ETV Bharat / city

पहले बच्चा फिल्मों में जाने को कहता था तो माता-पिता डंडे लेकर खड़े हो जाते थे, जानिये अभिनेता मुकेश तिवारी ने ऐसा क्यों कहा... - भोपाल में चित्र भारती कार्यक्रम

बॉलीवुड अभिनेता मुकेश तिवारी भोपाल में आयोजित चित्र भारती कार्यक्रम में शामिल हुए. इस दौरान उन्होंने वर्तमान की परिस्थितियों पर बेबाकी से बात की. उन्होंने कहा कि 25 साल पहले माता-पिता बच्चों को फिल्मों में जाने नहीं देते थे, लेकिन आज के वक्त में खुद उनका सहयोग कर रहे हैं. (Mukesh Tiwari attended Chitra Bharati program)

Mukesh Tiwari attended Chitra Bharati program
भोपाल पहुंचे मुकेश तिवारी
author img

By

Published : Mar 28, 2022, 1:09 PM IST

भोपाल। जगीरा के किरदार से फेमस हुए बॉलीवुड अभिनेता मुकेश तिवारी भोपाल पहंचे. उन्होंने चित्र भारती कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान मुकेश ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. वर्तमान की परिस्थितियों पर भी उन्होंने हर बात बेबाकी से कही. मुकेश तिवारी ने कहा कि पहले बच्चा अगर फिल्मी दुनिया में जाने को कहता था, तो माता-पिता डंडे लेकर खड़े हो जाते थे. लेकिन अब सोच में बदलाव हुआ है, अब वह खुद इसमें सहयोग करते हैं.

अभिनेता मुकेश तिवारी ने वर्तमान की परिस्थितियों पर बेबाकी से की बात

सोच में हुआ परिवर्तन: अभिनेता ने कहा कि आज के समय में बहुत चीजों में परिवर्तन आ गया है. उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि पहले पिता से चवन्नी भी मांगते थे, तो बड़े भाई के माध्यम से ही मांगी जाती थी. अब तो सीधे व्हाट्सएप पर 5000 की डिमांड बच्चे माता-पिता से कर देते हैं. यह परिवर्तन फिल्म इंडस्ट्री में भी देखा जा रहा है. आज बच्चा फिल्मों में जाने की बात करता है, तो माता पिता उसे इसकी इजाजत भी दे देते हैं.

चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल का समापन: विभिन्न श्रेणियों में दिए गये 10 लाख के पुरस्कार, केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा-अपनी सांस्कृतिक जड़ों को मजबूत कर रहा है भारत

किरदार में पर्सनल जिंदगी हावी न होने दें: एक्टर से जब पूछा गया कि वह अपने कैरेक्टर के साथ इतना अच्छा परफॉर्मेंस कैसे कर पाते हैं, तो उन्होंने कहा कि यह कलाकार की जिम्मेदारी होती है कि वह अपने कैरेक्टर को डूबकर करे. किरदार के ऊपर कभी खुद की पर्सनल जिंदगी को हावी नहीं होने देना चाहिए. ऐसा नहीं होना चाहिए कि आपका जो किरदार है वह आपके जीवन से मिलता जुलता पर्दे पर दिखाई दे. वहीं, फिल्म 'दा कश्मीर फाइल्स' के सवाल पर वह कुछ भी कहने से बचते नजर आए. बस यही कहा कि इस बारे में विवेक अग्निहोत्री सब बता चुके हैं.

(Mukesh Tiwari attended Chitra Bharati program)

भोपाल। जगीरा के किरदार से फेमस हुए बॉलीवुड अभिनेता मुकेश तिवारी भोपाल पहंचे. उन्होंने चित्र भारती कार्यक्रम में हिस्सा लिया. इस दौरान मुकेश ने कई मुद्दों पर अपनी बात रखी. वर्तमान की परिस्थितियों पर भी उन्होंने हर बात बेबाकी से कही. मुकेश तिवारी ने कहा कि पहले बच्चा अगर फिल्मी दुनिया में जाने को कहता था, तो माता-पिता डंडे लेकर खड़े हो जाते थे. लेकिन अब सोच में बदलाव हुआ है, अब वह खुद इसमें सहयोग करते हैं.

अभिनेता मुकेश तिवारी ने वर्तमान की परिस्थितियों पर बेबाकी से की बात

सोच में हुआ परिवर्तन: अभिनेता ने कहा कि आज के समय में बहुत चीजों में परिवर्तन आ गया है. उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा कि पहले पिता से चवन्नी भी मांगते थे, तो बड़े भाई के माध्यम से ही मांगी जाती थी. अब तो सीधे व्हाट्सएप पर 5000 की डिमांड बच्चे माता-पिता से कर देते हैं. यह परिवर्तन फिल्म इंडस्ट्री में भी देखा जा रहा है. आज बच्चा फिल्मों में जाने की बात करता है, तो माता पिता उसे इसकी इजाजत भी दे देते हैं.

चित्र भारती फिल्म फेस्टिवल का समापन: विभिन्न श्रेणियों में दिए गये 10 लाख के पुरस्कार, केंद्रीय राज्यमंत्री ने कहा-अपनी सांस्कृतिक जड़ों को मजबूत कर रहा है भारत

किरदार में पर्सनल जिंदगी हावी न होने दें: एक्टर से जब पूछा गया कि वह अपने कैरेक्टर के साथ इतना अच्छा परफॉर्मेंस कैसे कर पाते हैं, तो उन्होंने कहा कि यह कलाकार की जिम्मेदारी होती है कि वह अपने कैरेक्टर को डूबकर करे. किरदार के ऊपर कभी खुद की पर्सनल जिंदगी को हावी नहीं होने देना चाहिए. ऐसा नहीं होना चाहिए कि आपका जो किरदार है वह आपके जीवन से मिलता जुलता पर्दे पर दिखाई दे. वहीं, फिल्म 'दा कश्मीर फाइल्स' के सवाल पर वह कुछ भी कहने से बचते नजर आए. बस यही कहा कि इस बारे में विवेक अग्निहोत्री सब बता चुके हैं.

(Mukesh Tiwari attended Chitra Bharati program)

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.