भोपाल। मध्य प्रदेश के पंचायत मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया की कई दिनों से तबीयत खराब है. शुक्रवार को तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर उन्हें भोपाल से दिल्ली रेफर कर दिया गया है. इस दौरान उनकी सेहत का हालचाल जानने के लिए मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान शुक्रवार को भोपाल के सिद्धांता अस्पताल आज पहुंचे थे. (Mahendra Singh Sisodia Health Deteriorated)
सीएम शिवराज का दौरा रद्द: अचानक तबीयत बिगड़ने से सिसोदिया को चार्टर्ड प्लेन से दिल्ली ले जाया गया. मंत्री सिसोदिया की तबीयत खराब होने की वजह से सीएम शिवराज ने अपना इंदौर दौरा रद्द कर दिया. सीएम शिवराज इंदौर के महापौर के शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होने जाने वाले थे. सीएम के दौरा रद्द होने के बाद नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह को इंदौर कार्यक्रम में शामिल होने के लिए भेजा गया. (Mahendra Singh Sisodia Meet CM Shivraj)
मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया ने अकबर से की पीएम मोदी की तुलना, ज्योतिरादित्या सिंधिया को बताया हीरा
गुरुग्राम के मेदांता हास्पिटल में एडमिट: 29 जुलाई को सिसोदिया गुना, बमोरी के दौरे पर थे. इसी दौरान उन्हें बुखार और कमजोरी महसूस हुई. इसके बाद वे इलाज कराते रहे. बुधवार को उन्हें भोपाल के सिद्धांता हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया था. यहां उनकी हालत में खास सुधार न होने के चलते उन्हें शुक्रवार शाम दिल्ली शिफ्ट किया गया है. डॉक्टरों ने सीएम को बताया कि मंत्री को वायरल फीवर है. तबीयत ज्यादा बिगड़ने की वजह से उन्हें दिल्ली शिफ्ट कराने के निर्देश दिए. सीएम ने मंत्री सिसोदिया को दिल्ली शिफ्ट कराने की व्यवस्था करने के निर्देश दिए. जिसके बाद मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया को गुरुग्राम के मेदांता हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.