ETV Bharat / city

खरगोन हिंसा: HM से मिला मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल, सौंपे सबूत, जताई नराजगी, कहा घर गिराए जाने की कार्रवाई एक तरफा इसे रोंकें

भोपाल शहर काजी के नेतृत्व में पहुंचे मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल ने गृहमंत्री को घटना के वीडियो फुटेज सौंपते हुए कहा कि पहले शुरुआत इस तरफ से हुई और फिर दूसरी तरफ से हमला हुआ.

muslim religious leaders meet hm
खरगोन हिंसा में हो रही कार्रवाई पर उठाए सवाल
author img

By

Published : Apr 13, 2022, 6:13 PM IST

भोपाल। खरगोन में रामनवमी जुलूस के बाद हुए दंगों को लेकर की जा रही कार्रवाई पर उठाते हुए मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल ने कुछ सुबूत सौंपे हैं. भोपाल शहर काजी के नेतृत्व में पहुंचे मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल ने गृहमंत्री को घटना के वीडियो फुटेज सौंपते हुए कहा कि पहले शुरुआत इस तरफ से हुई और फिर दूसरी तरफ से हमला हुआ, हालांकि गृहमंत्री ने कहा कि पुलिस के पास पूरी घटना के मिनट 2 मिनट सबूत हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि घटना में शामिल किसी भी कसूरवार को छोड़ा नहीं जाएगा और बेकसूर को परेशान नहीं किया जाएगा.

खरगोन हिंसा में हो रही कार्रवाई पर उठाए सवाल
प्रतिनिधिमंडल की गुहार,कृपया मकान ना तोड़ें: भोपाल शहर काजी मुस्ताक अली नकवी ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मांग की है कि जो भी घटना में शामिल है उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, लेकिन मकान तोड़ने जैसी कार्रवाई न की जाए, क्योंकि मकानों में बुजुर्ग, बच्चे, महिलाएं भी रहती हैं जिनका कोई अपराध नहीं है, लेकिन प्रशासन की कार्रवाई से उनके सामने भी बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है.उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज के रोजे भी चल रहे हैं और खरगोन में कर्फ्यू की वजह से बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसलिए रोजेदारों को खाने पीने का सामान उपलब्ध कराया जाए. उन्होंने गृहमंत्री को खरगोन में हुई हिंसा से जुड़े कुछ वीडियो फुटेज भी सौंपा और कहा कि उन्हें बातचीत से पता चला है कि पहले हिंसा की शुरुआत दूसरी तरफ से हुई और फिर इस तरफ से. मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल ने गृहमंत्री से आग्रह किया है कि घटना में जो कसूरवार है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें, लेकिन बेकसूर को ना मारें. कांग्रेस नेता टुकड़े टुकड़े गैंग के स्लीपर सेल: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि खरगोन में किसी भी बेकसूर के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी. खरगोन में लोगों द्वारा पलायन किए जाने के सवाल पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह उसी तरह का झूठ है, जिस तरह का दिग्विजय सिंह फैलाते हैं. उन्होंने साफ किया कि खरगोन में कहीं कोई पलायन की स्थिति नहीं है. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के डीजीपी को ज्ञापन सौंपे जाने के मामले में मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस से और उम्मीद भी क्या की जा सकती है यह सिर्फ भ्रम फैलाने का काम करते हैं. कांग्रेस के नेता टुकड़े टुकड़े गैंग के स्लीपर सेल हैं. बुधवार को कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव के नेतृत्व में डीजीपी से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा था और आरोप लगाया था कि खरगोन में हिंसा की घटना के बाद बीजेपी नेताओं द्वारा सौंपी गई सूची के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.

भोपाल। खरगोन में रामनवमी जुलूस के बाद हुए दंगों को लेकर की जा रही कार्रवाई पर उठाते हुए मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल ने कुछ सुबूत सौंपे हैं. भोपाल शहर काजी के नेतृत्व में पहुंचे मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल ने गृहमंत्री को घटना के वीडियो फुटेज सौंपते हुए कहा कि पहले शुरुआत इस तरफ से हुई और फिर दूसरी तरफ से हमला हुआ, हालांकि गृहमंत्री ने कहा कि पुलिस के पास पूरी घटना के मिनट 2 मिनट सबूत हैं और पुलिस मामले की जांच कर रही है. उन्होंने प्रतिनिधिमंडल को आश्वस्त किया कि घटना में शामिल किसी भी कसूरवार को छोड़ा नहीं जाएगा और बेकसूर को परेशान नहीं किया जाएगा.

खरगोन हिंसा में हो रही कार्रवाई पर उठाए सवाल
प्रतिनिधिमंडल की गुहार,कृपया मकान ना तोड़ें: भोपाल शहर काजी मुस्ताक अली नकवी ने गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा से मांग की है कि जो भी घटना में शामिल है उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाए, लेकिन मकान तोड़ने जैसी कार्रवाई न की जाए, क्योंकि मकानों में बुजुर्ग, बच्चे, महिलाएं भी रहती हैं जिनका कोई अपराध नहीं है, लेकिन प्रशासन की कार्रवाई से उनके सामने भी बड़ी मुसीबत खड़ी हो गई है.उन्होंने कहा कि मुस्लिम समाज के रोजे भी चल रहे हैं और खरगोन में कर्फ्यू की वजह से बड़ी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है इसलिए रोजेदारों को खाने पीने का सामान उपलब्ध कराया जाए. उन्होंने गृहमंत्री को खरगोन में हुई हिंसा से जुड़े कुछ वीडियो फुटेज भी सौंपा और कहा कि उन्हें बातचीत से पता चला है कि पहले हिंसा की शुरुआत दूसरी तरफ से हुई और फिर इस तरफ से. मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल ने गृहमंत्री से आग्रह किया है कि घटना में जो कसूरवार है उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करें, लेकिन बेकसूर को ना मारें. कांग्रेस नेता टुकड़े टुकड़े गैंग के स्लीपर सेल: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने मुस्लिम प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि खरगोन में किसी भी बेकसूर के खिलाफ कार्रवाई नहीं की जाएगी. खरगोन में लोगों द्वारा पलायन किए जाने के सवाल पर नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि यह उसी तरह का झूठ है, जिस तरह का दिग्विजय सिंह फैलाते हैं. उन्होंने साफ किया कि खरगोन में कहीं कोई पलायन की स्थिति नहीं है. कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल के डीजीपी को ज्ञापन सौंपे जाने के मामले में मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस से और उम्मीद भी क्या की जा सकती है यह सिर्फ भ्रम फैलाने का काम करते हैं. कांग्रेस के नेता टुकड़े टुकड़े गैंग के स्लीपर सेल हैं. बुधवार को कांग्रेस प्रतिनिधिमंडल ने पूर्व केंद्रीय मंत्री अरुण यादव के नेतृत्व में डीजीपी से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा था और आरोप लगाया था कि खरगोन में हिंसा की घटना के बाद बीजेपी नेताओं द्वारा सौंपी गई सूची के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.