बैतूल। जिले की आमला विधानसभा के भाजपा विधायक डॉक्टर योगेश पण्डागरे निकाय चुनाव प्रचार के दौरान बेहद असहज स्थिति में फंस गए. विधायक आमला नगर पालिका क्षेत्र के 14 नम्बर वार्ड में प्रचार कर रहे थे. इस दौरान कांग्रेस नेत्री और उनके साथ कुछ कार्यकर्ताओं ने विधायक का काफिला रोक दिया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. (Amla MLA video viral)
विधायक पर भड़की कांग्रेस नेत्री: महिला कांग्रेस नेत्री ने विधायक से वार्ड में गंदगी ,पेयजलऔर जर्जर हो चुकी सड़क को लेकर शिकायत की, लेकिन विधायक शिकायत सुनने के मूड में नहीं थे. विधायक आगे बढ़ने लगे इस बात को लेकर कांग्रेस नेत्री भड़क गई. उन्होंने विधायक के सामने जाकर दोबारा रास्ता रोकने का प्रयास किया. इस दौरान हंगामे की स्थिति बनने लगी. जिसके बाद विधायक के निजी गार्ड ने हंगामा कर रही कांग्रेस नेत्री को विधायक के सामने से हटा दिया और विधायक अपने कार्यकर्ताओं सहित प्रचार करने आगे निकल गए. विवाद थमने से मामला भी ठंडा हो गया. सोशल मीडिया में अब इस मामले का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बीजेपी विधायक ने इसे कांग्रेस का चुनावी स्टंट बताया है.