ETV Bharat / city

Picture Of The Day एमपी में Picture Politics अमित शाह को विदा देने का फोटो वायरल, कांग्रेस का तंज शिवराज के सिर पर छतरी नहीं, अपने ही डुबो देंगे - नरोत्तम वीडी शर्मा बीजेपी का भविष्य

मध्य प्रदेश की राजनीति में भी सोमवार से कुछ तस्वीरें चर्चा का विषय ही नहीं बनी बल्कि तस्वीर में दिख रही बीजेपी नेताओं के बॉडी लैंग्वेज को लेकर विपक्ष भी तंज कसने से पीछे नहीं रहा. मौका था केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की विदाई का. जहां सीएम शिवराज सिंह सहित मध्य प्रदेश बीजेपी का कद्दावर नेता उन्हें विदाई देने आए थे.

picture politics in mp
शिवराज सिंह अमित शाह का फोटो वायरल
author img

By

Published : Aug 23, 2022, 5:21 PM IST

भोपाल. राजनीति में नेताओं की जो चीज सबसे अहम है वो है टायमिंग, लेकिन उससे भी ज्यादा गौर करने लायक होती है नेता की ब़ॉडी लैंग्वेज. जो अक्सर चर्चा का विषय बनती रहती है. मध्य प्रदेश की राजनीति में भी सोमवार से कुछ तस्वीरें चर्चा का विषय ही नहीं बनी बल्कि तस्वीर में दिख रही बीजेपी नेताओं के बॉडी लैंग्वेज को लेकर विपक्ष भी तंज कसने से पीछे नहीं रहा. मौका था केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की विदाई का. जहां सीएम शिवराज सिंह सहित मध्य प्रदेश बीजेपी का कद्दावर नेता उन्हें विदाई देने आए थे. अब शाह के साथ खिंची ये तस्वीरें ही पिक्चर ऑफ द डे बनी हुई हैं. तस्वीरों में दिखाई दे रहे नेता अब इन तस्वीरों के जरिए ही सियासी शह मात के दांव चलने लगे हैं तो कहीं नेताजी इन तस्वीरों को ट्रॉफी की तरह पेश कर रहे हैं.

शिवराज सिंह अमित शाह का फोटो वायरल
picture politics in mp

तस्वीर में संभावना तलाशती सियासत
अमित शाह का मध्यप्रदेश के दौरे से वापस लौट चुके हैं, लेकिन उनके जाने के बाद सबसे ज्यादा चर्चा में यही एक तस्वीर है. यह फोटो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है.तस्वीर में सीएम शिवराज की भाव भंगिमाएं अमित शाह के अभिवादन के दौरान सामने खड़े प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा और नरोत्तम मिश्रा की मुस्कान की अपने अपने तरीके से व्याख्या की जा रही है. खास बात यह है कि जिस तस्वीर की इतनी चर्चा है वह सबसे पहले कांग्रेस नेताओं के ट्विटर अकाउंट पर सामने आई. जिसपर कांग्रेस नेता नरेन्द्र सलूजा ने लिखा तस्वीर बहुत कुछ बयां कर रही है. इसी तरह की एक तस्वीर पीएम मोदी के मध्यप्रदेश दौरे के समय भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में आई थी. हांलाकि इस तरह की तस्वीरें सियासत में एक दूसरे की सियासी खींचतान का मुद्दा भले बनीं हों.लेकिन तकदीर का इशारा कभी नहीं बन पाईं.

