ETV Bharat / city

एमपी में हॉट रहेगी होली ! मौसम विभाग ने दी आज से लू चलने की चेतावनी, कई जिलों में पारा 40 डिग्री पार - एमपी में भीषण गर्मी की चेतावनी

मध्य प्रदेश में मार्च के महीने में ही धूप ने अपना कहर बरसाना शुरू कर दिया है. कई जिलों में पारा 40 तक पहुंच गया है. मौसम विभाग ने भी कई जिलों में आज यानी 18 मार्च से लू चलने की चेतावनी दी है. वहीं, छोटे बच्चे इन गरम हवाओं के बीच स्कूल जाने को विवश हैं. (MP weather update )

MP weather update MP temperature reached 40 degree in March
एमपी में मार्च में ही पारा पहुंचा 40 डिग्री के पार
author img

By

Published : Mar 17, 2022, 11:19 AM IST

Updated : Mar 18, 2022, 6:45 AM IST

भोपाल। मध्यप्रदेश में वैसे तो गर्मी अपना प्रभाव होली के बाद ही दिखाती है, लेकिन इस बार होली के पहले ही गर्म हवाओं के थपेड़ों ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. लोगों को अब यह गर्मी झुलसाने लगी है. सुबह से दफ्तर को निकलने वाले लोग दोपहर के समय मुंह पर कपड़ा बांधकर और गर्मी से बचने के लिए अपनी-अपनी तरह से जतन करते हुए सड़कों पर नजर आते हैं.

40 डिग्री के पार, कई जिलों का तापमान

कई जिलों में तो पारा 40 तक पहुंच गया है. बावजूद इसके स्कूली बच्चे इस धूप में भी स्कूल जाने को विवश हैं. इनके सामने सबसे बड़ी समस्या यह है कि ,कई स्कूलों में एग्जाम चल रहे हैं या कई स्कूलों में एग्जाम की तैयारी है. बच्चे इस झुलसा देने वाली धूप में बचने के लिए पेय पदार्थों का सहारा ले रहे हैं. जिसमें नींबू पानी से लेकर गन्ने का रस शामिल है. कक्षा 6 की एक छात्रा कहती हैं की-" घर से जब निकलते हैं तो साथ में एक पानी बोतल लेकर चलते हैं ताकि प्यास ना लगे. लेकिन जब प्यास ज्यादा लगती है तो यह गन्ने का रस या नींबू पानी पीकर अपनी प्यास बुझाते हैं".

नर्मदापुरम और रतलाम सहित कई जिलों में लू चलने की चेतावनी
मौसम विशेषज्ञ जीडी मिश्रा के अनुसार- "मध्य प्रदेश में नर्मदापुरम, धार और रतलाम में सर्वाधिक 40 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. जबकि धार,रतलाम, शाजापुर, राजगढ़ और नर्मदापुरम जिले में अगले 2 दिनों तक लू चलने की चेतावनी है". ऐसे में सीधे तौर पर इसका असर कहीं न कहीं बच्चों पर भी पड़ेगा.

इस बार होलिका दहन में है भद्रा का साया, जाने होलिका दहन का शुभ समय

गर्मी से बचने की सलाह

मौसम विशेषज्ञ जीडी मिश्रा बच्चों और उनके माता-पिता को इस लू से बचने के लिए सलाह दे रहे हैं. उनके अनुसार बच्चे जब घर से निकले तो मुंह पर कपड़ा बांधकर निकलें, बस में आएं तो ध्यान रखें कि बस का ऊपरी हिस्सा भी गर्म होता है ऐसे में सर को ढक कर रखें. साथ ही जितना हो सके पानी या फिर पेय पदार्थ पीते रहें.

