भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र 20 दिसम्बर (MP Vidhansabha Winter Session)से शुरू होगा. इसके लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है. विधानसभा का शीतकालीन सत्र 20 दिसम्बर से शुरू होकर 24 दिसम्बर तक चलेगा. इस बार का सत्र सिर्फ 5 दिनों तक ही रहेगा.
20-24 दिसंबर तक शीतकालीन सत्र
शीतकालीन सत्र के दौरान इंदौर और भोपाल में कमिश्नर प्रणाली लागू(indore bhopal commissionerate) करने का अध्यादेश लाया जाएगा. इस सत्र में राज्य सरकार अनुपूरक बजट भी लाएगी. इसके साथ ही कई अन्य विधेयकों पर चर्चा होगी.
कौन हैं आदिवासियों के रॉबिनहुड? जिनके नाम पर होगा पातालपानी रेलवे स्टेशन का नाम
नए विधायकों को शपथ भी दिलाई जाएगी और दिवंगत सदस्यों को श्रद्धांजलि दी जाएगी.