भोपाल। शहर में कोरोना वायरस से मरने वालों के संपर्क में आए लोगों को क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा जा रहा है. जिसमें थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के दोनों मृतकों के संपर्क में आए 40-50 लोगों को आज क्वॉरेंटाइन किया गया.
राजधानी में कोरोना वायरस संक्रमण से अब तक 5 मौतें हो चुकी हैं. अब प्रशासन की ओर से इन मृतकों के सम्पर्क में आएं सभी लोगों की स्क्रीनिंग कर उनके सैंपल लिए जा लिए जा रहे हैं और सभी को क्वॉरेंटाइन किया जा रहा है. थाना जहांगीराबाद क्षेत्र के दोनों मृतकों के सम्पर्क में आये 40-50 लोगों को भी आज क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया है.