मध्य प्रदेश कैबिनेट की बैठक आज
मध्य प्रदेश कैबिनेट की आज बैठक होने वाली है. जिसमें कई अहम प्रस्तावों को मंजूरी मिल सकती है.
उच्च माध्यमिक शिक्षक और माध्यमिक शिक्षकों के दास्तावेजों का आज से सत्यापन
मध्यप्रदेश में चयनित शिक्षकों को स्कूल शिक्षा विभाग ने आज से 1 जुलाई तक आखरी मौका दिया है. उच्च माध्यमिक शिक्षक और माध्यमिक शिक्षकों की सीधी भर्ती के चयनित परीक्षार्थियों को दस्तावेजों का सत्यापन आज से लेकर 1 जुलाई के अंदर करवाना होगा, सत्यापन ना कराने वाले चयनित अभ्यार्थियों की पात्रता निरस्त की जाएगी.
सागर, छतरपुर और दमोह के दौरे पर एमपी कांग्रेस के प्रभारी सचिव संजय कपूर
मध्य प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी सचिव संजय कपूर आज सागर, दमोह और छतरपुर के दौरे पर है, वह आज तीनों जिलों में कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ बैछक करेंगे.
लखनऊ दौरे पर राष्ट्रपति, अम्बेडकर की मूर्ति का करेंगे शिलान्यास
लखनऊ में आज राष्ट्रपति कोविंद मुख्यमंत्री योगी और प्रदेश सरकार के आमंत्रित मंत्रियों के साथ नाश्ता करेंगे. सुबह 11:30 बजे वह लोकभवन (Lok Bhawan) में अम्बेडकर की मूर्ति का शिलान्यास करेंगे.
कर्मचारियों का हल्लाबोल
इंदौर में तकनीकी कर्मचारियों के समयमान, अनुकंपा नियुक्तियां, स्वास्थ्य बीमा सहित देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (डीएवीवी) के कर्मचारियों की 22 सूत्रीय मांगों पर कोई फैसला नहीं आया है, ऐसे में विश्वविद्यालय के रवैये से कर्मचारी काफी नाराज हैं, सभी कर्मचारी आज से चरणबद्ध आंदोलन करेंगे.
अरविंद केजरीवाल आज चंडीगढ़ में करेंगे प्रेस कॉन्फ्रेंस
पंजाब विधानसभा चुनाव की तैयारियों के मद्देनजर आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल चंडीगढ़ पहुंचेंगे. जबकि आम आदमी पार्टी ने कहा है कि चुनाव जितने के बाद पंजाब में भी दिल्ली की तरह ही बिजली मुफ्त देंगे. सीएम केजरीवाल यहां एक प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे.
शब्बीर शाह की जमानत याचिका पर हो सकती है सुनवाई
टेरर फंडिंग के मामले में जेल में बंद शब्बीर शाह की जमानत याचिका पर पटियाला हाउस कोर्ट आज सुनवाई कर सकता है. शब्बीर शाह तिहाड़ जेल में दो मामलों में जेल में बंद है. एक मामला टेरर फंडिंग का है और दूसरा मनी लाउंड्रिंग का है. शब्बीर शाह के खिलाफ 2005 के मनी लाउंड्रिंग के केस में 2007 में केस दर्ज किया गया था. शब्बीर शाह को 25 जुलाई 2017 को ईडी ने गिरफ्तार किया था.
लाल किला हिंसाः तीस हजारी कोर्ट में पेश हो सकते हैं आरोपी
26 जनवरी को किसान ट्रैक्टर रैली के दौरान लाल किले पर हिंसा हुई थी. उपद्रवी लाल किले के भीतर भी घुस गए थे और लाल किले की प्राचीर पर निशान साहब का झंडा फहराया था. इसके अलावा प्रदर्शनकारियों के साथ हिंसक झड़प में पुलिस के कई जवान जख्मी हो गए. मामले के आरोपी आज तीस हजारी कोर्ट में पेश हो सकते हैं.
राहुल-प्रियंका से आज मुलाकात करेंगे नवजोत सिंह सिद्धू
कांग्रेस की पंजाब इकाई में कलह को दूर करने के मकसद से पार्टी में मैराथन बैठकों का दौर चला और जल्द समाधान निकालने तथा 2022 के विधानसभा चुनाव में एकजुट होकर उतरने की जरूरत पर जोर दिया जा रहा है. इसी बीच आज नवजोत सिंह सिद्धू राहुल-प्रियंका से मुलाकात करेंगे.
स्थाई संसदीय समिति की आज फेसबुक-गूगल इंडिया से मीटिंग
संसद की सूचना सूचना प्रौद्योगिकी की स्थाई संसदीय समिति ने फेसबुक और गूगल इंडिया के प्रतिनिधियों को मीटिंग के लिए बुलाया है. वहीं इससे पहले फेसबुक के प्रतिनिधियों ने संसदीय समिति को सूचित किया था कि उनकी कंपनी की नीतियां कोविड -19 प्रोटोकॉल के कारण अधिकारियों को व्यक्तिगत रूप से पेश होने की अनुमति नहीं देती हैं.