ETV Bharat / city

MP के इंस्पेक्टर से नोएडा में लूट, सरकारी पिस्टल छीनकर भागे बदमाश

author img

By

Published : Dec 19, 2020, 3:53 PM IST

नोएडा के थाना सेक्टर 20 में मध्य प्रदेश के दारोगा से बदमाशों ने दिनदहाड़े सरकारी पिस्टल लूट ली है. इस बाबत पीड़ित दारोगा ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है, वहीं पुलिस जांच में जुट गई है.

crime news snatch with inspector in noida
मध्य प्रदेश के दरोगा से लूट

नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा में बदमाशों के हौसले किस हद तक बुलंद है, इसका उदाहरण नोएडा के मिनी कनॉट प्लेस कहे जाने वाले सेक्टर 18 में देखने को मिला. जहां चार से पांच बदमाशों ने मध्य प्रदेश से जांच के लिए आए एक दारोगा से उसकी सरकारी पिस्टल छीन कर फरार हो गए.

MP के इंस्पेक्टर के साथ नोएडा में लूट

इस मामले में पीड़ित दरोगा द्वारा नोएडा के थाना सेक्टर 20 पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. नोएडा पुलिस ने मध्य प्रदेश के दरोगा द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर, जांच में जुटी हुई है.

क्या है मामला..?

दरअसल नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 18 स्थित आईसीआईसीआई बैंक में एक अकाउंट के बारे में जांच करने मध्य प्रदेश पुलिस के साइबर सेल से दो पुलिसकर्मी आए हुए थे. वे जांच करके जैसे ही बैंक के बाहर निकले चार से पांच लोग साइबर सेल के सब इंस्पेक्टर से उसकी सरकारी पिस्टल लूटकर फरार हो गए. इस संबंध में पीड़ित साइबर सेल के सब इंस्पेक्टर ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच करने में जुटी हुई है.

जांच में जुटी पुलिस

इस संबंध में डीसीपी नोएडा राजेश यस ने बताया कि सब इंस्पेक्टर की पिस्टल 4 से 5 लोगों द्वारा लूटी गई है. मामले की जांच की जा रही है. गैर प्रांत से आई पुलिस द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना नहीं दी गई थी, इस संबंध में भी जांच की जा रही है. दोनों ही पुलिसकर्मी प्राइवेट कपड़ों में थे, इस मामले की भी जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

नई दिल्ली/नोएडाः नोएडा में बदमाशों के हौसले किस हद तक बुलंद है, इसका उदाहरण नोएडा के मिनी कनॉट प्लेस कहे जाने वाले सेक्टर 18 में देखने को मिला. जहां चार से पांच बदमाशों ने मध्य प्रदेश से जांच के लिए आए एक दारोगा से उसकी सरकारी पिस्टल छीन कर फरार हो गए.

MP के इंस्पेक्टर के साथ नोएडा में लूट

इस मामले में पीड़ित दरोगा द्वारा नोएडा के थाना सेक्टर 20 पर अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. नोएडा पुलिस ने मध्य प्रदेश के दरोगा द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर, जांच में जुटी हुई है.

क्या है मामला..?

दरअसल नोएडा के थाना सेक्टर 20 क्षेत्र के सेक्टर 18 स्थित आईसीआईसीआई बैंक में एक अकाउंट के बारे में जांच करने मध्य प्रदेश पुलिस के साइबर सेल से दो पुलिसकर्मी आए हुए थे. वे जांच करके जैसे ही बैंक के बाहर निकले चार से पांच लोग साइबर सेल के सब इंस्पेक्टर से उसकी सरकारी पिस्टल लूटकर फरार हो गए. इस संबंध में पीड़ित साइबर सेल के सब इंस्पेक्टर ने अज्ञात बदमाशों के खिलाफ तहरीर दी है, जिसके आधार पर पुलिस मामला दर्ज कर जांच करने में जुटी हुई है.

जांच में जुटी पुलिस

इस संबंध में डीसीपी नोएडा राजेश यस ने बताया कि सब इंस्पेक्टर की पिस्टल 4 से 5 लोगों द्वारा लूटी गई है. मामले की जांच की जा रही है. गैर प्रांत से आई पुलिस द्वारा स्थानीय पुलिस को सूचना नहीं दी गई थी, इस संबंध में भी जांच की जा रही है. दोनों ही पुलिसकर्मी प्राइवेट कपड़ों में थे, इस मामले की भी जांच की जा रही है. जल्द ही मामले का खुलासा किया जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.