भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के एडिटेड वीडियो और ट्वीट को लेकर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा है कि सरकारें तो आती-जाती रहती हैं, लेकिन इस तरह दिग्विजय सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करना बीजेपी की गलत परंपरा है. इसके अलावा सरकारी बंगला खाली करने को लेकर पीसी शर्मा ने कहा कि देखते हैं आगे होता है क्या. हम हर तरीके से तैयार हैं.
सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का कथित फर्जी वीडियो वायरल करने के आरोप में क्राइम ब्रांच ने पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह पर एफआईआर दर्ज की थी. जिसके बाद दिग्विजय सिंह भी अब राहुल गांधी के एक वीडियो को लेकर उसी थाने में एफआईआर दर्ज कराने की बात कह रहे हैं. जिस थाने में उनके खिलाफ प्रकरण पंजीबद्ध किया गया है. इस पूरे मामले को लेकर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि सरकारें जो आती-जाती रहती हैं, लेकिन इस तरह से दिग्विजय सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करना गलत परंपरा को जन्म देना है.
इसके अलावा मध्यप्रदेश में चल रही बंगला पॉलिटिक्स को लेकर पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि देखते हैं आगे क्या होता है, हम हर तरीके से तैयार हैं. दरअसल 21 पूर्व मंत्रियों को बंगला खाली करने के लिए सरकार की ओर से नोटिस जारी किया गया था. इस नोटिस की समय सीमा आज खत्म हो गई है. माना जा रहा है कि जिस तरह से पूर्व वित्त मंत्री तरुण भनोट का बंगला सील किया गया है. उसी तरीके से कई पूर्व मंत्रियों के बंगले सील किए जा सकते हैं. हालांकि नोटिस मिलने के बाद पूर्व मंत्री हुकुम सिंह कराड़ा अपना बंगला खाली कर चुके हैं.