ETV Bharat / city

बासमती चावल जीआई टैग पर पंजाब से लेकर एमपी तक बवाल, नरोत्तम मिश्रा ने पूछे कमलनाथ से सवाल - पंजाब सरकार

पंजाब की कांग्रेस सरकार ने बासमती चावल के जीआई टैग मध्य प्रदेश को मिलने पर आपत्ति जताई है. जिस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कमलनाथ को कांग्रेस को समझाना चाहिए और यह भी बताना चाहिए की वह किसके साथ है.

kamal nath annd narottam
कमलनाथ और नरोत्तम मिश्रा
author img

By

Published : Aug 6, 2020, 1:01 PM IST

भोपाल। बासमती चावल के टैग पर पंजाब और मध्य प्रदेश में विवाद चल रहा है. जिस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा किसान विरोधी रही है. पंजाब की कांग्रेस सरकार प्रदेश के किसानों पर कुठाराघात कर रही है.

नरोत्तम मिश्रा, गृहमंत्री

गृहमंत्री ने ट्वीट करके कहा की कमलनाथ जी को मध्यप्रदेश के किसानों की चिंता करनी चाहिए, पंजाब की कांग्रेस सरकार प्रदेश के किसानों पर कुठाराघात कर रही है. उसने बासमती चावल की जीआई टैगिंग पर आपत्ति जताई है. इस पर कमलनाथ मौन क्यों हैं. जब किसानों की बात आती है तो कांग्रेस के सारे नेता खमोश क्यों हो जाते हैं. क्योंकि कांग्रेस केवल किसानों की हित की बात करने का दिखावा करती है.

कांग्रेस को समझाएं कमलनाथ

पंजाब की कांग्रेस सरकार बासमती टैग पर एमपी का विरोध कर रही है. जिस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस की सरकार है और कांग्रेस हमेशा से ही किसान विरोधी रही है. मामला कृषि समिति के पास विचाराधीन है और केंद्र सरकार इस पर फैसला करेगी. लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बताएं कि वह किसके साथ हैं.

मध्य प्रदेश में बनी कृषि कैबिनेट

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार हमेशा किसानों के हित में सोचती है. एमपी देश का एकमात्र ऐसा राज्य है जहां बीजेपी के राज में कृषि का अलग बजट बनाने की पहल शुरू की गई. खेती-किसानी के बेहतर विकास के लिए लगातार प्रदेश को पांच बार कृषि कर्मण अवार्ड मिला. सिंचाई की सुविधा में आशातीत विस्तार हुआ. क्योंकि हम किसानों के हित में काम करते हैं.

भोपाल। बासमती चावल के टैग पर पंजाब और मध्य प्रदेश में विवाद चल रहा है. जिस पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कांग्रेस पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस हमेशा किसान विरोधी रही है. पंजाब की कांग्रेस सरकार प्रदेश के किसानों पर कुठाराघात कर रही है.

नरोत्तम मिश्रा, गृहमंत्री

गृहमंत्री ने ट्वीट करके कहा की कमलनाथ जी को मध्यप्रदेश के किसानों की चिंता करनी चाहिए, पंजाब की कांग्रेस सरकार प्रदेश के किसानों पर कुठाराघात कर रही है. उसने बासमती चावल की जीआई टैगिंग पर आपत्ति जताई है. इस पर कमलनाथ मौन क्यों हैं. जब किसानों की बात आती है तो कांग्रेस के सारे नेता खमोश क्यों हो जाते हैं. क्योंकि कांग्रेस केवल किसानों की हित की बात करने का दिखावा करती है.

कांग्रेस को समझाएं कमलनाथ

पंजाब की कांग्रेस सरकार बासमती टैग पर एमपी का विरोध कर रही है. जिस पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि पंजाब में कांग्रेस की सरकार है और कांग्रेस हमेशा से ही किसान विरोधी रही है. मामला कृषि समिति के पास विचाराधीन है और केंद्र सरकार इस पर फैसला करेगी. लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बताएं कि वह किसके साथ हैं.

मध्य प्रदेश में बनी कृषि कैबिनेट

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि मध्यप्रदेश की बीजेपी सरकार हमेशा किसानों के हित में सोचती है. एमपी देश का एकमात्र ऐसा राज्य है जहां बीजेपी के राज में कृषि का अलग बजट बनाने की पहल शुरू की गई. खेती-किसानी के बेहतर विकास के लिए लगातार प्रदेश को पांच बार कृषि कर्मण अवार्ड मिला. सिंचाई की सुविधा में आशातीत विस्तार हुआ. क्योंकि हम किसानों के हित में काम करते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.