शिवराज सिंह अमित शाह का फोटो वायरल
picture politics in mp

तस्वीर में शिवराज के सिर पर छतरी नहीं, कांग्रेस ने बताया बीजेपी का भविष्य: जो तस्वीर सबसे ज्यादा वायरल हो रही है उसमें अमित शाह के सामने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और सीएम शिवराज सिंह चौहान खड़े हुए हैं. तस्वीर में अमित शाह छतरी लगाए हुए हैं. नरोत्तम और वीडी शर्मा के सिर पर भी छतरी है, लेकिन सीएम शिवराज सिंह चौहान के सिर पर छतरी नहीं है. वे बारिश में भीगते हुए नजर आ रहे हैं. जिस पर तंज कसते हुए कांग्रेस नेता नरेन्द्र सलूजा कहते हैं ये तस्वीर बहुत कुछ बयां कर रही है. सीएम शिवराज को छोड़कर वीडी शर्मा , मंत्री नरोत्तम मिश्रा बेहद खुश नज़र आ रहे हैं, लेकिन शिवराज जी के सिर पर छतरी भी नहीं. लगता है सब मिलकर उन्हें भिगोकर ही रहेंगे.

picture politics in mp
शिवराज सिंह अमित शाह का फोटो वायरल
ताकि धमक बनी रहे...खास ये है कि केन्द्रीय मंत्री के दौरे के दौरान उनके आगमन से लेकर रवानगी तक शिवराज कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री और संगठन के पदाधिकारी ना तस्वीरें खिंचवाने में नहीं चूके. इन तस्वीरों को सोशल मीडिया तक पहुंचाने के बाद यह संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि पीएम मोदी के सबसे करीबी और पॉवरफुल मंत्री से किस नेता की कितनी नजदीकियां हैं, और ये नजदीकियां ही हमारी सबसे बड़ी ताकत.तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर जो संदेश वो सियासी गलियारों में सटीक रुप से पहुंचे इसलिए इन फोटो में नेताओं ने कांट छांट करने में भी संकोच नहीं किया.

विनम्रता शिवराज की पहचान है: इस पूरे मामले पर बीजेपी नेता राकेश शर्मा कहते हैं कि तस्वीरों में दिख रही विनम्रता ही सीएम शिवराज का सबसे बड़ा आभूषण है. जिसकी तारीफ विपक्षी भी करते हैं. उन्होंने इन तस्वीरों में प्रदेश बीजेपी का भविष्य ही देख लिया शर्मा हैरत जताते हुए कहते हैं कि कांग्रेस को कोई मुद्दा नहीं मिल रहा तो अब इस एक फोटो को मुद्दा बना रही है. जिसमें सीएम शिवराज केन्द्रीय गृह मंत्री के सामने खड़े हुए उन्हें विदा कर रहे हैं. क्या इतने लंबे कार्यकाल के जो मुख्यमंत्री जो इतने विनम्र हैं उन पर ऐसी टीका टिप्पणी शोभा देता है.

भोपाल. राजनीति में नेताओं की जो चीज सबसे अहम है वो है टायमिंग, लेकिन उससे भी ज्यादा गौर करने लायक होती है नेता की ब़ॉडी लैंग्वेज. जो अक्सर चर्चा का विषय बनती रहती है. मध्य प्रदेश की राजनीति में भी सोमवार से कुछ तस्वीरें चर्चा का विषय ही नहीं बनी बल्कि तस्वीर में दिख रही बीजेपी नेताओं के बॉडी लैंग्वेज को लेकर विपक्ष भी तंज कसने से पीछे नहीं रहा. मौका था केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की विदाई का. जहां सीएम शिवराज सिंह सहित मध्य प्रदेश बीजेपी का कद्दावर नेता उन्हें विदाई देने आए थे. अब शाह के साथ खिंची ये तस्वीरें ही पिक्चर ऑफ द डे बनी हुई हैं. तस्वीरों में दिखाई दे रहे नेता अब इन तस्वीरों के जरिए ही सियासी शह मात के दांव चलने लगे हैं तो कहीं नेताजी इन तस्वीरों को ट्रॉफी की तरह पेश कर रहे हैं.

