भोपाल। आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी पूरी तरह से तैयारियों में जुट गई है. प्रदेश के 3 चरणों में होने वाले पंचायत चुनाव को अब पार्टियों द्वारा गंभीरता से लिया जा रहा है (MP Panchayat Chunav 2021). वहीं नगरीय निकाय चुनाव के लिए बीजेपी ने एक संचालन समिति का भी गठन किया है, जिसकी पहली बैठक कार्यकर्ताओं के बीच की गई. समिति की पहली बैठक में बीजेपी संगठन महामंत्री सुहास भगत ने कार्यकर्ताओं को निर्देश देते हुए कहा की, ग्रामीण स्तर पर पार्टी कार्यकर्ताओं को सक्रिय करना होगा. वहीं ग्राम सभाओं में केंद्र और राज्य की योजनाओं का प्रचार प्रसार किया जाए. इस बैठक में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा ने कहा कि विधानसभा चुनाव को देखते हुए हमें पूरी कोशिश करनी है की हम पंचायत चुनाव में बेहतर करें और अच्छे उम्मीदवार जीत कर आएं ताकि पूरी तहर से विकास हो सके.
कार्यकर्ताओं को ग्रामीण स्तर पर उतरना होगा
पंचायत चुनाव संचालन समिति की बैठक (BJP Panchayat election committee meeting in bhopal) में बीजेपी संगठन महामंत्री सुहास भगत ने कहा कि बीजेपी के कार्यकर्ता बूथ स्तर पर है, लेकिन नगरीय निकाय चुनाव के लिए कार्यकर्ताओं को ग्रामीण स्तर पर उतरना होगा. अगर पंचायत चुनाव में बेहतर उम्मीदवार आएंगे जो जमीनी स्तर से जुड़े होंगे वह निचले स्तर पर बेहतर विकास कर सकेंगे, और साथ ही सरकार की नीतियों और योजनाओं को जमीनी स्तर पर उतारने में भी बहुत मदद मिलेगी.
इस बैठक में सुहास भगत ने कहा कि निकाय चुनाव में एक जगह से पार्टी के कई नेता चुनाव में उतर सकते हैं, लेकिन ऐसे में ध्यान रखना है कि वह चुनाव में एक दूसरे के विरोधी ना हों, इसके लिए मंडल स्तर पर समीक्षा बैठक की जाए.
MP Winter session 2021: कल से शुरू होगा शीतकालीन सत्र, सरकार को इन मुद्दों पर घेरेगा विपक्ष
'बेहतर जन प्रतिनिधि चुनना हमारा लक्ष्य' - बीडी शर्मा
बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा का कहना है की लोकतंत्र में पंचायती राज व्यवस्था में पंचायत चुनाव सबसे महत्वपूर्ण होता है. इन चुनावों में ऐसे लोग चुनकर आए जो क्षेत्र के पूरे विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएं. उनका कहना है की इस पंचायत चुनाव में सभी की भूमिका अहम रहती है. चाहे बात महिलाओं, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और पिछड़ा वर्ग कि हो सभी वर्गों के लोगों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है. इसलिए चुनाव में ऐसे लोग चुनकर आएं जो अपने गांव के विकास के लिए पूरे अच्छे तरीके से काम करें और अपनी जिम्मेदारी को अच्छे तरीके से निभाएं. (MP Panchayat Chunav 2021)