पीएम मोदी आज करेंगे रीवा सोलर प्लांट का लोकार्पण
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज मध्य प्रदेश को बड़ी सौगात देंगे. पीएम आज एशिया के सबसे बड़े रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर प्रोजेक्ट का लोकार्पण करेंगे. 750 मेगावाट की क्षमता वाले अल्ट्रा मेगा सौर परियोजना के साथ मध्य प्रदेश, देशभर में सौर उर्जा का बड़ा केंद्र बनकर उभरेगा. परियोजना के लोकार्पण के बाद पीएम अपना संबोधन भी देंगे.
सीएम शिवराज रीवा सोलर प्लांट के लोकार्पण पर देंगे संबोधन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज भोपाल से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए रीवा सोलर प्लांट के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे. सीएम लोकार्पण से पहले प्रदेश की जनता को संबोधित करेंगे. इस कार्यक्रम को पोर्टल, नेशनल एवं स्थानीय चैनल, सोशल मीडिया आदि के माध्यम से एक करोड़ से अधिक व्यक्तियों के द्वारा देखे जाने की संभावना है.
कोरोना की समीक्षा करेगा गृह मंत्रालय
गृह मंत्रालय की तरफ से आज दिल्ली में कोरोना के मामलों पर समीक्षा की जाएगी. इससे पहले गृहमंत्री अमित शाह भी दिल्ली में कोरोना के मामलों पर लगातार नजर बनाए हुए हैं. इस दौरान कुछ अहम निर्णय लिए जा सकते हैं.
उत्तर प्रदेश में 10 से 13 जुलाई तक लॉकडाउन
कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए उत्तर प्रदेश में 10 से 13 जुलाई तक लॉकडाउन की घोषणा की गई है. इस दौरान स्वास्थ्य एवं चिकित्सा सेवाएं और आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति पूर्व की भांति जारी रहेगी. यूपी में तेजी से बढ़ते संक्रमण को देखते हुए प्रदेश सरकार ने ये फैसला लिया है.
विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग के समिति की बैठक
आज विज्ञान और प्रौद्योगिकी विभाग की संसदीय स्थायी समिति की बैठक होगी. कांग्रेस नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री जयराम रमेश की अध्यक्षता वाली समिति कोविड-19 महामारी से संबंधित वैज्ञानिक विकास पर अधिक पारदर्शिता की आवश्यकता पर ध्यान केंद्रित करेगी.
10वीं, 12वीं बोर्ड ICSE के आज आएंगे परीक्षा परिणाम
ICSE बोर्ड आज 10वीं और 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित करेगा. रिजल्ट दोपहर तीन बजे घोषित किया जाएगा. कोरोना के चलते इस बार पूरे दो महीनें बाद ICSE बोर्ड के परीक्षा परिणाम घोषित किए जा रहे हैं.
सीएम शिवराज और नरेंद्र सिंह तोमर की वर्चुअल रैली
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर आज मुरैना जिले की अंबाह विधानसभा के लिए वर्चुअल रैली करेंगे. दोनों नेता शाम चार बजे बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. अंबाह विधानसभा सीट पर भी उपचुनाव होना है, जिसके चलते बीजेपी लगातार तैयारियों में जुटी है.
आत्मनिर्भर भारत अभियान पर वीडी शर्मा की वर्चुअल रैली
बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा आत्मनिर्भर भारत अभियान के तहत प्रोफेशनल्स के साथ वर्चुअल संवाद करेंगे. वीडी शर्मा के इस संवाद में प्रदेशभर के चार्टर्ड अकाउंटेंट, कंपनी सेक्रेटरी, इनकम टैक्स, जीएसटी सलाहकार, बिल्डर, कांट्रेक्टर, आर्किटेक्ट और वकील शामिल होंगे. जिनसे वीडी शर्मा संवाद करेंगे. यह आयोजन शाम पांच बजे होगा.
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल की वर्चुअल रैली
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल शिवपुरी जिले की पोहरी विधानसभा में वर्चुअल रैली करेंगे. पटेल दोपहर 1 बजे बीजेपी कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. उनके साथ बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा भी शामिल होंगे.
चुनाव प्रचार में जुटी कांग्रेस
उपचुनाव के मद्देनजर कांग्रेस भी लगातार प्रचार में जुटी है. कांग्रेस के बड़े नेता ग्वालियर-चंबल संभाग में एक साथ प्रचार करेंगे. पार्टी आज बूथ स्तर पर बैठक करेगी. कई जिलों में विरोध प्रदर्शन भी किया जाएगा. कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ भी पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ उपचुनाव पर चर्चा करेंगे.