भोपाल। कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी मध्यप्रदेश दौरे पर रहेंगे. राहुल गांधी भारत जोड़ो यात्रा पर मध्य प्रदेश पहुंच रहे हैं, इसको लेकर मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि, असल में मध्यप्रदेश में राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा नहीं बल्कि पश्चाताप यात्रा होगी. क्योंकि राहुल गांधी ने पिछली बार कहा था कि 10 दिन में दो लाख तक का किसानों का कर्ज माफ हो जाएगा, नहीं तो मुख्यमंत्री बदल देंगे. 15 माह बीत गए पर कुछ नहीं हुआ. बेरोजगारी भत्ता के 4000 रुपए देने की बात की थी, एक को भी नहीं दिया. 15 महीने में एक भी नौकरियां नहीं निकाली गई. (Narottam Mishra Slams Rahul Gandhi)
-
मध्यप्रदेश में राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा नहीं पश्चाताप यात्रा होगी।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) August 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
किसानों के 2 लाख की कर्जमाफी और नौजवानों को रोजगार और बेरोजगारी भत्ता देने का झूठा वादा कर कांग्रेस ने जो छल किया उसका जवाब भी @RahulGandhi जी को पदयात्रा के दौरान देना चाहिए। pic.twitter.com/PYu7Xh4E46
">मध्यप्रदेश में राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा नहीं पश्चाताप यात्रा होगी।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) August 14, 2022
किसानों के 2 लाख की कर्जमाफी और नौजवानों को रोजगार और बेरोजगारी भत्ता देने का झूठा वादा कर कांग्रेस ने जो छल किया उसका जवाब भी @RahulGandhi जी को पदयात्रा के दौरान देना चाहिए। pic.twitter.com/PYu7Xh4E46मध्यप्रदेश में राहुल गांधी जी की भारत जोड़ो यात्रा नहीं पश्चाताप यात्रा होगी।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) August 14, 2022
किसानों के 2 लाख की कर्जमाफी और नौजवानों को रोजगार और बेरोजगारी भत्ता देने का झूठा वादा कर कांग्रेस ने जो छल किया उसका जवाब भी @RahulGandhi जी को पदयात्रा के दौरान देना चाहिए। pic.twitter.com/PYu7Xh4E46
एमपी में 25 किलोमीटर तक का पद यात्रा तय: राहुल गांधी 16 दिनों की यात्रा पर मध्य प्रदेश आ रहे हैं, वे एमपी में 25 किलोमीटर रोज पद यात्रा करेंगे. इसको लेकर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि "स्वागत है उनका, पर यह पद यात्रा नहीं छल यात्रा है.पिछले विधानसभा चुनाव के समय उन्होंने मध्य प्रदेश के किसानों के साथ जो छल किया था और कहा था कि 10 दिनों में किसानों का कर्ज माफ हो जाएगा नहीं तो मुख्यमंत्री बदल दूंगा. 15 महीने की सरकार में किसी भी किसान का कर्ज माफ नहीं हुआ." (Rahul Gandhi Bharat Jodo Yatra in MP)
-
धार के कारम डैम में वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है। #Dhar के 12 और #Khargone के 6 प्रभावित गांवों को खाली कराकर लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) August 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
मौके पर जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ तकनीकी दल और SDERF व NDERF के साथ-साथ सेना और पुलिस की टीमें मौजूद हैं। pic.twitter.com/M65ZIUuI7e
">धार के कारम डैम में वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है। #Dhar के 12 और #Khargone के 6 प्रभावित गांवों को खाली कराकर लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) August 14, 2022
मौके पर जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ तकनीकी दल और SDERF व NDERF के साथ-साथ सेना और पुलिस की टीमें मौजूद हैं। pic.twitter.com/M65ZIUuI7eधार के कारम डैम में वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है। #Dhar के 12 और #Khargone के 6 प्रभावित गांवों को खाली कराकर लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) August 14, 2022
