ETV Bharat / city

तकनीकी शिक्षा विभाग के अतिथि विद्वानों का ऑनलाइन आंदोलन, वेतन न मिलने से नाराज - भोपाल न्यूज

प्रदेश के तकनीकी शिक्षा विभाग में कार्यरत अतिथि विद्वानों को लॉकडाउन के वक्त से वेतन नहीं मिला, जिसकी वजह से वो काफी परेशान हैं, इसीलिए अतिथि विद्वानों ने ऑनलाइन आंदोलन शुरू किया है.

Online movement of guest scholars of technical education department
अतिथि विद्वानों का ऑनलाइन आंदोलन
author img

By

Published : May 6, 2020, 5:18 PM IST

भोपाल। प्रदेश के तकनीकी शिक्षा विभाग में कार्यरत अतिथि विद्वानों को लॉकडाउन के वक्त से वेतन नहीं मिला, जिसकी वजह से वो काफी परेशान हैं, इसीलिए अतिथि विद्वानों ने ऑनलाइन आंदोलन शुरू किया है.मध्यप्रदेश में तकनीकी शिक्षा एवं डीटीई पॉलिटेक्निक एवं आईटीआई के अंतर्गत आने वाले अतिथि विद्वानों नें वेतन नहीं दिए जाने का विरोध जताने के लिए सोशल मीडिया के जरिए आंदोलन कर रहे हैं और सरकार से वेतन की मांग कर रहे हैं.

अतिथि विद्वानों का ऑनलाइन आंदोलन

प्रदेश के महाविद्यालय में कार्यरत तकनीकी विभाग के अतिथि विद्वानों को पिछले 2 महीने से वेतन नहीं मिला है. जिसकी वजह से अतिथि विद्वानों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है.प्रदेश अध्यक्ष देवांश जैन ने बताया कि वेतन न मिलने के विरोध में सभी अतिथि विद्वान अपनी फेसबुक एवं ट्विटर पर काला गमछा, काली पट्टी, काला कपड़ा, काला मास्क लगाकर अपनी फोटो पोस्ट कर रहे हैं.

आंदोलनकारी शिक्षक अपना पोस्ट में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को टैग कर रहे हैं. देवांश जैन ने बताया कि बताया कि इस व्यवस्था में तकनीकी शिक्षा के 5 इंजीनियरिंग कॉलेज, 67 पॉलिटेक्निक, 103 आईटीआई, के लगभग 1100 विद्वान शामिल हैं. जिन्हें इस लॉकडाउन की वजह से वेतन नहीं मिला है. देवांश ने कहा की सरकार जल्द ही इस समस्या का कोई समाधान निकाले, नहीं तो आने वाल शिक्षण सत्र में हालत बिगड़ सकती है.

भोपाल। प्रदेश के तकनीकी शिक्षा विभाग में कार्यरत अतिथि विद्वानों को लॉकडाउन के वक्त से वेतन नहीं मिला, जिसकी वजह से वो काफी परेशान हैं, इसीलिए अतिथि विद्वानों ने ऑनलाइन आंदोलन शुरू किया है.मध्यप्रदेश में तकनीकी शिक्षा एवं डीटीई पॉलिटेक्निक एवं आईटीआई के अंतर्गत आने वाले अतिथि विद्वानों नें वेतन नहीं दिए जाने का विरोध जताने के लिए सोशल मीडिया के जरिए आंदोलन कर रहे हैं और सरकार से वेतन की मांग कर रहे हैं.

अतिथि विद्वानों का ऑनलाइन आंदोलन

प्रदेश के महाविद्यालय में कार्यरत तकनीकी विभाग के अतिथि विद्वानों को पिछले 2 महीने से वेतन नहीं मिला है. जिसकी वजह से अतिथि विद्वानों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है.प्रदेश अध्यक्ष देवांश जैन ने बताया कि वेतन न मिलने के विरोध में सभी अतिथि विद्वान अपनी फेसबुक एवं ट्विटर पर काला गमछा, काली पट्टी, काला कपड़ा, काला मास्क लगाकर अपनी फोटो पोस्ट कर रहे हैं.

आंदोलनकारी शिक्षक अपना पोस्ट में प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को टैग कर रहे हैं. देवांश जैन ने बताया कि बताया कि इस व्यवस्था में तकनीकी शिक्षा के 5 इंजीनियरिंग कॉलेज, 67 पॉलिटेक्निक, 103 आईटीआई, के लगभग 1100 विद्वान शामिल हैं. जिन्हें इस लॉकडाउन की वजह से वेतन नहीं मिला है. देवांश ने कहा की सरकार जल्द ही इस समस्या का कोई समाधान निकाले, नहीं तो आने वाल शिक्षण सत्र में हालत बिगड़ सकती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.