शिवराज सिंह अमित शाह का फोटो वायरल
picture politics in mp

तस्वीर में संभावना तलाशती सियासत
अमित शाह का मध्यप्रदेश के दौरे से वापस लौट चुके हैं, लेकिन उनके जाने के बाद सबसे ज्यादा चर्चा में यही एक तस्वीर है. यह फोटो सोशल मीडिया पर भी जमकर वायरल हो रही है.तस्वीर में सीएम शिवराज की भाव भंगिमाएं अमित शाह के अभिवादन के दौरान सामने खड़े प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष वीडी शर्मा और नरोत्तम मिश्रा की मुस्कान की अपने अपने तरीके से व्याख्या की जा रही है. खास बात यह है कि जिस तस्वीर की इतनी चर्चा है वह सबसे पहले कांग्रेस नेताओं के ट्विटर अकाउंट पर सामने आई. जिसपर कांग्रेस नेता नरेन्द्र सलूजा ने लिखा तस्वीर बहुत कुछ बयां कर रही है. इसी तरह की एक तस्वीर पीएम मोदी के मध्यप्रदेश दौरे के समय भी सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में आई थी. हांलाकि इस तरह की तस्वीरें सियासत में एक दूसरे की सियासी खींचतान का मुद्दा भले बनीं हों.लेकिन तकदीर का इशारा कभी नहीं बन पाईं.

शिवराज सिंह अमित शाह का फोटो वायरल
picture politics in mp

तस्वीर में शिवराज के सिर पर छतरी नहीं, कांग्रेस ने बताया बीजेपी का भविष्य: जो तस्वीर सबसे ज्यादा वायरल हो रही है उसमें अमित शाह के सामने बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा और सीएम शिवराज सिंह चौहान खड़े हुए हैं. तस्वीर में अमित शाह छतरी लगाए हुए हैं. नरोत्तम और वीडी शर्मा के सिर पर भी छतरी है, लेकिन सीएम शिवराज सिंह चौहान के सिर पर छतरी नहीं है. वे बारिश में भीगते हुए नजर आ रहे हैं. जिस पर तंज कसते हुए कांग्रेस नेता नरेन्द्र सलूजा कहते हैं ये तस्वीर बहुत कुछ बयां कर रही है. सीएम शिवराज को छोड़कर वीडी शर्मा , मंत्री नरोत्तम मिश्रा बेहद खुश नज़र आ रहे हैं, लेकिन शिवराज जी के सिर पर छतरी भी नहीं. लगता है सब मिलकर उन्हें भिगोकर ही रहेंगे.

picture politics in mp
शिवराज सिंह अमित शाह का फोटो वायरल
ताकि धमक बनी रहे...खास ये है कि केन्द्रीय मंत्री के दौरे के दौरान उनके आगमन से लेकर रवानगी तक शिवराज कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री और संगठन के पदाधिकारी ना तस्वीरें खिंचवाने में नहीं चूके. इन तस्वीरों को सोशल मीडिया तक पहुंचाने के बाद यह संदेश देने की कोशिश की जा रही है कि पीएम मोदी के सबसे करीबी और पॉवरफुल मंत्री से किस नेता की कितनी नजदीकियां हैं, और ये नजदीकियां ही हमारी सबसे बड़ी ताकत.तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर जो संदेश वो सियासी गलियारों में सटीक रुप से पहुंचे इसलिए इन फोटो में नेताओं ने कांट छांट करने में भी संकोच नहीं किया.

विनम्रता शिवराज की पहचान है: इस पूरे मामले पर बीजेपी नेता राकेश शर्मा कहते हैं कि तस्वीरों में दिख रही विनम्रता ही सीएम शिवराज का सबसे बड़ा आभूषण है. जिसकी तारीफ विपक्षी भी करते हैं. उन्होंने इन तस्वीरों में प्रदेश बीजेपी का भविष्य ही देख लिया शर्मा हैरत जताते हुए कहते हैं कि कांग्रेस को कोई मुद्दा नहीं मिल रहा तो अब इस एक फोटो को मुद्दा बना रही है. जिसमें सीएम शिवराज केन्द्रीय गृह मंत्री के सामने खड़े हुए उन्हें विदा कर रहे हैं. क्या इतने लंबे कार्यकाल के जो मुख्यमंत्री जो इतने विनम्र हैं उन पर ऐसी टीका टिप्पणी शोभा देता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.