भोपाल। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने राजगढ़ की जीरापुर जेल में मुस्लिम युवकों की दाढ़ी काटे जाने के मामले में दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है. आरिफ मसूद ने जेल मत्री को इस मामले में आवेदन दिया है और कहा है खिलाफ धारा 151 की कार्यवाई कर न्यायालय तहसीलदार जीरापुर के समक्ष प्रस्तुत किया गया था, जहां से युवकों को न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल राजगढ़ में भेज दिया गया था. MP News
मामले को लेकर मुस्लिम समाज में रोष: मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले की जीरापुर जेल में एक मुस्लिम युवक की दाढ़ी काटने का एक मामला सामने आया है. मुस्लिम समाज के लोगों ने भी इस मामले में नाराजगी जताते हुए जेलर के खिलाफ कलेक्ट्रेट में नायाब तहसीलदार को ज्ञापन सौंपा है और जेलर पर मामला दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की है. मुस्लम समाज के लोगों का आरोप है कि जेल की व्यवस्था धर्म विरोधी है. rajgarh muslim prisoner beard cut
जेल में काट दी मुस्लिम कैदी की दाढ़ी, छूटने पर कलेक्टर से की जेलर को बर्खास्त करने की मांग
क्या है मामला: मामला 13 सित्बर का है. जीरापुर के वार्ड 14 में रहने वाले कलीम खान को धारा 151 के तहत राजगढ जेल में बंद किया गया था. कलीम का आरोप है कि अगले दिन सुबह जेलर निरीक्षण करने आए तो दाढ़ी देखकर भड़क गए और जबरदस्ती दाढ़ी कटवा दी. कलीम ने दावा किया है कि जेलर ने उसे पाकिस्तानी कहा और बदसलूकी भी की.