ETV Bharat / city

पंचायत मंत्री ने पेश किया एक साल का लेखाजोखा, कहा- हर पंचायत का प्लान है तैयार

प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने अपने विभाग के एक साल के कामकाज का लेखाजोखा पेश किया, साथ ही हर ग्राम पंचायत का विकास प्लान तैयार किया जाएगा.

author img

By

Published : Dec 24, 2019, 6:27 PM IST

kamleshwar patel
कमलेश्वर पटेल, पंचायत मंत्री

भोपाल। कमलनाथ सरकार हर ग्राम पंचायत में युवा ग्राम शक्ति समिति का गठन करने जा रही है. जिसमें 11 सदस्य शामिल होंगे. पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल ने ये आदेश जारी कर दिया है. इन समितियों में जो हर साल सबसे बेहतर काम करेगा, उसे एक लाख रूपए के पुरस्कार से सम्मानित भी किया जाएगा. पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने अपने विभाग के एक साल के काम काज का लेखा-जोखा पेश करते हुए इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अब नगरीय निकाय चुनावों में एक व्यक्ति एक पद पर ही रह सकेगा. पार्षद बनने के बाद उसे जिला या जनपद के अपने दूसरे पद छोड़ने पड़ेंगे.

कमलेश्वर पटेल, पंचायत मंत्री

मंत्री ने कहा कि प्रदेश की सभी पंचायतों को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए ग्राम पंचायत का डेवलपमेंट प्लान तैयार कर लिया गया है. इस योजना के तहत सभी ग्राम पंचायतों का विकास किया जाएगा. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत अब मजरे टोलो में भी सड़कों का निर्माण होगा, जबकि राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 49 हजार 815 स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया है. जिसमें 5.32 लाख परिवारों को जोड़ा गया है. इससे 74 हजार 478 बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने में मदद मिली है.

फरवरी तक बनकर तैयार होंगी 1000 गोशालाएं
मनरेगा के तहत ग्राम पंचायतों में 219 गोशालाओं का निर्माण पूरा कर लिया गया है. मंत्री ने बताया कि अगले 15 दिनों में 200 गोशाला बनकर तैयार हो जाएगी, जबकि फरवरी तक सभी 1000 गोशालाएं बनाने का सरकार का लक्ष्य भी पूरा हो जाएगा, जबकि छूटे हुए तीन लाख शौचालयों को बनाने का काम भी पूरा कर लिया जाएगा.

भोपाल। कमलनाथ सरकार हर ग्राम पंचायत में युवा ग्राम शक्ति समिति का गठन करने जा रही है. जिसमें 11 सदस्य शामिल होंगे. पंचायत मंत्री कमलेश्वर पटेल ने ये आदेश जारी कर दिया है. इन समितियों में जो हर साल सबसे बेहतर काम करेगा, उसे एक लाख रूपए के पुरस्कार से सम्मानित भी किया जाएगा. पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने अपने विभाग के एक साल के काम काज का लेखा-जोखा पेश करते हुए इसकी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि अब नगरीय निकाय चुनावों में एक व्यक्ति एक पद पर ही रह सकेगा. पार्षद बनने के बाद उसे जिला या जनपद के अपने दूसरे पद छोड़ने पड़ेंगे.

कमलेश्वर पटेल, पंचायत मंत्री

मंत्री ने कहा कि प्रदेश की सभी पंचायतों को सड़क मार्ग से जोड़ने के लिए ग्राम पंचायत का डेवलपमेंट प्लान तैयार कर लिया गया है. इस योजना के तहत सभी ग्राम पंचायतों का विकास किया जाएगा. प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत अब मजरे टोलो में भी सड़कों का निर्माण होगा, जबकि राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 49 हजार 815 स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया है. जिसमें 5.32 लाख परिवारों को जोड़ा गया है. इससे 74 हजार 478 बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने में मदद मिली है.

फरवरी तक बनकर तैयार होंगी 1000 गोशालाएं
मनरेगा के तहत ग्राम पंचायतों में 219 गोशालाओं का निर्माण पूरा कर लिया गया है. मंत्री ने बताया कि अगले 15 दिनों में 200 गोशाला बनकर तैयार हो जाएगी, जबकि फरवरी तक सभी 1000 गोशालाएं बनाने का सरकार का लक्ष्य भी पूरा हो जाएगा, जबकि छूटे हुए तीन लाख शौचालयों को बनाने का काम भी पूरा कर लिया जाएगा.

Intro:नोट- कैमरामैन जमशेद ने बाइट कैमरे से डंप कराई है।

भोपाल। पंचायत स्तर पर पार्टी की पकड़ मजबूत करने के लिए सरकार ग्राम पंचायत स्तर पर 11 सदस्य युवा ग्राम शक्ति समिति गठित गठित करने जा रही है। शासन ने इसके आदेश जारी कर दिए हैं हर साल सद्भावना दिवस 20 अगस्त को विकासखंड स्तर पर युवा ग्राम शक्ति समितियों के सदस्यों का सम्मेलन किया जाएगा। जिसमें बेहतर काम करने वाली समिति को एक लाख रुपए का पुरस्कार दिया जाएगा। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री कमलेश्वर पटेल ने अपने 1 साल का लेखा-जोखा पेश करते हुए इसकी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अब नगरीय निकाय चुनावों में एक व्यक्ति एक पद पर ही रह सकेगा। पार्षद बनने के बाद उसे जिला या जनपद के अपने दूसरे पद को छोड़ना होगा।


Body:अपने 1 साल का लेखा-जोखा पेश करते हुए मंत्री कमलेश्वर पटेल ने कहा कि पिछले एक साल के दौरान सरकार ने कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए इसमें प्रदेश की सभी ग्राम पंचायत का डेवलपमेंट प्लान तैयार किया गया है। इसके बाद अब ग्राम पंचायतों का विकास योजना के तहत ही होगा। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत अब मजरे टोलो मैं भी सड़कों का निर्माण होगा पहले इस पर रोक लगा दी गई थी। वही राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत 49815 स्व सहायता समूहों का गठन किया गया है इसके तहत 5.32 लाख परिवारों को जोड़ा गया है। इससे 74478 बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोड़ने में मदद मिली है।

फरवरी तक बनकर तैयार होंगी 1000 गौशालाए

मनरेगा के तहत ग्राम पंचायतों में 219 गौशालाओं का निर्माण पूर्ण कर लिया गया है। मंत्री कमलेश्वर पटेल ने बताया कि अगले 15 दिनों में 200 गौशाला बनकर तैयार हो जाएंगे और विभाग का लक्ष्य है कि फरवरी तक सभी 1000 गौशालाएं बनकर तैयार हो जाएं। उन्होंने बताया कि छूटे हुए 300000 शौचालय वहीं घरों में शौचालयों का निर्माण कराया गया है। साथ ही सर्वेक्षण के दौरान जिन शौचालयों निर्माण में गड़बड़ी सामने आई है उसमें संबंधित से रिकवरी भी की जा रही है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.