजे तक 25 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. कांग्रेस ने इस पूरे मामले में सरकार पर आंकड़ों की बाजीगरी करने के आरोप लगाए हैं. कई जगहों से महाअभियान के दौरान भी वैक्सीनेशन सेंटरों के खाली पड़े रहने के मामले भी सामने आए हैं.

  • यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर आज देश के लगभग 2.23 करोड़ तथा मध्यप्रदेश के 22 लाख से अधिक नागरिकों ने वैक्सीन लगवाकर अपना जीवन सुरक्षित करने के साथ स्वस्थ भारत के निर्माण में योगदान दिया है। #MPFightsCorona #IndiaFightsCorona

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 17, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मोदी को खुश करने के लिए हो रहा है आंकड़ों का खेल- कांग्रेस
मध्यप्रदेश में हर बार महा वैक्सीनेशन अभियान के दिन लाखों लोगों को टीका लगाया जाता है. अभी तक के 2 और इस तीसरे वैक्सीनेशन महाअभियान में भी 1 ही दिन में 22 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इस आंकड़े पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का आरोप है कि किसी भी महा अभियान से पहले सरकार रोजना होने वाले वैक्सीनेशन की एंट्री रोक देती है और जिस दिन कोई अभियान होता है उस दिन सभी एंट्रीज कर दी जाती हैं. इस तरह 1 घंटे में ही लाखों लोगों को टीकाकरण कर दिया जाता है. सलूजा का कहना है शिवराज सरकार पीएम मोदी को खुश करने के लिए यह सब कर रही है. कांग्रेस के आरोपों को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी मनगढ़ंत बताते हैं. उनका कहना है कि यह कोई बाजीगरी नही है, बल्कि वैक्सीनेशन में लोग बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. चौधरी का कहना है कि कांग्रेस का काम सिर्फ आरोप लगाना है.

वैक्सीनेशन महाअभियान MP में 23 लाख से ज्यादा लोगों को लगा टीका
वैक्सीनेशन महाअभियान MP में 23 लाख से ज्यादा लोगों को लगा टीका

ऐसे बढ़ा वैक्सीनेशन का आंकड़ा

21 जून (वैक्सीनेशन महाअभियान)- मध्य प्रदेश ने 21 जून को 17 लाख लोगों को टीका लगाकर रिकॉर्ड बनाया था.

25 अगस्त - पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए आंकड़ा 24 लाख पहुंचा था. अब मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर (पीएम मोदी का जन्मदिन) 32 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है. शाम 8 बजे तक 22 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

कांग्रेस का सवाल यही है सामान्य दिनों में जब पूरे प्रदेश में बमुश्किल टीका लगवाने वालों का आंकड़ा 5 और 7 लाख तक आंकड़ा पहुंचता है, वहीं अभियान वाले दिन यह आंकड़ा 17,20 या 22 लाख से लेकर 30 लाख तक हो जाता है. संशय की इसी स्थिति को लेकर कांग्रेस सरकार पर आंकड़ों की बाजीगरी करने का आरोप लगा रही है.

वैक्सीनेशन महाअभियान MP में 23 लाख से ज्यादा लोगों को लगा टीका

वैक्सीनेशन सेंटर्स पर उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
वैक्सीनेशन महाअभियान 3 के दौरान राजधानी भोपाल के वैक्सीन सेंटर्स पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखाई दीं. हमारी टीम ने सरस्वती शिशु मंदिर, काटजू अस्पताल के अलावा शहर के अन्य सेंटरों पर भी टीका लगवाने आए लोगों से महाअभियान के संबंध में पूछताछ की इस दौरान लोग वैक्सीन लगवाने के लिए उत्साहित तो दिखाई दिए, लेकिन वैक्सीनेशन सेंटर्स पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखाई दीं.

वैक्सीनेशन महाअभियान MP में 23 लाख से ज्यादा लोगों को लगा टीका

वैक्सीन सेंटर पर ना कतारें, ना वैक्सीन के लिए मारामारी
वैक्सीनेशन महाअभियान कार्यक्रम के तहत सागर जिले में डेढ़ लाख लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया था. इसके लिए जिले भर में 388 वैक्सीन सेंटर बनाए गए. जिसमें शहरी क्षेत्र में 29, नगरीय निकायों में 37 और जनपद पंचायतों में 322 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए. इस दौरान सागर शहर के वैक्सीनेशन सेंटर पर महाअभियान में लोगों की रुचि कम नजर आई. आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज के वैक्सीनेशन सेंटर पर कुछ ही लोग नजर आए. यहां 400 लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया था लेकिन सुबह 10 बजे शुरू हुए वैक्सीनेशन के ढाई घंटे बाद तक सिर्फ 24 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. वहीं दूसरी तरफ जिला टीकाकरण कार्यालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 2 बजे तक करीब 50 हजार लोगों ने जिले भर में वैक्सीनेशन कराया.

