आज से शुरू होगा मध्यप्रदेश विधानसभा का मानसून सत्र
मध्यप्रदेश में आज सुबह 11 बजे से विधानसभा का एक दिवसीय मानसून सत्र शुरू हो रहा है, लेकिन अब तक 18 फीसदी मंत्री-विधायक संक्रमित हो चुके हैं. विधानसभा इलाके में 21 सितंबर से धारा 144 लागू रहेगी. सत्र शुरू होने से पहले स्पीकर रामेश्वर शर्मा ने विधायकों की कोरोना टेस्ट रिपोर्ट मांगी है. सदन में दोनों दल के केवल 56 सदस्य ही सत्र के दौरान मौजूद रहेंगे.
फसल बीमा को लेकर गरमाई मध्यप्रदेश की सियासत
किसान कर्ज माफी पर विधानसभा में हंगामे के आसार हैं , विधानसभा के विशेष सत्र में कांग्रेस किसानों का मुद्दा उठाने की तैयारी से सदन में जाएगी, बाढ़ के कारण बर्बाद हुई फसल के मुआवजे को लेकर भी विधानसभा में हंगामा हो सकता है. वहीं मध्यप्रदेश कांग्रेस केंद्र सरकार के कृषि बिल के खिलाफ विधानसभा में प्रस्ताव भी ला सकती है.
आज हो सकती है बारिश
मध्यप्रदेश में इन दिनों मानसून के अलग-अलग रंग देखने को मिल रहे हैं. प्रदेश के कुछ स्थानों पर तेज बारिश हो रही है, तो कहीं पर गर्मी के मारे लोग बेहाल हैं. कहीं बारिश का क्रम थमने से दिन का तापमान बढ़ने लगा है. मौसम विज्ञानिकों ने 20 सितंबर को बंगाल की खाड़ी में एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की बात कही है, लिहाजा आज से अगले चार दिनों तक बरसात का दौर शुरू होने की उम्मीद है.
पुणे में कोरोना वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल का तीसरा फेज आज से होगा शुरू
महाराष्ट्र के पुणे स्थित रस्सून जनरल अस्पताल के डीन मुरलीधर मोहोल ने जानकारी दी है कि, वैक्सीन के ह्यूमन ट्रायल के दोनों चरणों के परीक्षण सफल रहे हैं. बताया जा रहा है कि, रस्सून अस्पताल में होने वाले तीसरे फेज के ट्रायल के लिए 150 वॉलंटियर्स को शॉर्टलिस्ट किया जा रहा है.
LAC पर तनाव के बीच आज 11 बजे चीनी हिस्से में होगी कोर कमांडर स्तर की बातचीत
भारत और चीन के बीच आज सुबह 11 बजे कोर कमांडर स्तर की वार्ता पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा के चीन वाले हिस्से मोल्दो में होगी. सरकारी सूत्रों ने बताया कि, भारत और चीन के बीच कोर कमांडर स्तर की ये छठे दौर की वार्ता है. गौरतलब है कि, सीमा पर तनाव को कम करने के लिए दोनों देशों के बीच लगातर बैठक हो रही हैं, लेकिन अब तक सभी वार्ता अनिष्कर्षपूर्ण साबित हुई है.
रविवार आधी रात तक चली संसद
किसान बिल संसद में पास हो गया है, कृषि संबंधित दो बिल ध्वनि मत से पास हो चुके हैं. उच्च सदन में बिल पर चर्चा के बाद कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने जवाब दिया. इस दौरान विपक्ष के सांसदों ने जोरदार हंगामा किया. सदन की कार्यवाही 1 बजे पूरी होनी थी, लेकिन उपसभापति ने कार्यवाही को विधेयक के पारित होने तक बढ़ाने का फैसला लिया. सदन की कार्यवाही आज दोपहर तीन बजे से शुरू की जाएगी.
संसद का मानसून सत्र समय से पहले समाप्त होने की संभावना
दो मंत्रियों और एक बीजेपी सांसद के सत्र के दौरान कोरोना पॉजिटिव पाए जाने के बाद मानसून सत्र तय अवधि से पहले समाप्त हो सकता है. सत्र को एक अक्टूबर से पहले ही खत्म करने पर विचार हो रहा है.
कृषि अध्यादेशों के खिलाफ किसान करेंगे चक्काजाम
केंद्र सरकार की ओर से लाए गए तीन कृषि अध्यादेशों के खिलाफ किसान लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं. आज भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में कई राज्यों में चक्काजाम किया जाएगा. भारतीय किसान यूनियन ने फैसला किया है कि, सरकार इन अध्यादेशों को वापस नहीं लेती है तो 25 सिंतबर से पूरा भारत बंद किया जाएगा.
आज से पर्यटक कर सकेंगे ताजमहल का दीदार
ताजमहल को आज से पर्यटकों के लिए खोल दिया जाएगा, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण विभाग ने ताजमहल को 17 मार्च से बंद कर दिया था. अब आज सोमवार से ताजमहल को खोलने का निर्णय लिया गया है. कुल 188 दिन बाद ताजमहल पर्यटकों के लिए फिर से खोला जा रहा है.
अमेरिका में टिक टॉक और वीचैट बैन
भारत के बाद अब अमेरिका में भी चीनी वीडियो एप टिक टॉक (Tik Tok) और मैसेजिंग एप वीचैट (WeChat) बैन होने जा रहे है. आज से अमेरिका में इन एप्स की डाउनलोडिंग बंद हो जाएगी. इस बारे में अमेरिकी वाणिज्य विभाग ने शुक्रवार को एक आदेश जारी किया था, जिसमें ये जानकारी दी गई थी. मालूम हो कि, भारत ने इस साल अब तक 224 चीनी एप्स को बैन कर दिया है, जिसका अमेरिकी प्रशासन और सांसदों दोनों ने स्वागत किया था.