मंत्रियों से मिलेंगे सीएम शिवराज सिंह चौहान
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दिल्ली में मुलाकात के एक दिन बाद यानी आज गुरुवार को सीएम शिवराज सिंह चौहान मंत्रियों से मुलाकात करेंगे. राजधानी भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान विभागवार मंत्रियों से वन-टू-वन चर्चा करेंगे.
सोनिया, राहुल गांधी की छवि धूमिल करने के मामले में सुनवाई
एक निजी चैनल द्वारा कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी की छवि धूमिल करने के लिए प्रसारित किए जा रहे नकारात्मक कार्यक्रम से जुड़ी एक याचिका पर आज सुनवाई होगी. मध्य प्रदेश हाईकोर्ट की जबलपुर पीठ में इस मामले में सुनवाई होगी.
CBSI के 12वीं कक्षा के मूल्यांकन को लेकर SC में सुनवाई
सीबीएसई समेत तमाम राज्यों के बोर्ड 12वीं के छात्रों का मूल्यांकन किस तरह करेंगे, इसको लेकर सुप्रीम कोर्ट में आज एक महत्वपूर्ण सुनवाई होगी. पिछले दिनों कई केंद्रीय और राज्यों के बोर्ड ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं को रद्द करने का फैसला लिया था.
पेट्रोल-डीजल की कीमत पर होगी महत्वपूर्ण बैठक
देश में पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों के बीच आज पार्लियामेंट स्टैंडिंग कमेटी की अहम बैठक होगी. कमेटी ने पेट्रोलियम मंत्रालय और IOC, BPCL और HPCL के अधिकारियों को बुलाया है. इस वक्त भोपाल में पेट्रोल 104.85 रुपये और डीजल 96.05 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है.
आज से नियमित रूप से चलेगी शताब्दी एक्सप्रेस
नौ मई से बंद शताब्दी एक्सप्रेस आज से स्पेशल की जगह नियमित रूप से चलेगी. शताब्दी एक्सप्रेस 17 जून से सुबह 6 बजे नई दिल्ली से ग्वालियर के लिए रवाना होगी. ट्रेन 9.08 बजे की बजाय अब 9.23 बजे ग्वालियर पहुंचेगी. वहीं हबीबगंज से नई दिल्ली जाने वाली शताब्दी के समय में भी 10 मिनट का परिवर्तन किया गया है.