उपहार देकर लोगों को वैक्सिनेशन के लिए लुभा रहा प्रशासन
भिंड ज़िला प्रशासन ने वैक्सिनेशन के लिए जिले में चलाए जा रहे 15-18 सितम्बर तक के चार दिवसीय महा अभियान में लोगों को लुभाकर टीका लगवाने के लिए भी पहल की गई. भिंड ज़िले में प्रतिदिन प्रत्येक ब्लॉक में टीकाकरण करने वाले दो लोगों को उपहार दिए जा रहे हैं. इस तरह एक दिन में ज़िले के 7 ब्लॉक से 14 लोगों को वैक्सिनेशन की ज़िम्मेदारी निभाने के लिए सम्मानित करते हुए उपहार दिए जा रहे हैं. इन विजेताओं का चयन एक सॉफ्टवेयर की मदद से रेंडम सिलेक्शन के आधार पर होता है. पहले दिन जहां लाभार्थियों को टच स्क्रीन मोबाइल दिए गए वहीं दूसरे दिन इलेक्ट्रिक प्रेस गिफ़्ट किए गए. ज़िले में अब तक 10 लाख 50 हज़ार से ज़्यादा लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं. इनमें से क़रीब 1 लाख 80 हज़ार लोग दोनो डोज ले चुके हैं.

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Birthday) के जन्मदिन के मौके पर मध्य प्रदेश में कोरोना से बचाव का टीकाकरण करने का महाअभियान चलाया जा रहा है. कोरोना टीकाकरण महाअभियान के इस तीसरे चरण में पूरे प्रदेश में 32 लाख 90 हजार लोगों के टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है. (Corona Vaccination MahaAbhiyan 3 को सफल बनाने के लिए सीएम शिवराज सिंह ने लोगों से अभियान को सफल बनाने की अपील भी की. सीएम ने ट्वीट कर कहा मध्यप्रदेश ने कोरोना टीकाकरण के मामले में नए रिकॉर्ड बनाए हैं, जल्द ही हम 100% पात्र लोगों को पहला डोज देने का लक्ष्य प्राप्त कर लेंगे. शाम 10 बजे तक 25 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. कांग्रेस ने इस पूरे मामले में सरकार पर आंकड़ों की बाजीगरी करने के आरोप लगाए हैं. कई जगहों से महाअभियान के दौरान भी वैक्सीनेशन सेंटरों के खाली पड़े रहने के मामले भी सामने आए हैं.

  • यशस्वी प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर आज देश के लगभग 2.23 करोड़ तथा मध्यप्रदेश के 22 लाख से अधिक नागरिकों ने वैक्सीन लगवाकर अपना जीवन सुरक्षित करने के साथ स्वस्थ भारत के निर्माण में योगदान दिया है। #MPFightsCorona #IndiaFightsCorona

    — Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) September 17, 2021 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

मोदी को खुश करने के लिए हो रहा है आंकड़ों का खेल- कांग्रेस
मध्यप्रदेश में हर बार महा वैक्सीनेशन अभियान के दिन लाखों लोगों को टीका लगाया जाता है. अभी तक के 2 और इस तीसरे वैक्सीनेशन महाअभियान में भी 1 ही दिन में 22 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है. इस आंकड़े पर कांग्रेस ने सवाल उठाए हैं. कांग्रेस प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा का आरोप है कि किसी भी महा अभियान से पहले सरकार रोजना होने वाले वैक्सीनेशन की एंट्री रोक देती है और जिस दिन कोई अभियान होता है उस दिन सभी एंट्रीज कर दी जाती हैं. इस तरह 1 घंटे में ही लाखों लोगों को टीकाकरण कर दिया जाता है. सलूजा का कहना है शिवराज सरकार पीएम मोदी को खुश करने के लिए यह सब कर रही है. कांग्रेस के आरोपों को प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी मनगढ़ंत बताते हैं. उनका कहना है कि यह कोई बाजीगरी नही है, बल्कि वैक्सीनेशन में लोग बढ़चढ़ कर हिस्सा ले रहे हैं. चौधरी का कहना है कि कांग्रेस का काम सिर्फ आरोप लगाना है.