मध्य प्रदेश के अन्य जिलों का तापमान
मध्य प्रदेश के अगर अन्य जिलों की बात की जाए तो राजधानी में अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री सेल्सियस, राजगढ़ में 39.5, शाजापुर में 38.5, खरगोन में 39.5, उज्जैन में 38.3 ,गुना में 38, धार में 39.6, नौगांव में 38, दमोह में 38.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. ऐसे में विशेषज्ञ सभी को इन दिनों में सतर्कता बरतने की सलाह दे रहे हैं.

(MP weather update ) (MP temperature reached 40 degree in March )

भोपाल। मध्यप्रदेश में वैसे तो गर्मी अपना प्रभाव होली के बाद ही दिखाती है, लेकिन इस बार होली के पहले ही गर्म हवाओं के थपेड़ों ने अपना असर दिखाना शुरू कर दिया है. लोगों को अब यह गर्मी झुलसाने लगी है. सुबह से दफ्तर को निकलने वाले लोग दोपहर के समय मुंह पर कपड़ा बांधकर और गर्मी से बचने के लिए अपनी-अपनी तरह से जतन करते हुए सड़कों पर नजर आते हैं.

40 डिग्री के पार, कई जिलों का तापमान

कई जिलों में तो पारा 40 तक पहुंच गया है. बावजूद इसके स्कूली बच्चे इस धूप में भी स्कूल जाने को विवश हैं. इनके सामने सबसे बड़ी समस्या यह है कि ,कई स्कूलों में एग्जाम चल रहे हैं या कई स्कूलों में एग्जाम की तैयारी है. बच्चे इस झुलसा देने वाली धूप में बचने के लिए पेय पदार्थों का सहारा ले रहे हैं. जिसमें नींबू पानी से लेकर गन्ने का रस शामिल है. कक्षा 6 की एक छात्रा कहती हैं की-" घर से जब निकलते हैं तो साथ में एक पानी बोतल लेकर चलते हैं ताकि प्यास ना लगे. लेकिन जब प्यास ज्यादा लगती है तो यह गन्ने का रस या नींबू पानी पीकर अपनी प्यास बुझाते हैं".

नर्मदापुरम और रतलाम सहित कई जिलों में लू चलने की चेतावनी
मौसम विशेषज्ञ जीडी मिश्रा के अनुसार- "मध्य प्रदेश में नर्मदापुरम, धार और रतलाम में सर्वाधिक 40 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया है. जबकि धार,रतलाम, शाजापुर, राजगढ़ और नर्मदापुरम जिले में अगले 2 दिनों तक लू चलने की चेतावनी है". ऐसे में सीधे तौर पर इसका असर कहीं न कहीं बच्चों पर भी पड़ेगा.

इस बार होलिका दहन में है भद्रा का साया, जाने होलिका दहन का शुभ समय

गर्मी से बचने की सलाह

मौसम विशेषज्ञ जीडी मिश्रा बच्चों और उनके माता-पिता को इस लू से बचने के लिए सलाह दे रहे हैं. उनके अनुसार बच्चे जब घर से निकले तो मुंह पर कपड़ा बांधकर निकलें, बस में आएं तो ध्यान रखें कि बस का ऊपरी हिस्सा भी गर्म होता है ऐसे में सर को ढक कर रखें. साथ ही जितना हो सके पानी या फिर पेय पदार्थ पीते रहें.

मध्य प्रदेश के अन्य जिलों का तापमान
मध्य प्रदेश के अगर अन्य जिलों की बात की जाए तो राजधानी में अधिकतम तापमान 32.9 डिग्री सेल्सियस, राजगढ़ में 39.5, शाजापुर में 38.5, खरगोन में 39.5, उज्जैन में 38.3 ,गुना में 38, धार में 39.6, नौगांव में 38, दमोह में 38.5 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया. ऐसे में विशेषज्ञ सभी को इन दिनों में सतर्कता बरतने की सलाह दे रहे हैं.

(MP weather update ) (MP temperature reached 40 degree in March )

Last Updated : Mar 18, 2022, 6:45 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.