मौके पर जिला प्रशासन के आला अधिकारियों के साथ तकनीकी दल और SDERF व NDERF के साथ-साथ सेना और पुलिस की टीमें मौजूद हैं। pic.twitter.com/M65ZIUuI7e
पद यात्रा की जानकारी: यात्रा कन्याकुमारी से 7 सितंबर से शुरू हो रही है. यह यात्रा 148 दिनों में 3500 किलोमीटर का मार्ग तय कर कश्मीर पहुंचेगी. यह महाराष्ट्र से एमपी के बुरहानपुर जिले में प्रवेश करेगी, यहां से खंडवा, इंदौर, उज्जैन होते हुए आगर मालवा जिले की सुसनेर विधानसभा से राजस्थान के कोटा जिले में जाएगी. यात्रा मध्यप्रदेश के विधानसभा चुनाव के लिहाज से अहम मानी जा रही है. यात्रा का इंचार्ज विधायक पीसी शर्मा और प्रभारी जीतू पटवारी को बनाया गया है. यात्रा के दौरान राहुल रिसॉर्ट या होटल में नहीं रुकेंगे. (MP Karam Dam)
Dhar Karam Dam Leakage: नहर के जरिए होगा कारम डैम का डैमेज कंट्रोल, आज छोड़ा जाएगा हजारों गैलन पानी
धार में डैम को बचाने का काम जारी: धार डैम को लेकर कांग्रेस के आरोपों पर गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि वहां अभी के समय स्थिति नियंत्रण में है. नहरे बनाकर पानी की निकासी सुनिश्चित की जा रही है. डैम के प्रभाव में आने वाले धार के 12 गांव और खरगोन के 6 गांव को खाली करा लिया गया है. सभी लोगों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है. डैम पर सभी प्रशासनिक अधिकारी मौजूद हैं. सेना और एनडीआरएफ के जवान भी मुस्तैदी से नजर रखे हुए हैं. तकनीकी टीम उस पर बारीकी से नजर रख रही है और वहां लगातार तेजी से सुधार कार्य किया जा रहा है. कलेक्टर पुलिस के आला अधिकारी सभी मौके पर मौजूद हैं. (Narottam Mishra on Karam Dam)
-
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के हर आव्हान पर पूरा देश एक साथ खड़ा होता है। आजादी के बाद माननीय मोदी जी के रूप में देश को एक ऐसा नेतृत्व मिला है जिसमें हर देशवासी को विश्वास है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) August 14, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
हर घर तिरंगा अभियान में पूरा देश तिरंगामय हो गया है।#HarGharTiranga #AmritMahotsav pic.twitter.com/yzhDamGsZS
">आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के हर आव्हान पर पूरा देश एक साथ खड़ा होता है। आजादी के बाद माननीय मोदी जी के रूप में देश को एक ऐसा नेतृत्व मिला है जिसमें हर देशवासी को विश्वास है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) August 14, 2022
हर घर तिरंगा अभियान में पूरा देश तिरंगामय हो गया है।#HarGharTiranga #AmritMahotsav pic.twitter.com/yzhDamGsZSआदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के हर आव्हान पर पूरा देश एक साथ खड़ा होता है। आजादी के बाद माननीय मोदी जी के रूप में देश को एक ऐसा नेतृत्व मिला है जिसमें हर देशवासी को विश्वास है।
— Dr Narottam Mishra (@drnarottammisra) August 14, 2022
हर घर तिरंगा अभियान में पूरा देश तिरंगामय हो गया है।#HarGharTiranga #AmritMahotsav pic.twitter.com/yzhDamGsZS
राजस्थान में मटके से पानी पीने से नाराज शिक्षक ने की दलित छात्र की पिटाई, इलाज के दौरान मौत
टीचर की हैवानियत: राजस्थान में एक दलित बच्चे की उसकी टीचर ने पिटाई कर दी जिससे उसकी मृत्यु हो गई है. इस पर गृहमंत्री ने कहा कि, "सामाजिक वैमनस्य फैलाने का काम राजस्थान में किया जा रहा है. कन्हैया कुमार की मृत्यु का मामला हो या राजस्थान में फैले दंगे की बात, राहुल गांधी कभी वहां हुई घटनाओं पर कुछ नहीं बोलते. अभी भी बच्चे की मौत के मामले में उन्होंने एक ट्वीट तक नहीं किया. उन्होंने सांप्रदायिक सौहार्द का माहौल जो राजस्थान से शुरू कर पूरे देश को बिगाड़ने का काम कर रही है, वह कांग्रेस शासित प्रदेश राजस्थान से ही शुरू होता है. यह एक तरह की क्रोनोलॉजी है जो राजस्थान से शुरू होती है." (Rajasthan Teacher Beat Dalit Child)