रायसेन। शिव महापुराण कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा ने कथा के दौरान रायसेन किले पर भगवान शिव के सोमेश्वर महादेव को कैद में होने को लेकर तीखा सवाल किया है. कथावाचक के सवाल पर प्रदेश की राजनिति गरमा गई है. कथावाचक ने कहा रायसेन वालों तुम तो होली और दिवाली मना रहे हो लेकिन तुम्हारे किले पर भगवान शिव ताले में कैद हैं. उन्होंने मप्र सरकार के सीएम शिवराज सिंह चौहान से शिव मंदिर के द्वार पूजा के लिए रोज खोलने का आग्रह किया है.
कथा पंडाल में भक्तों की भीड़ : रायसेन जिले के दशहरा मैदान में 3 अप्रैल से शिव महापुराण की कथा हो रही है. कथा पंडाल में लाखों की संख्या में भीड़ हो रही है. पंडित प्रदीप मिश्रा ने शिवपुराण कथा (Pandit pradeep mishra shiv mahapuran katha raisen) में धिक्कार प्रसंग के माध्यम से कहा तुम्हारे घर का बाप जेल में पड़ा है और तुम दीपावली पर गुजिया, पापड़ खाते हो धिक्कार है. कथावाचक ने तपते तवे पर आस्था की बूंद गिरा दी. बूंद गिरते ही राजनैतिक और धार्मिक क्षेत्र में उमस का वातावरण उत्पन्न हो गया है. अब शंकर भगवान कैद से मुक्त होंगे या नहीं समय बताएगा.
क्यों चर्चा में रायसेन का किला, जानिए इतिहास, आखिर क्यों कैद में है सोमेश्वर महादेव शिवलिंग
देश का एक मात्र ऐसा शिवालय: कथावाचक ने कहा हम सब जानते है कि, रायसेन किले पर स्तिथ प्राचीन सोमेश्वर धाम (Raisen Someshwar Mahadev temple) शिव मंदिर पर देश की आजादी के बाद से आज तक ताला लगा है. यह देश का एक मात्र ऐसा शिवालय हैं जो साल में केवल 12 घण्टों के लिए महाशिवरात्रि के दिन खोला जाता हैं. यहा किसी प्रकार का कोई विवाद नही हैं. फिर भी सरकार ने यहा से ताले खोलने का साहस नही जुटाया.
उमा भारती मैदान में : शंकर भगवान को कैद से मुक्त कराने के लिए उमा भारती (Uma Bharati performed jalabhishek puja at Raisen Someshwar Mahadev temple) मैदान में हैं. कुछ दिन पहले नशा मुक्ति का विरोध करते हुए शराब की दुकान पर ईंट फेंक कर उन्होंने शिवराज की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़ा किया था. अब सोमेश्वर पर जल अभिषेक कर शंकर भगवान को कैद मुक्त करने का संकल्प लिया है.
'कैद' में भगवान शिव, उमा बोलीं- दिलाएंगे 'आजादी', दबाव में प्रशासन
कथा वाचक की अपील : शिव महापुराण कथा वाचक प्रदीप मिश्रा ने मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती के भगवान शिव का ताला खोलकर जलाभिषेक करने की बात का स्वागत किया है. प्रदीप मिश्रा ने जिला प्रशासन के साथ राजनीतिक दलों से भी जल्द भगवान मुक्त कराने की अपील की है. अब देखना होगा कि भगवान शिव को कब आजादी मिलेगी. (Pandit pradeep mishra shiv mahapuran katha Raisen)