भोपाल। मध्य प्रदेश में इस समय 4 सिस्टम एक्टिव हैं. जिसके चलते वातावरण में नमी आ रही है और प्रदेशभर में बारिश हो रही है. मध्य प्रदेश मौसम विभाग के अनुसार, 'प्रदेश के 26 जिलों में भारी से अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है. वहीं 8 संभागों में बिजली गिरने और चमकने की चेतावनी जारी करते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है. नया सिस्टम एक्टिव होने से दो से तीन दिन तक भोपाल जबलपुर और नर्मदापुरम में कहीं-कहीं अच्छी बारिश हो सकती है.
मध्य प्रदेश के इन जिलों के लिए अलर्ट जारी: मध्यप्रदेश में अगले 24 घंटे के लिए 26 जिलों में गरज-चमक के साथ भारी बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है. इसमें नर्मदापुरम, उज्जैन, भोपाल संभाग के साथ बुरहानपुर, खंडवा, खरगोन, धार, इंदौर, गुना, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी,बालाघाट और सागर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है. वहीं भोपाल, ग्वालियर, चंबल, उज्जैन, इंदौर, सागर, जबलपुर और नर्मदापुरम संभाग में बिजली गिरने और चमकने के आसार हैं
20 से 24 जुलाई के बीच ग्वालियर में झमाझम बारिश के आसार: मध्य प्रदेश मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान के अनुसार बताया है कि, 'अब पूर्वी हवाएं चलने लगी हैं, जिससे मानसूनी अक्ष दक्षिण से उत्तर की ओर शिफ्ट हो रही है. जो 20 जुलाई तक अपने नियत स्थान पर आ जाएगी. जिससे ग्वालियर में 20 से 24 जुलाई के बीच झमाझम बारिश होने के आसार हैं'. वहीं मंंगलवार 19 जुलाई तक मध्यप्रदेश के विभिन्न हिस्सों में रुक-रुककर बारिश होने की संभावना है. वर्तमान में औसत से 21% अधिक यानि 300.7 मिमी की जगह 363.2 मि.मी वर्षा हो चुकी है. हालांकि, अभी भी पूर्वी मध्य प्रदेश के कई जिलों में औसत से काफी कम वर्षा हुई है.