आज की बड़ी खबरें जानने से पहले पढ़े आज का विचार (MP News Today)
जो व्यक्ति शक्ति न होने पर भी मन में हार नहीं मानता उसे संसार की कोई भी ताकत परास्त नहीं कर सकती–चाणक्य
खबरें जो सबसे ज्यादा पढ़ी गईं
नवरात्रि के छठे दिन देवी के कात्यायनी स्वरूप की पूजा की जाती है. इनकी उत्पत्ति या प्राकट्य के बारे में वामन और स्कंद पुराण में अलग-अलग बातें बताई गई हैं. मां कात्यायनी देवी दुर्गा का ही छठा रूप है. इनकी पूजा करने से सुख शांति और खुशहाली होती है.
मध्यप्रदेश के 18 जिलों के 46 नगरीय निकाय (19 बीजेपी 29 नग र परिषद) की तस्वीर साफ हो चुकी है। BJP ने बड़ी लीड ली है। 17 नगर पालिका में से 12 पर BJP को बहुमत मिला.पिछले चुनाव की बात करें तो बीजेपी के पास 11 नगर पालिका थी, लेकिन इस बार उसने अपना प्रदर्शन सुधारा है.
Indore Sahara City:इंदौर में सहारा सिटी हुई सील,समूह पर 19 करोड़ 97 लाख का संपत्तिकर बकाया
इंदौर में सहारा इंडिया समूह की सहारा सिटी के खिलाफ नीलामी एवं कुर्की की कार्रवाई शुरू हो गई है. सहारा सिटी के खिलाफ 2014 से अब तक के बकाया 19 करोड़ 97 लाख रूपए की संपत्तिकर की वसूली की कार्रवाई करते हुए सहारा समूह की सहारा सिटी को सील किया गया है.
मंदसौर में एक बार फिर धर्म परिवर्तन का मामला सामने आया है. एक मुस्लिम शख्स ने विधि विधान से हिंदू धर्म अपनाया है. हिंदू धर्म अपनाने के बाद मोहम्मद निसार सोनू सिंह बन गए. वहीं उन्होंने हिंदू लड़की रानी से हिंदू रीति रिवाज से शादी की.
इंसान की हैवानियत का अंदाजा लगा पाना बहुत मुश्किल है. मध्य प्रदेश के गुना की एक घटना से तो यही लगता है. इस घटना को सुनकर आपके रोंगटे खड़े हो जाएंगे. गुना के पुलिस अधीक्षक के अनुसार एक बुजुर्ग व्यक्ति ने अपनी 8 वर्ष की पोती की हत्या महज इस बात पर कुल्हाड़ी मारकर हत्या कर दी कि उसने तंबाकू लाने से इनकार कर दिया था.
देश-विदेश की बड़ी खबरें
कौन बनेगा King Of Cong: खड़गे, थरूर और केएन त्रिपाठी ने किया नामांकन, जी23 समूह ने लिया यह स्टैंड
कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव (कौन बनेगा King Of Cong) के लिए आज नामांकन का आखिरी दिन है. मल्लिकार्जुन खड़गे, शशि थरूर और केएन त्रिपाठी ने अब तक कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए पर्चा भरा है. मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge congress election) की एंट्री के बाद दिग्विजय सिंह कांग्रेस अध्यक्ष पद की रेस से बाहर हो गए हैं.
68th National Film Awards: दिग्गज अभिनेत्री आशा पारेख दादा साहेब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने 68वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार समारोह में जानी मानी अभिनेत्री आशा पारेख को दादा साहेब फाल्के पुरस्कार (Asha Parekh Dadasaheb Phalke Award) से सम्मानित किया. आशा पारेख ने अपने पांच दशक लंबे करियर में 95 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. इनमें 'दिल देके देखो', 'कटी पतंग', 'तीसरी मंजिल', 'बहारों के सपने', 'प्यार का मौसम' और 'कारवां' जैसी फिल्में शुमार हैं.
अदालत ऐसी जगह नहीं जहां हर कोई प्रचार पाने के लिए पहुंच जाए : SC
ईवीएम से जुड़ी एक याचिका सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दी है. शीर्ष अदालत ने इसके साथ ही तल्ख टिप्पणी भी की. सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि न्यायालय ऐसी जगह नहीं जहां हर कोई 'कुछ प्रचार' पाने के लिए आ जाए.
प्राकृतिक गैस के दाम में 40 प्रतिशत की वृद्धि, महंगी हो जाएगी CNG, PNG
प्राकृतिक गैस के दाम (Prices of natural gas) 40 प्रतिशत की बढ़ोतरी के साथ रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं. इससे सीएनजी और पीएनजी के रेट भी अब बढ़ जाएंगे.
पीएम मोदी ने एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए रोका अपना काफिला
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (pm narendra modi ) गुजरात की यात्रा पर हैं. शुक्रवार को एक एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए पीएम मोदी ने अपने काफिले को रोक लिया.