आज की बड़ी खबरें जानने से पहले पढ़े आज का विचार
'भगवान सबके लिये समान हैं उसका कोई धर्म नहीं है. हर क्रिया में भगवान का आभार माने फिर भगवान आपकी राह आसान कर देंगे'.
शुभ चौघड़िया मुहूर्त दिन
अमृत: प्रातः 05:56 से 07:33 प्रातः तक.
शुभ: प्रातः 09:10 से 10:46 प्रातः तक.
चर सामान्य: दोपहर 02:00 से 03:37 दोपहर तक.
लाभ: दोपहर 03:37 से 05:14 शाम तक.
अमृत: शाम 05:14से 06:51 शाम तक.
शुभ चौघड़िया मुहूर्त रात्रि
चर सामान्य: शाम 06:51 से 08:14 रात तक.
लाभ: रात 11:00 से 12:23 रात तक.
शुभ: रात 01:47 से 03:10 रात तक.
अमृत: रात 03:10 से 04:33 रात तक.
चर सामान्य: रात 04:33 से 05:56 दूसरे दिन प्रातः तक.
राहुकाल: प्रातः 07:33 से 09:10 प्रातः तक इसमें शुभ कार्य करना निषेध है.
आज का राशिफल जानने के लिए क्लिक करें
कैसा रहेगा आपका पूरा दिन ? पढ़ाई, प्रेम, विवाह, व्यापार जैसे मोर्चों पर कैसी रहेगी ग्रहदशा ? क्या वैवाहिक जीवन में क्लेश से मिलेगी निजात? पढ़ाई में बच्चों का मन नहीं लग रहा, क्या करें उपाय ? जानिए आज का राशिफल.
देश विदेश की बड़ी खबरें
PM नरेंद्र मोदी लाल किले से Live
लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी राष्ट्र को करेंगे संबोधित
आजादी के 75 साल पूरे होने पर पूरे देश में जश्न का माहौल है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नौवीं बार लाल किले पर राष्ट्रीय ध्वज फहराकर देश को संबोधित करेंगे. इस दौरान 21 तोपों की सलामी भी दी जाएगी.
आजादी के 75 साल, Har Ghar Tiranga उत्सव में डूबा पूरा देश
देश के 75वें स्वतंत्रता दिवस समारोहों से पहले पूरा देश हर घर तिरंगा उत्सव से सराबोर हो चुका है. राजधानी से लेकर देश के कोने-कोने से आ रहीं तस्वीरें इसे बयां कर रहीं हैं. लोगों ने अपने-अपने घरों के ऊपर तिरंगा झंडा लगा रखा है.
पुलवामा में शहीद नायक देवेंद्र प्रताप सिंह को कीर्ति चक्र, 8 जवानों को शौर्य चक्र मिला
सरकार ने स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर वीरता पुरस्कारों की घोषणा की. नायक देवेंद्र प्रताप सिंह को देश के दूसरे सर्वोच्च शांतिकालीन वीरता पुरस्कार कीर्ति चक्र से सम्मानित किया गया. 8 जवानों को शौर्य चक्र प्रदान किए गए.
भारत की आजादी के 75 साल पूरे होने के मौके पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने राष्ट्र को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि हमारे पास जो कुछ भी है वह हमारी मातृभूमि का दिया हुआ है. इसलिए हमें अपने देश की सुरक्षा, प्रगति और समृद्धि के लिए अपना सब कुछ अर्पण कर देने का संकल्प लेना चाहिए.
काहिरा में चर्च में आग लगने से 41 लोगों की मौत, 14 झुलसे
मिस्र की राजधानी काहिरा के एक चर्च में रविवार को आग लगने से कम से कम 41 लोगों की मौत हो गई. वहीं कम से कम 14 अन्य झुलस गए हैं.
मध्य प्रदेश की बड़ी खबरें
देश में राष्ट्रपति का चुनाव के लिए 18 जुलाई को मतदान होना है, इससे पहले विपक्ष के राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी यशवंत सिन्हा भोपाल पहुंचे. उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर आरोप लगाया कि बीजेपी राष्ट्रपति चुनाव के लिए भी 'ऑपरेशन लोटस' चला रही है.
Dhar Dam Leakage कारम डैम से तबाही का खतरा बरकरार, CM शिवराज की चेतावनी, अभी गांव न लौटें लोग
कारम बांध का जल स्तर लगातार बढ़ रहा है, इसको लेकर सीएम शिवराज ने ट्वीट करते हुए लोगों से खरगोन, धार के प्रभावित गांवों में प्रवेश न करने की अपील की है. वहीं दूसरी तरफ उद्योग मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव ने अपने फेसबुक अकाउंट पर एक पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने डैम के फूटने वाली अफवाह पर पूर्ण विराम लगाया है.
देश की आजादी के आंदोलन में बालाघाट जिले के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का भी महत्वपूर्ण योगदान था, 365 सेनानियों ने इस लड़ाई में हिस्सा लिया था. और पूरे मध्यप्रदेश में सबसे अधिक सेनानियों की संख्या बालाघाट से ही थी.
Bhopal News : भोपाल में 'युवा महापंचायत' का आयोजन 23, 24 जुलाई को
मध्य प्रदेश सरकार स्वतंत्रता संग्राम सेनानी चंद्रशेखर आजाद की 116वीं जयंती पर 23-24 जुलाई को राजधानी भोपाल में 'युवा महापंचायत' का आयोजन करेगी. इस आयोजन का मकसद उत्साही युवाओं को मंच प्रदान करना है.
पुलिस कमिश्नर प्रणाली लागू हो जाने के बाद क्राइम ब्रांच और पुलिस की टीम सतर्क हैं. इसी के चलते बुधवार रात को क्राइम ब्रांच और पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई को अंजाम देते हुए डकैती डालने जा रहे 6 आदतन अपराधियों को धारदार हथियारों सहित गिरफ्तार कर लिया है.