भोपाल। मध्यप्रदेश मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, अगले 3 दिन के लिए मानसून ग्वालियर-चंबल, बुंदेलखंड बघेलखंड की ओर शिफ्ट हो गया है. ऐसे में इन इलाकों में अच्छी बारिश होने के आसार हैं. वहीं 20 जुलाई से 22 जुलाई तक भोपाल, इंदौर और जबलपुर में गरज-चमक साथ हल्की बारिश हो सकती है. लोकल सिस्टम बनने से दो दिन तक इंदौर और आसपास के इलाकों में हल्की वर्षा हो सकती है. यदि गुना-कोटा के बीच बना चक्रवातीय घेरा ग्वालियर-चबंल के ऊपर आ जाता है, तो 20 जुलाई को भारी वर्षा भी हो सकती है.
22 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट: मध्य प्रदेश में एक साथ कई सिस्टम के एक्टिव होने के साथ-साथ मानसून की सक्रियता भी बढ़ने लगी है. जिसके चलते बारिश का दौर जारी है. नदी नाले उफान पर हैं और बांधों से पानी छोड़ने से नदियों का जलस्तर बढ़ने लगा है. ऐसे में कई गांवों पर बाढ़ का भी खतरा मंडराने लगा है. मध्यप्रदेश में मौसम विभाग के अनुसार 22 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 5 संभागों और 3 जिलों में बिजली गिरने और चमकने की चेतावनी जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. अगले दो दिन तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा.
मध्य प्रदेश के इन जिलों में अलर्ट जारी: मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार, 20 जुलाई को 23 जिलों में गरज चमक के साथ भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसमें सागर ग्वालियर और चंबल संभाग के साथ कटनी, डिंडौरी, जबलपुर, मंडला, बालाघाट, विदिशा, रायसेन और नर्मदापुरम में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वहीं भोपाल, ग्वालियर, सागर, चंबल, जबलपुर संभाग के साथ धार, बैतूल, नर्मदापुरम में बिजली गिरने और चमकने के आसार हैं. इसके लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. बुधवार को रीवा, सागर, ग्वालियर, चंबल संभागों के जिलों में कहीं–कहीं भारी वर्षा हो सकती है
पिछले 24 घंटे में बारिश की स्थिति: मध्यप्रदेश में आज सुबह साढ़े आठ बजे तक खंडवा में 111, खरगोन में 15.6, इंदौर में 12.1, धार में 9.5, दतिया में 7.4, उज्जैन में चार, मंडला में 3.4, नर्मदापुरम में 3.2, रतलाम में दो, मलाजखंड में 0.7, छिंदवाड़ा में 0.6, बैतूल में 0.4 मिलीमीटर वर्षा हुई.