भोपाल। मध्य प्रदेश में ओमीक्रोन को लेकर सरकार अलर्ट मोड पर है. कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज ने सभी मंत्रियों को एक सप्ताह के भीतर प्रभार के जिलों में अस्पतालों का निरीक्षण करने को कहा, बुधवार को एक बार फिर टीकाकरण महाअभियान चलेगा, इसमें भी हिस्सेदारी करने के निर्देश दिए गए. उन्होंने कहा कि वे भी दस दिसंबर को सागर में जिला अस्पताल का निरीक्षण करेंगे. सोमवार को कोरोना की स्थिति को लेकर समीक्षा की थी, स्थितियां पूरी तरह से नियंत्रण में है, पर कोई भी कमी नहीं रखनी है. इसके लिए सभी मंत्री प्रभार के साथ-साथ गृह जिले की चिंता करें. अस्पतालों का निरीक्षण इसी सप्ताह कर लें, इसमें देखें कि ऑक्सीजन प्लांट चल रहा है या नहीं.
कांग्रेस लिखित में झूठ बोलने वाली पार्टी, जो कुछ नहीं किये वो सिर्फ ट्वीट कर रहे: नरोत्तम मिश्रा
बुधवार को टीकाकरण महाअभियान
शिवराज ने कहा कि कोविड वैक्सीन का दूसरा डोज लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित करना है. अभी 70 प्रतिशत पात्र व्यक्तियों को दूसरा टीका लगा है, बुधवार को टीकाकरण का महाअभियान है, यदि कोई पूर्व नियोजित कार्यक्रम नहीं है तो सभी प्रभारी मंत्री जिले में रहें और टीकाकरण केंद्र जरूर जाएं. इससे माहौल बनता है. कलेक्टर और आपदा प्रबंधन समिति के सदस्यों से बात करें. स्वयं भी टीका लगवाने के लिए लोगों को प्रेरित करें और दूसरों से भी अपील कराएं. दिसंबर में टीकाकरण का काम पूरा करना है, इससे गंभीर रुप से बीमार होने से बचा जा सकेगा. उन्होंने मंत्रियों को निर्देश दिए कि प्रभार के जिलों में कोरोना की तीसरी लहर से निपटने की तैयारियों की रिपोर्ट तैयार करें.
कैबिनेट की बैठक में कई अहम फैसलों पर लगी मुहर
वन्यजीव संरक्षण अधिनियम में लाभान्वित करने वाली राशि को 10 लाख से बढ़ाकर 15 लाख करने के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई. राज्य कैबिनेट ने छिंदवाड़ा विश्वविद्यालय का (MP Tribal Politics) नाम राजा शंकर शाह के नाम पर करने का प्रस्ताव भी पारित कर दिया. ग्वालियर एयरपोर्ट के लिए ₹1 की वार्षिक भू भाटक पर भूमि आवंटन करने का अनुमोदन किया गया साथ ही अटल बिहारी वाजपेयी सुशासन संस्थान में एडिशनल सीईओ की नियुक्ति किसी अशासकीय व्यक्ति की करने में प्रस्ताव को कैबिनेट से हरी झंडी मिल गई है. इसके साथ ही विधानसभा के बाद मंत्रिमंडल की एक चिंतन बैठक भोपाल के बाहर होगी, जिसमे आने वाले प्रोजेक्ट्स को लेकर चिंतन मंथन होगा.
(Shivraj Cabinet Meeting)