भोपाल। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने कहा है कि मध्य प्रदेश के कुछ पूर्वी जिलों में बुधवार को हल्की बारिश होने की संभावना है. सतना, सीधी, सिंगरौली जिलों के अलग-अलग इलाकों में बारिश की संभावना है. आईएमडी कार्यालय भोपाल के अनुसार, पिछले 24 घंटों में सतना राज्य का एकमात्र जिला है, जहां बारिश हुई है. दक्षिण गुजरात के ऊपर एक चक्रवाती हवाओं का क्षेत्र बना हुआ है, जिसके परिणामस्वरूप राज्य में नमी आ गई है और बादल छा गए हैं. इसलिए कुछ क्षेत्रों में बारिश की संभावना है.
मौसम में बदलाव से राहत
भोपाल स्थित मौसम विज्ञानियों ने कहा कि इस प्रणाली के अलावा राज्य में 18 फरवरी के आसपास पश्चिमी विक्षोभ का भी प्रभाव पड़ेगा. कुल मिलाकर प्रदेश में दिन और रात का तापमान सामान्य से थोड़ा ऊपर रहा, जिससे ठंड से राहत मिली. राजधानी भोपाल में न्यूनतम तापमान सामान्य से 0.3 डिग्री कम 13 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. जबकि अधिकतम तापमान 27.7 डिग्री दर्ज किया गया. भोपाल में साफ आसमान और सुहावना मौसम रहने की संभावना है और दिन और रात का तापमान 26 डिग्री और 14 डिग्री के आसपास रहेगा. जबकि हवा की औसत गति 16 किमी प्रति घंटे होगी. पिछले 24 घंटों में राज्य में छतरपुर जिले के नौगांव में कुल न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.
शहडोल में 5 दिन बादल छाए रहने के आसार
शहडोल में सुबह से ही मौसम बदला हुआ है. आसमान में घने बादल और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी भी हुई है, लेकिन उसके बाद तेज धूप निकल आई. लगातार ठंडी हवा चल रही है और दोपहर में चटक धूप भी है. मौसम विभाग ने आगामी दिनों में बारिश की संभावना जताई है. मौसम वैज्ञानिक गुरप्रीत सिंह गांधी के मुताबिक आईएमडी भोपाल से जो मध्यम अवधि के पूर्वानुमान जारी किए हैं. उसके मुताबिक शहडोल जिले में अगले 5 दिन 16 से 20 फरवरी के दौरान बादल छाए रहने की संभावना है. इसके अलावा 16, 17, 19 और 20 फरवरी को गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई गई है. इस दौरान अधिकतम तापमान 26 से 29 डिग्री सेंटीग्रेड एवं न्यूनतम तापमान 10 से 11 डिग्री सेंटीग्रेड रहने की संभावना है.
MP के कई हिस्सों में बदला मौसम का मिजाज, जबलपुर, छिंदवाड़ा, शहडोल में ठंड, बारिश का दौर शुरु