भोपाल। मध्यप्रदेश में नौतपा के पांचवें दिन रविवार को सूरज के तेवर तीखे रहे. जिससे एक बार फिर लोगों को गर्मी का अहसास हुआ. नौतपा के शुरूआती तीन दिन पश्चिमी हलचलों की वजह से नरम रहे. वहीं, नौतपा शुरू होने के बाद से ही धूप-बादल और बारिश का सिलसिला भी चल रहा है. इधर, मॉनसून ने तय दिन से तीन दिन पहले ही केरल में एंट्री कर दी है. मौसम विभाग का कहना है कि मध्यप्रदेश में मॉनसून बंगाल की खाड़ी और अरब सागर में गतिविधियों पर निर्भर करता है. बंगाल की खाड़ी में गतिविधियां हो रही हैं, लेकिन अरब सागर में नहीं. अगर अरब सागर में मॉनसून की गतिविधियां बढ़ती हैं, तो प्रदेश में जल्द ही मॉनसून आ सकता है.
अधिकतम पारा 43 डिग्री पर पहुंचा: मध्यप्रदेश में रविवार को तेज धूप निकली, जिसके चलते अधिकतम तापमान 43 डिग्री पर जा पहुंचा. जबकि न्यूनतम तापमान 32.2 डिग्री दर्ज किया गया. सबसे अधिक 43 डिग्री सेल्सियस तापमान ग्वालियर, नौगांव एवं खजुराहो में दर्ज किया गया. रविवार को राजधानी भोपाल का न्यूनतम तापमान 28.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.1 डिग्री सेल्सियस अधिक रहा. वहीं रविवार सुबह साढ़े आठ बजे तक जबलपुर में 5.8, दमोह में एक मिलीमीटर बारिश हुई.
चार बड़े शहरों का तापमान: सोमवार सुबह 10 बजे ही राजधानी भोपाल का तापमान 33 डिग्री सेल्सियस, इंदौर का 31 डिग्री, जबलपुर का 34 डिग्री और ग्वालियर का तापमान 36 डिग्री सेल्सियस रहा. मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि नौपता के आखिरी तीन दिनों में तापमान 45 डिग्री तक जा सकता है. इसके साथ ही प्रदेश में अगले तीन दिन कहीं भी बारिश नहीं होने की भी संभावना है. इससे उमस, गर्मी लोगों को खासा परेशान कर सकती है.(MP Weather Report) (Heat rises in mp on fifth day of Nautpa) (Gwalior, Naugaon and Khajuraho mercury reached 43 degrees)