ETV Bharat / city

नरोत्तम मिश्रा बोले जल्द उठेगा राज से पर्दा, ये तो सफर है जो चलता रहेगा - भोपाल पहुंचे नरोत्तम मिश्रा

नरोत्तम मिश्रा ने प्रदेश में जारी सियासी उठापटक पर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि बीजेपी विधायकों पर लगातार द्वेषपूर्ण भावना से कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को खुद पता नहीं है कि क्या हो रहा है. जल्द ही राज पर से पर्दा उठा जाएगा.

narottam mishra
नरोत्तम मिश्रा, पूर्व मंत्री
author img

By

Published : Mar 7, 2020, 2:57 PM IST

भोपाल। दिल्ली से भोपाल पहुंचे पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिर कांग्रेस पर निशाना साधा. मिश्रा ने कहा कि सब आनंद में हैं चिंता की कोई बात नहीं, राज पर से जल्द पर्दा उठेगा, हम तो जहां थे वहीं खड़े हैं. उन्होंने कहा कि प्रतीक्षा करें रंग अच्छे लगते हैं, जल्द ही सब अच्छा होगा.

नरोत्तम मिश्रा, पूर्व मंत्री

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बीजेपी विधायकों पर लगातार द्वेष पूर्ण भावना से कार्रवाई की जा रही है. उनका रिसॉर्ट तोड़ दिया गया. यह सरकार कुचलने वाली मानसिकता पर चलती है. लेकिन हम इस मानसिकता को ही कुचल देंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को खुद पता नहीं है कि क्या हो रहा है.

मंत्री कहते हैं कि उनके विधायकों को बंदी बनाया गया है, लेकिन जब विधायक वापस आते हैं तो वे कहते हैं कि उन्हें कोई बंदी नहीं बना सकता, वे अपने ही मंत्रियों पर निशाना साधने लगते हैं. निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा के बयान के मामले में नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि शेरा भैया खुद आ रहे हैं उनसे पूछो कि क्या-क्या हुआ है. कांग्रेस अपने ही विधायकों को कभी हॉर्स तो कभी बंदर कहती है.

रंग अच्छे होते हैं होली मनाओ

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जल्द ही पूरे मामले से पर्दा उठेगा. जब उनसे पूछा गया कि होली पर क्या नया होगा तो मिश्रा ने कहा कि रंग अच्छे होते हैं, इसलिए होली मनाओ. नरोत्तम मिश्रा का कॉन्फिडेंस नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है आगे-आगे देखो होता है क्या.

भोपाल। दिल्ली से भोपाल पहुंचे पूर्व मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने फिर कांग्रेस पर निशाना साधा. मिश्रा ने कहा कि सब आनंद में हैं चिंता की कोई बात नहीं, राज पर से जल्द पर्दा उठेगा, हम तो जहां थे वहीं खड़े हैं. उन्होंने कहा कि प्रतीक्षा करें रंग अच्छे लगते हैं, जल्द ही सब अच्छा होगा.

नरोत्तम मिश्रा, पूर्व मंत्री

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि बीजेपी विधायकों पर लगातार द्वेष पूर्ण भावना से कार्रवाई की जा रही है. उनका रिसॉर्ट तोड़ दिया गया. यह सरकार कुचलने वाली मानसिकता पर चलती है. लेकिन हम इस मानसिकता को ही कुचल देंगे. उन्होंने कहा कि कांग्रेस को खुद पता नहीं है कि क्या हो रहा है.

मंत्री कहते हैं कि उनके विधायकों को बंदी बनाया गया है, लेकिन जब विधायक वापस आते हैं तो वे कहते हैं कि उन्हें कोई बंदी नहीं बना सकता, वे अपने ही मंत्रियों पर निशाना साधने लगते हैं. निर्दलीय विधायक सुरेंद्र सिंह शेरा के बयान के मामले में नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि शेरा भैया खुद आ रहे हैं उनसे पूछो कि क्या-क्या हुआ है. कांग्रेस अपने ही विधायकों को कभी हॉर्स तो कभी बंदर कहती है.

रंग अच्छे होते हैं होली मनाओ

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि जल्द ही पूरे मामले से पर्दा उठेगा. जब उनसे पूछा गया कि होली पर क्या नया होगा तो मिश्रा ने कहा कि रंग अच्छे होते हैं, इसलिए होली मनाओ. नरोत्तम मिश्रा का कॉन्फिडेंस नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है आगे-आगे देखो होता है क्या.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.