वैक्सीनेशन महाअभियान MP में 23 लाख से ज्यादा लोगों को लगा टीका
वैक्सीनेशन महाअभियान MP में 23 लाख से ज्यादा लोगों को लगा टीका

ऐसे बढ़ा वैक्सीनेशन का आंकड़ा

21 जून (वैक्सीनेशन महाअभियान)- मध्य प्रदेश ने 21 जून को 17 लाख लोगों को टीका लगाकर रिकॉर्ड बनाया था.

25 अगस्त - पिछले रिकॉर्ड को पीछे छोड़ते हुए आंकड़ा 24 लाख पहुंचा था. अब मोदी के जन्मदिन 17 सितंबर (पीएम मोदी का जन्मदिन) 32 लाख से अधिक लोगों को वैक्सीन लगाने का लक्ष्य रखा गया है. शाम 8 बजे तक 22 लाख से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगाई जा चुकी है.

कांग्रेस का सवाल यही है सामान्य दिनों में जब पूरे प्रदेश में बमुश्किल टीका लगवाने वालों का आंकड़ा 5 और 7 लाख तक आंकड़ा पहुंचता है, वहीं अभियान वाले दिन यह आंकड़ा 17,20 या 22 लाख से लेकर 30 लाख तक हो जाता है. संशय की इसी स्थिति को लेकर कांग्रेस सरकार पर आंकड़ों की बाजीगरी करने का आरोप लगा रही है.

वैक्सीनेशन महाअभियान MP में 23 लाख से ज्यादा लोगों को लगा टीका

वैक्सीनेशन सेंटर्स पर उड़ी सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां
वैक्सीनेशन महाअभियान 3 के दौरान राजधानी भोपाल के वैक्सीन सेंटर्स पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखाई दीं. हमारी टीम ने सरस्वती शिशु मंदिर, काटजू अस्पताल के अलावा शहर के अन्य सेंटरों पर भी टीका लगवाने आए लोगों से महाअभियान के संबंध में पूछताछ की इस दौरान लोग वैक्सीन लगवाने के लिए उत्साहित तो दिखाई दिए, लेकिन वैक्सीनेशन सेंटर्स पर सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ती दिखाई दीं.

वैक्सीनेशन महाअभियान MP में 23 लाख से ज्यादा लोगों को लगा टीका

वैक्सीन सेंटर पर ना कतारें, ना वैक्सीन के लिए मारामारी
वैक्सीनेशन महाअभियान कार्यक्रम के तहत सागर जिले में डेढ़ लाख लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया था. इसके लिए जिले भर में 388 वैक्सीन सेंटर बनाए गए. जिसमें शहरी क्षेत्र में 29, नगरीय निकायों में 37 और जनपद पंचायतों में 322 वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए. इस दौरान सागर शहर के वैक्सीनेशन सेंटर पर महाअभियान में लोगों की रुचि कम नजर आई. आर्ट एंड कॉमर्स कॉलेज के वैक्सीनेशन सेंटर पर कुछ ही लोग नजर आए. यहां 400 लोगों के वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया था लेकिन सुबह 10 बजे शुरू हुए वैक्सीनेशन के ढाई घंटे बाद तक सिर्फ 24 लोगों को वैक्सीन लगाई गई. वहीं दूसरी तरफ जिला टीकाकरण कार्यालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार 2 बजे तक करीब 50 हजार लोगों ने जिले भर में वैक्सीनेशन कराया.

उपहार देकर लोगों को वैक्सिनेशन के लिए लुभा रहा प्रशासन
भिंड ज़िला प्रशासन ने वैक्सिनेशन के लिए जिले में चलाए जा रहे 15-18 सितम्बर तक के चार दिवसीय महा अभियान में लोगों को लुभाकर टीका लगवाने के लिए भी पहल की गई. भिंड ज़िले में प्रतिदिन प्रत्येक ब्लॉक में टीकाकरण करने वाले दो लोगों को उपहार दिए जा रहे हैं. इस तरह एक दिन में ज़िले के 7 ब्लॉक से 14 लोगों को वैक्सिनेशन की ज़िम्मेदारी निभाने के लिए सम्मानित करते हुए उपहार दिए जा रहे हैं. इन विजेताओं का चयन एक सॉफ्टवेयर की मदद से रेंडम सिलेक्शन के आधार पर होता है. पहले दिन जहां लाभार्थियों को टच स्क्रीन मोबाइल दिए गए वहीं दूसरे दिन इलेक्ट्रिक प्रेस गिफ़्ट किए गए. ज़िले में अब तक 10 लाख 50 हज़ार से ज़्यादा लोग वैक्सीन लगवा चुके हैं. इनमें से क़रीब 1 लाख 80 हज़ार लोग दोनो डोज ले चुके हैं.

Last Updated : Sep 18, 2021, 6:26 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.